यूरोप में रूसी गुप्तचरों का मकड़जाल, दो महिला जासूसों की बीबीसी ने की पहचान

स्वेतेलिना जे चेवा और स्वेतांका डोनचेवा

इमेज स्रोत, Facebook

इमेज कैप्शन, क्वेटेलिना जेनचेवा और स्वेतांका डोनचेवा
    • Author, डेनिएल डी सिमोन, क्रिस बेल और टॉम बील
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ इन्वेस्टिगेशंस
    • Author, Nikolai Atefie

ब्रिटेन से संचालित किए जा रहे एक रूसी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा रहीं दो महिलाओं के नाम पहली बार बीबीसी की जांच में सामने आए हैं.

बुल्गेरियाई नागरिक क्वेटेलिना जेनचेवा और स्वेतांका डोनचेवा ने इस जासूसी नेटवर्क के लोगों के ख़िलाफ़ किए गए व्यापक निगरानी अभियान में हिस्सा लिया था.

बीबीसी ने इन दोनों महिलाओं से संपर्क कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला.

जेनचेवा एक एयरलाइन में काम करती हैं. जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फ़ोन काट दिया. बाद में लिखे गए पत्र के जवाब में उन्होंने कहा कि वो इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं.

लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइन

डोनचेवा से ऑस्ट्रिया में उनके घर के बाहर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो 'स्वेतांका डोनचेवा' नहीं हैं.

इन दो के अलावा छह अन्य बुल्गारियाई लोग जासूसी नेटवर्क का हिस्सा होने पर दोषी पाए गए हैं और लंदन में उनके ख़िलाफ़ सज़ा सुनाई जानी है.

पुलिस ने जासूसी नेटवर्क को बहुत ही 'परिष्कृत' बताया है जिससे लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में थी. गिरफ़्तार किए गए लोगों में से तीन ने स्वीकार किया है कि वे रूस के लिए काम कर रहे थे.

इसके अलावा तीन अन्य लोगों को इस महीने इंग्लैंड के सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट (ओल्ड बेली) ने एक मुकदमें के बाद दोषी पाया है.

इस सारे जासूसी नेटवर्क को ऑस्ट्रियाई नागरिक जान मारसलेक चला रहे थे. मारसलेक जर्मनी में नौकरी करते थे. उस दौरान रूस ने उन्हें जासूसी के लिए तैयार कर लिया था.

नेटवर्क के निशाने पर वो पत्रकार भी होते थे जो रूसी जासूसों को ख़िलाफ़ जांच करते थे.

रोमान डोबरोखोतोव नाम के पत्रकार ने बीबीसी को बताया था कि उनके अनुसार, इस सारे नेटवर्क के पीछे पुतिन ही हैं.

अदालत में दो रहस्यमयी महिलाओं का भी ज़िक्र आया था जिन्होंने यूरोप में जासूसों की ओर से निगरानी का काम किया था.

बीबीसी ने इन्हीं दो महिलाओं को ट्रैक किया और ओपन सोर्स डिजिटल रिसर्च के ज़रिए उनकी शिनाख़्त की.

रहस्यमयी एयरलाइन कर्मचारी

क्वेटेलिना जेनचेवा

इमेज स्रोत, Cvetelina Gencheva/Facebook

इमेज कैप्शन, क्वेटेलिना जेनचेवा
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

क्वेटेलिना जेनचेवा बुल्गारिया की राजधानी सोफ़िया में रहती हैं. उन्होंने एयरलाइन की अपनी नौकरी का इस्तेमाल फ़्लाइट में सवार लोगों के विवरण को हासिल करने के लिए किया. ये वो लोग थे जिनपर जासूसी नेटवर्क नज़र रख रहा था.

ये जासूस लोगों का पीछा करते हुए हवाई जहाज़ों में पहुँच जाते थे और उनकी सीट उनके टार्गेट के बगल में बुक की जाती थी. बगल की सीट में बैठकर जासूस लोगों के मोबाइल पर टाइप किए जाने वाले संदेश तक पढ़ लेते थे.

