तमिलनाडु में एआईएडीएमके से गठबंधन टूटना बीजेपी के लिए कितना मायने रखता है

तमिलनाडु

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

दो दिनों के अंदर बीजेपी का कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) से गठबंधन हुआ और तमिलनाडु में एआईएडीएमके से नाता टूट गया.

लेकिन इन सबके बीच एक सवाल सत्ता के गलियारे में तैर रहा है कि क्या तमिलनाडु में एआईएडीएमके से संबंध टूटने से केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी को कोई ख़ास फ़र्क पड़ेगा.

इस सवाल की वजह ये है कि 2019 में जब औपचारिक गठबंधन हुआ उससे पहले से एआईएडीएमके का बीजेपी के प्रति सहयोगात्मक रवैया जगजाहिर रहा है.

ख़ासकर राज्यसभा में, जहां कुछ दिन पहले तक बीजेपी का बहुमत नहीं था और बहुत ज़रूरी विधेयकों को पास करने में उसे सहयोग की ज़रूरत थी.

लेकिन तमिलनाडु में गठबंधन को खटाई में डालने का काम किसी और ने नहीं बल्कि खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने किया. वो न केवल एआईएडीएमके के नेतृत्व के आलोचक थे बल्कि उन्होंने सीएन अन्नादुरै के आइकन को निशाना बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा.

एनडीए गठबंधन से अलग होने की घोषणा

वीडियो कैप्शन, कांग्रेस बंगाल से साफ़, केरल में नाकाम और असम में बेअसर कैसे हुई?

अन्नादुरै को द्रविड़ पार्टियों का जनक माना जाता है. एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं के मन में दोनों के प्रति सम्मान है और व्यावहारिक रूप से वे दोनों को पूजते हैं.

राजनीतिक गलियारे में इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि बिना ताक़तवर केंद्रीय नेतृत्व के इशारे के, क्या गठबंधन में जूनियर पार्टनर का नेता, तमिलनाडु जैसे राज्य में ऐसे आइकन का मजाक उड़ाने की हिम्मत जुटा सकता है.

दिलचस्प बात ये है कि एनडीए गठबंधन से अलग होने की घोषणा, बेजीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एआईएडीएमके नेताओं की मीटिंग के बाद की गई.

रोजा मुथिया रिसर्च लाइब्रेरी के फ़ेलो और राजनीतिक विश्लेषक एएस परीनरसेल्वन ने बीबीसी हिंदी से कहा, "ये गठबंधन टूटा नहीं है. ये एक रणनीतिक चाल है. ये उसी तरह है जैसे असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में जाते हैं और मुस्लिम वोट विभाजित होता है. ये ऐसा नहीं है जैसे उद्धव ठाकरे अलग हुए हों. वे नड्डा से मिलने दिल्ली गए थे. पृष्ठभूमि बिल्कुल स्पष्ट है. अन्नामलाई तो सिर्फ बहाना हैं."

रणनीतिक चाल?

एआईडीएमके ने हाल ही बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, FB/EPSTAMILNADU

लेकिन कर्नाटक में बीजेपी जेडीएस के साथ गठबंधन करके अपनी 1998 और 1999 की रणनीति को ही दुहरा रही है.

जेडीएस के मुखिया पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हैं और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

25 साल पहले बीजेपी ने रामकृष्ण हेगड़े की लोक शक्ति पार्टी के साथ गठबंधन किया था और कर्नाटक से लोकसभा में असरदार एंट्री की.

सबसे अहम बात है कि कर्नाटक के चुनावी इतिहास में इन दो चुनावों को, एक जन नेता वाली स्थानीय पार्टी के वोटों का एक राष्ट्रीय पार्टी को चले जाने का एक बेहतरीन उदाहरण माना जाता है.

वीडियो कैप्शन, तमिलनाडु: खनन उद्योग से उभरी परेशानियां

इन दो चुनावों में हेगड़े ने अपने लिंगायत वोट आधार को बीजेपी के हवाले कर दिया. ये दोनों दफ़े हुआ, जब वो लोक शक्ति पार्टी के नेता रहे और फिर जनता दल (यू) के नेता बने.

कर्नाटक के दक्षिणी ज़िलों, जैसे कोलार, टुमाकुरु, चिक्काबालापुर, मांड्या, बेंगलुरु रूरल, चामराजनगर और हासन में बीजेपी अपने पुराने प्रदर्शन को दुहराना चाहती है.

इन इलाक़ों में वोक्कालिगा बहुसंख्यक हैं और ये जेडीएस का आधार क्षेत्र है.

एनआईटीटीई एजुकेशन ट्रस्ट में डायरेक्टर एकेडेमिक्स और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफ़ेसर संदीप शास्त्री कहते हैं, "उस गठबंधन का असर 2004 के विधानसभा चुनावों के परिणाम में दिखा. इस बार बीजेपी ने तय किया है कि वो 24 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी, यानी 2019 में जितनी सीटें जीती थीं उससे एक कम. ये बताता है कि 2023 के हालात 2019 से अलग हैं."

तमिलनाडु के समीकरण

अन्नामलाई

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अन्नामलाई

तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई और एआईएडीएमके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के बीच खींचतान की बड़ी वजह उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता बताई जाती है क्योंकि दोनों ही पश्चिमी तमिलनाडु में दबदबा रखने वाले गौंडर समुदाय से आते हैं.

