टी20 वर्ल्ड कप: आख़िरी पांच ओवरों में रोहित की टीम ने कैसे पलटा मैच का रुख़

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए 177 रन चाहिए थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी.
इस मैच में आख़िरी के पांच ओवर काफ़ी महत्वपूर्ण थे.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए आख़िरी के 30 गेंदों में 30 रनों की ज़रूरत थी.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पास 6 बल्लेबाज़ मौजूद थे. 16वें ओवर में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
क्लासेन 22 गेंदों में 49 रन और मिलर 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे.
15 ओवर तक दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन आख़िरी के पांच ओवर में भारतीय गेंदबाज़ों और फिल्डरों ने जो किया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा.
आइये देखते हैं कि आख़िरी के पांच ओवरों में भारतीय टीम ने हारे हुए मैच को जीत में कैसा बदला?
16वां ओवर (बुमराह ने सिर्फ़ चार रन दिए )

इमेज स्रोत, ANI
15 ओवर के बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम का स्कोर चार विकेट के नुक़सान पर 147 रन था. क्लासेन 49 और मिलर 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों का बांधे रखा. इस ओवर में बुमराह ने सिर्फ चार रन दिए.
बुमराह ने ओवर में तीन डॉट बॉल किए. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ने लगा.
इसके पिछले ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 24 रन बनाए थे.
16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बाद से टीम इंडिया की उम्मीदें एक बार फिर जगी.
17वां ओवर (हार्दिक पांड्या ने सेट बल्लेबाज क्लासेन को पवेलियन भेजा)

इमेज स्रोत, Getty Images
रोहित शर्मा ने 17वां ओवर हार्दिक पांड्या से डलवाया. हार्दिक ने अपनी पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन को आउट कर पवेलियन भेज दिया. हार्दिक ने गेंद को ऑफ़ साइड में बल्लेबाज़ से काफ़ी दूर डाला था.
गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए जैसे ही उछली, ऋषभ पंत ने उसे लपक लिया. ये विकेट भारत के लिए बड़ी सफलता थी.
इसके बाद नए बल्लेबाज़ मार्को यानसेन मैदान पर आए. हार्दिक की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना.
अब उनके पास ओवर की चार गेंदें बची थीं. इन पर उन्होंने सिर्फ चार सिंगल दिए.
इस ओवर में हार्दिक ने 4 रन देकर क्लासेन का विकेट लिया और पूरे मैच का रुख़ ही मोड़ दिया.
दक्षिण अफ़्रीका की टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रनों की ज़रूरत थी.
18वां ओवर (बुमराह ने मैच पलट दिया)

इमेज स्रोत, Getty Images
18वां ओवर में बुमराह ने मैच पलट दिया. मिलर स्ट्राइक पर थे. बुमराह की पहली दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बने.
तीसरी गेंद पर मिलर ने सिंगल लेकर यानसन को स्ट्राइक दिया.
अगली गेंद पर बुमराह ने यानसन को बोल्ड आउट कर दिया. बुमराह ने इस ओवर में मात्र दो रन दिए.
18 ओवर के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम का स्कोर 6 विकेट के नुक़सान पर 157 रन था.
अब साउथ अफ़्रीका को दो ओवरों में जीत के लिए 20 रनों की ज़रूरत थी.
मैदान पर डेविड मिलर और केशव महाराज़ खेल रहे थे.
19वां ओवर (अर्शदीप ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया)

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 19वें ओवर के लिए तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को चुना.
अर्शदीप ने इस ओवर में तीन डॉट बॉल किए और विरोधी टीम सिर्फ चार रन ही बना पाई.
दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीतने के लिए आख़िरी ओवर में 16 रन चाहिए थे.
दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से मिलर 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे. मिलर आख़िरी ओवर में भी भारत के लिए ख़तरा बने हुए थे. उनके पास इतनी क्षमता है कि वो 6 गेंदों में 16 रन बना सकते हैं.
आख़िरी ओवर (सूर्यकुमार यादव के कैच ने भारत को जिताया)

इमेज स्रोत, Getty Images
आखिरी ओवर में रोहित ने हार्दिक को गेंद थमाई. हार्दिक की पहली ही गेंद पर मिलर ने छक्का मारने की कोशिश की. गेंद सीमा रेखा के पास गई लेकिन सूर्यकुमार को पार नहीं कर पाई. बाउंड्री पर उनके इस शानदार कैच ने पूरे मैच का पलट कर रख दिया.
सूर्यकुमार ने दौड़ते हुए सीमा रेखा पर गेंद को पकड़ा और गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंक कर वो बाउंड्री के बाहर चले गए. फिर वो जल्दी से बाउंड्री के अंदर आए और गेंद को थाम लिया.
इस कैच ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की दहलीज़ पर लाकर खड़ा कर दिया.
इसके बाद नए बल्लेबाज़ कसिगो रबाडा मैदान पर आए. आते ही उन्होंने चौका लगाया.
अब चार गेंदों में अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए 12 रनों की ज़रूरत थी. पांचवें गेंद पर हार्दिक ने रबाडा को आउट किया और सूर्यकुमार यादव ने एक और आसान कैच लिया.
आख़िरी गेंद पर एक रन बना और भारतीय टीम टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच जीत गई.
हार्दिक पांड्या ने आख़िरी के चार ओवरों में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया.
भारतीय टीम ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने 5 रनों से पाकिस्तान को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था.
