एक बार तो रोमान डोबरोखोतोव के फ़ोन का पिन नंबर भी उन्हें पता चल गया था.

जेनचेवा उस टीम का हिस्सा थीं जिसे बर्लिन में डोबरोखोतोव की जासूसी के लिए भेजा गया था. वो चैट ग्रुप का हिस्सा थीं जिसमें लंदन में दोषी पाए गए तीन जासूस भी शामिल थे.

दोषी पाए गए लोग हैं - ऑर्लिन रुसेव, बिसेर ज़म्बाज़ोव और केटरिन इवानोवा.

जेनचेवा ने पत्रकार क्रिस्टो ग्रोज़ेव की फ़्लाइट डिटेल साझा किया और उनके जिम्मे रूसी नागरिक किरिल काचूर की यात्राओं से जुड़ी अधिक से अधिक जानकारी जुटाना भी था.

क्रिमिनल कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस रहस्यमयी एयरलाइन कर्मचारी को स्वेती कहा जा रहा था.

बीबीसी ने गेनचेवा की पहचान उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल से की. फ़ेसबुक पर, उन्होंने कैटरिन इवानोवा और बिसेर दाम्बाज़ोव से बातचीत की थी.

इसके बात हमें पता चला कि वह एक एयरलाइन में काम करती थीं.

उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, ट्रैवल कंपनियों में वह टिकट सेल्स में पदाधिकारी थीं. बुल्गारियाई कंपनी ने अपनी फ़ाइलिंग में बताया है कि वह इंटरनेशनल एविएशन कंसल्ट की एकमात्र मालिकिन हैं.

सेल लीडर रूसेव की हार्ड ड्राइव में मिला ट्रैवल डेटा का स्क्रीन शॉट, 'अमाडियस' नाम के एयरलाइन इंडस्ट्री सॉफ्टवेयर से लिया गया था.

उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल पर हमने पाया कि गोनचेवा ने साफ़्टवेयर में अपनी दक्षता के बारे में बातें लिखी हैं.

गोनचेवा की पहचान को लेकर बीबीसी की रिसर्च के बाद, एक स्रोत ने बीबीसी से पुष्टि की कि जासूसी नेटवर्क से उनके जुड़े होने की बात बुल्गारियाई सिक्युरिटी सर्विस को पता थी. हालांकि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.

हमने गोनचेवा से उस बुल्गारिया के फ़ोन नंबर पर संपर्क किया, जिसका इस्तेमाल वह रियल इस्टेट के काम के लिए करती हैं.

जब उन्हें बताया गया कि यह कॉल बीबीसी न्यूज़ की ओर से किया गया है, उन्होंने फ़ोन काट दिया, उन्होंने यह सुनने का इंतज़ार भी नहीं किया कि उनसे किस बारे में बात की जा रही है.

उनसे जुड़े साक्ष्यों को स्थापित करने वाली चिट्ठी के जवाब में उन्होंने कहा कि "वह इस मामले में टिप्पणी नहीं करना चाहतीं" और अपना नाम इस्तेमाल किए जाने पर सहमति भी नहीं दी.

बुल्गारियाई भाषा में लिखते हुए उन्होंने दावा किया कि उन्हें ठीक से अंग्रेज़ी बोलनी नहीं आती. हालांकि अपने सार्वजनिक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में उन्होंने अंग्रेज़ी को पूर्ण पेशेवर दक्षता के रूप में दर्ज किया है और लिखा है कि उन्होंने अंग्रेज़ी माध्यम से डिग्री स्तर तक की पढ़ाई की है.