राजनीतिक विश्लेषक सुरेश कुमार ने बीबीसी हिंदी से कहते हैं, "लेकिन अन्नामलाई केंद्रीय नेतृत्व के चहेते इसलिए बने हुए हैं क्योंकि राज्य में उन्होंने बीजेपी को चर्चा में ला दिया है."

सुरेश कुमार ने कहा, "अगर दो पार्टियां आपस में वोट बांटती हैं तो डीएमके को फ़ायदा होगा. फिलहाल ये होता नहीं दिख रहा है. बीजेपी के लिए तो यही बहुत है कि उसका वोटिंग प्रतिशत थोड़ा बढ़ जाए. लेकिन एआईएडीएमके और पलानीस्वामी के लिए तो सीटें जीतना ज़रूरी हैं, वरना उनके नेतृत्व को ख़तरा पैदा हो जाएगा."

सुरेश कुमार पनीरसेल्वन के इस नज़रिए से सहमत हैं कि चुनाव के बाद, केंद्र में बीजेपी को एआईएडीएमके की ओर से हमेशा की तरह समर्थन मिल सकता है.

वीडियो कैप्शन, मारीचामी: ‘अपने हिस्से के भगवान’ के लिए संघर्ष, पिछड़ी जाति का पुजारी

लेकिन आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी से उलट, पलानीस्वामी बिल्कुल अलग हैं.

रेड्डी आंध्र प्रदेश में मुख्य खिलाड़ी हैं. लेकिन पलानीस्वामी के साथ तमिलनाडु में ऐसा नहीं है. एआईएडीएमके को अपनी वोट हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए गठबंधन की ज़रूरत है.

साल 2021 के विधानसभा चुनाव में पलानीस्वामी ने एआईएडीएमके नीत गठबंधन की अच्छी तरह से अगुवाई की थी. गठबंधन ने जो 75 सीटें हासिल की थीं उनमें एआईएडीएमके के हिस्से 66 सीटें आई थीं.

सुरेश कुमार कहते हैं, "उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार की भरपाई की, जब डीएमके ने राज्य की 39 लोकसभा सीटों में 38 सीटें हासिल की थीं. तबसे न तो कोई नेता और ना ही कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कर गया."

"असल में, जब गठबंधन टूटने की घोषणा हुई तो एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं का मानना है कि अन्नामलाई एआईएडीएमके की क़ीमत पर आगे बढ़ रहे हैं."

कर्नाटक के सियासी हालात

22 सितम्बर को नई दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ जेडीएस एचडी कुमारस्वामी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, 22 सितम्बर को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी.

हालांकि कर्नाटक में जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी प्रदेश यूनिट का रवैया अलग रहा है.

प्रोफ़ेसर शास्त्री कहते हैं, "साफ़ तौर पर विश्वास की कमी दिखती है क्योंकि गठबंधन का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिसमें राज्य के नेतृत्व की कोई भागीदारी नहीं थी. इसे यूं कहा जा सकता है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने राज्य में आगे का रास्ता तय करने का अख़्तियार अपने हाथ में ले लिया."

लेकिन क्या इस बार 1998 और 1999 की तरह वोटों का ट्रांसफ़र हो पाएगा?

प्रोफ़ेसर शास्त्री कहते हैं, "1999 में जेडीयू के 50 प्रतिशत वोट बीजेपी को चले गए और कुछ वोट कांग्रेस को गए. मैं देखना चाहूंगा कि इस बार कितने प्रतिशत वोट बेजीपी को जाता है. दूसरा मुद्दा ये है कि हमारा अनुभव बताता है कि बीजेपी के वोट उसके सहयोगियों को ट्रांसफ़र नहीं होते हैं. ये उल्टा होता है."

वीडियो कैप्शन, रजनीकांत: राजनीति में आने में जिन्हें 25 साल लग गए...
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैसूर यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के शिक्षक रहे प्रोफ़ेसर मुजफ़्फ़र असदी ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इंडिया गठबंधन की ओर से नज़रअंदाज़ किए जाने के कारण ही जेडीएस ने बीजेपी से हाथ मिलाया. उससे पहले एनडीए की ओर से उन्हें नज़रअंदाज़ किया गया था."

"उन्होंने खुद को हाशिये पर धकेले जाने का एहसास किया. उनका आधार वोट भी तेजी से घट रहा है. जेडीएस ने आरोप लगाया कि मुस्लिमों ने उसे निराश किया, इसलिए उसने बीजेपी से हाथ मिलाया. लेकिन ये बात को खींचने की तरह है जैसे कि यही प्रमुख कारण रहा हो. लेकिन स्पष्ट तौर पर जेडीएस के साथ मुस्लिमों का भरोसा कम हुआ है."

प्रफ़ेसर शास्त्री ने कर्नाटक में चुनाव बाद सीएसडीएस के एक अध्ययन की ओर इशारा किया, जिसके मुताबिक़, कांग्रेस ने मुस्लिमों का 55 से 77 प्रतिशत वोट हासिल किया, बीजेपी ने 10 प्रतिशत लेकिन जेडीएस को मुस्लिमों का 20 प्रतिशत ही वोट मिल सका.

प्रोफ़ेसर असदी कहते हैं, "अभी तक हमारे पास ढाई पार्टी सिस्टम था लेकिन हो सकता है कि अब ये दो पार्टी सिस्टम हो जाए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)