वियना में महिला

स्वेतांका डोनचेवा

इमेज स्रोत, Tsveti Doncheva/Facebook

इमेज कैप्शन, स्वेतांका डोनचेवा

डोनचेवा ने वियना में खोजी पत्रकार क्रिस्टो ग्रोज़ेव की जासूसी में मदद की थी और जहां वो रहते थे उस फ़्लैट के सामने किराये पर कमरा लिया और कैमरे से उनके घर की तस्वीरें लीं.

डोनचेवा को यूक्रेन विरोधी प्रोपेगैंडा अभियान चलाने के लिए पैसे दिए गए थे, जिसमें वियना के सोवियत वॉर मेमोरियल समेत कई जगहों पर स्टिकर लगाना भी शामिल था और इसका मक़सद था कि यूक्रेन के समर्थकों को नव-नाज़ियों की तरह दिखाया जाए.

बीबीसी ने डोनचेवा की पहचान उनके सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के ज़रिए की, जब ओल्ड बेली ट्रायल में एक "स्वेती" के बारे में पता चला, जिसने सेल के साथ काम किया था. ऑस्ट्रिया के सूत्रों ने तब उनकी पहचान की पुष्टि की थी.

वियना में उन्होंने यूके जासूसी मामले में सज़ा पाए कम से कम तीन दोषियों से मुलाक़ात की थी- वान्या गाबेरोवा, बिसेर ज़ाम्बाज़ोव और कैटरिन इवानोवा.

डोनचेवा के पास जिन लोगों की निगरानी करने की सूची थी उनमें सीक्रेट सर्विस ओमर हैजावी-पिर्शनर के प्रमुख समेत वरिष्ठ ऑस्ट्रियाई अधिकारियों के नाम थे, इसके अलावा ऑस्ट्रिआई खोजी पत्रकार अन्ना ताल्हमर का भी नाम था, जिन्होंने रूसी जासूसी के बारे में लिखा है.

डोनचेवा, बेरोज़गार हैं और उन्हें ऑस्ट्रियाई पुलिस ने दिसंबर में गिरफ़्तार किया था.

ऑस्ट्रियाई मैग्ज़ीन 'प्रोफ़िल' और 'फॉल्टर' ने कोर्ट के दस्तावेजों के बारे में पहली बार रिपोर्ट प्रकाशित की थी, बाद में बीबीसी ने भी इन्हें देखा.

इसमें जानकारी सामने आई है कि 'उन पर ऑस्ट्रिया को नुकसान पहुंचने वाले सीक्रेट इंटेलिजेंस के अपराध का मजबूत संदेह है.'

डोनचेवा ने जांचकर्ताओं को बताया कि पुरानी दोस्त वान्या गोबेरोवा के कहने पर उन्होंने जासूसी की थी, गोबेरोवा उन छह बुल्गारियाई लोगों में शामिल हैं जिन्हें सज़ा दी जानी है.

उन्होंने बताया कि गोबेरोवा ने उन्हें नाम, पते और तस्वीरों की एक सूची मुहैया कराई थी.

शुरू में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें बाकी लोगों ने गुमराह किया था, जिन्होंने उन्हें पहले बताया था कि वह एक स्टूडेंट प्रोजेक्ट पर हैं और बाद में बताया कि वे इंटरपोल के लिए काम करते हैं.

लेकिन ऑस्ट्रियाई जांचकर्ताओं ने कहा है कि यह "समझ से परे" है कि डोनचेवा ने ऐसी "संदिग्ध कहानियों" पर कैसे विश्वास कर लिया.

दस्तावेजों में कहा गया है कि जिस ख़ुफ़िया सेल में डोनचेवा काम करती थीं, उसे अंततः रूसी ख़ुफ़िया सेवाओं की ओर से मॉस्को से जान मारसलेक द्वारा नियंत्रित किया जाता था और जांचकर्ताओं द्वारा ज़ब्त किए गए साक्ष्यों से पता चलता है कि उन्हें मारसलेक और यूके सेल के नेता ओरलिन रूसेव द्वारा काम सौंपा गया था.

अन्ना ताल्हमेर

इमेज स्रोत, Adam Walker/BBC

इमेज कैप्शन, 'प्रोफ़िल' एडिटर अन्ना ताल्हमेर को पर भी निगरानी की गई थी.

दस्तावेजों में कहा गया है कि मारसलेक ने अन्ना ताल्हमेर को निशाना बनाने का निर्देश दिया था. डोनचेका ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने पत्रकार की तस्वीरें लीं और फिर उनके कार्यालय की तस्वीरें लीं और फिर नजदीक के रेस्तरां से उन पर नज़र रखी.

ऑस्ट्रियन न्यूज़ मैग्ज़ीन 'प्रोफ़िल' की अब एडिर अन्ना ताल्हमेर ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने पहली बार पिछले साल बताया था कि उन पर जासूसी हो रही है और अब उन्हें पता चला है कि उन पर कुछ समय से नज़र रखी जा रही थी.

उन्होंने कहा, "वह ऑफ़िस के सामने एक बढ़िया फ़िश रेस्तरां में बैठती थीं. मैं इसकी सिफ़ारिश कर सकती हूं. उन्होंने इसके बहुत महंगे होने की शिकायत की थी और कहा था कि उन्हें और पैसों की ज़रूरत है. उन्हें वह पैसा मिल गया."

उन्होंने कहा कि 'उस महिला' ने 'उच्च पद पर रहने वाले' कई लोगों की जासूसी की.

अन्ना ताल्हमेर नहीं जानतीं कि और कहां कहां उनपर नज़र रखी गई, लेकिन उनके कुछ सूत्रों को चिह्नित किया गया और उनके घर में घुसने की कोशिशें भी हुई थीं.

वो कहती हैं, "वियना जासूसों की राजधानी है", लेकिन जासूसी के लिए किसी को भी इस शहर में सज़ा नहीं मिली और यहां का 'क़ानून भी जासूसों के लिए बहुत मुफीद' है.

उन्होंने जोड़ा, "मैं हताश हूं और ईमानदारी से कहूं तो मैं थोड़ा डरी हुई हूं. मैं अपनी बेटी के साथ अकेले रहती हूं. यह जानकर बहुत अच्छा नहीं लगता कि सरकार को फ़र्क नहीं पड़ता कि कोई पत्रकारों, नेताओं या अन्य किसी को धमका रहा है."

डोंचेका

इमेज स्रोत, Tsveti Doncheva/Facebook

इमेज कैप्शन, स्वेतांका डोनचेवा ने व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर वाली टी शर्ट पहन रखी है जिस पर लिखा हैः "मैं जानता हूं आपके दिमाग में क्या चल रहा है."

डोनचेवा सोशल मीडिया का काफ़ी इस्तेमाल करती हैं. यहां तक कि उनकी बिल्ली का भी एक टिकटॉक अकाउंट है.

उन्होंने 2022 और 2023 में फ़ेसबुक पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिनमें वो व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने दिख रही हैं.

जब किसी ने इस पर कमेंट किया कि रूस में बड़ी तादाद में ऐसी महिलाएं हैं, जो पुतिन के बच्चे की मां बनना चाहती हैं. इस पर डोनचेवा में 'लिप-लिकिंग' इमोजी भी पोस्ट किया था.

बीबीसी ने डोनचेवा से जब वियना में बात करनी चाही तो उन्होंने ये बताने से इनकार किया कि वो डोनचेवा हैं. उन्होंने किसी सवाल का ज़वाब देने से इनकार कर दिया. लेकिन हमने पता किया है वो डोनचेवा ही थीं.

सेवेतांका डोनचेवा
इमेज कैप्शन, सेवेतांका डोनचेवा

जब हमने वहां उनसे संपर्क किया तो वो ऐसे कपड़े पहने थीं और वही सामान लिए हुए थीं जो उनके सोशल मीडिया की तस्वीरों में दिखते हैं.

वह ख़ास तरह की ब्लू ट्रैक-शूट पहन और चश्मा पहने हुई थीं. उनके पास एक पैटर्न्ड मोबाइल फोन केस भी था.

डोनचेवा ने खुद की पहचान से इनकार किया उसके ठीक 20 मिनट बाद ही वो अपने उस घर में जाती दिखीं जो उनके नाम रजिस्टर्ड था.

उनसे जब इस बारे में हमने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कोई ज़वाब नहीं दिया.

दोनों महिलाओं ने उन छह बुल्गारियाई लोगों के साथ काम किया है, जिन्हें रूस के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया गया है.

ये बुल्गारियाई लोग रूस के लिए जासूसी करने के दोषी ठहराए गए थे.

इमेज स्रोत, Metropolitan Police handout and social media

इमेज कैप्शन, बाएं से क्लॉकवाइज़: ऑरलिन राउजे़व, कैटरिन इवानोवा, इवा स्तायोनोव, तिहोमीर इवानचेव, वान्या गाबेरोवा और बिसेर ज़ांबाज़ोओव. ये बुल्गारियाई लोग रूस के लिए जासूसी करने के दोषी ठहराए गए थे.

ब्रिटेन में पुलिस ने रूसेव और मार्सलेक के बीच लगभग 80,000 टेलीग्राम संदेशों की जांच की है. इन संदेशों से पता चला कि जासूसी नेटवर्क ने फ़रवरी 2023 से पहले कई ऑपरेशन किए थे. इसके बाद ही उनकी गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ था.

ब्रिटेन में मौजूद इन जासूसों ने उन यूक्रेनी सैनिकों को भी को भी टार्गेट किया जिन्हें जर्मनी में अमेरिका ट्रेनिंग दे रहा था.

रूसेव और मारसलेक ने पत्रकार क्रिस्टो ग्रोज़ेव और रोमन डोबरोखोतोव के अपहरण और हत्या पर भी चर्चा की.

ब्रिटेन में दोषी ठहराए गए छह जासूसों से उलट डोनचेवा और जेनचेवा हिरासत में नहीं हैं और उन्हें किसी भी अपराध का दोषी नहीं ठहराया गया है.

डोनचेवा की प्री-ट्रायल हिरासत के लिए ऑस्ट्रियाई सरकारी अभियोजक के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया और उन्हें रिहा कर दिया गया.

ऑस्ट्रियाई अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है कि डोनचेवा के फ़रार होने का 'कोई रिस्क' नहीं है क्योंकि वह देश में 'सामाजिक रूप से जुड़ी हुई' हैं और अपनी मां की देखभाल करती हैं.

अदालत ने कहा कि भविष्य में अपराध का जोख़िम विशेष रूप से अधिक नहीं है क्योंकि इसमें शामिल अन्य लोगों को ब्रिटेन में दोषी पाया जा चुका है.

ताल्हमेर ने बीबीसी को बताया कि उन्हें ये बात समझ नहीं आ रही है उनके ऊपर जासूसी करने वाले व्यक्ति को क्यों रिहा कर दिया गया.

उन्हें लगता है कि अदालत को जासूस की कही गई हर बात पर यक़ीन नहीं करना चाहिए था.

उनके अनुसार ऑस्ट्रियाई सीक्रेट सर्विस को लगता है कि अन्य जासूसी नेटवर्क भी हैं और उनकी कारगुजारियां ब्रिटेन में गिरफ़्तारियों के बाद भी जारी हैं.

जेनचेवा बुल्गारिया में आज़ाद घूम रही हैं. वे ख़ुद को एक अनुभवी एयरलाइन और ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़ी पेशेवर के रूप में पेश करती हैं.

बीबीसी के संपर्क किए जाने के बाद, जेनचेवा ने फ़ेसबुक और लिंक्डइन पर अपना प्रोफ़ाइल का नाम बदल दिया.

एमेडियस एयरलाइन के सॉफ़्टवेयर में जेनचेवा के बारे में जानकारी अब भी उपलब्ध है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)