हार्दिक पांड्या: कभी धूप कभी छांव और आगे की चुनौतियां

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में टीम इंडिया एकजुट होकर खेली, हार्दिक ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने ना सिर्फ़ ज़रूरी रन बनाए, बल्कि 11 अहम विकेट भी झटके
    • Author, नवीन नेगी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच, दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बेहद ज़रूरी आख़िरी ओवर में टीम इंडिया के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद डाली, डेविड मिलर ने हवा में शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ़ पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने अद्भुत कैच पकड़ते हुए ये फ़ाइनल मैच और वर्ल्ड कप की ट्रॉफ़ी भी टीम इंडिया की झोली में डाल दी.

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या फफक-फफक कर रो पड़े.

एक तरफ़ जहां वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी अपने परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे, वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे.

वहीं हार्दिक ऐसे मौके पर थोड़े भावुक दिखे. उन्होंने मैच के बाद कहा, "पिछले छह महीने जो मेरे लिए रहे हैं, मैंने एक शब्द नहीं कहा. मुझे पता था कि मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो चमक सकता हूँ."

हार्दिक के लिए बीती 18 जुलाई की तारीख़ भी शायद एक तरह के 'अकेलेपन' वाली रही. पहले तो जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ, उसमें हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी से भी हटा दिया गया. जबकि एक समय ऐसी चर्चा थी कि राहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद शायद उन्हें कप्तानी दे दी जाए. क्योंकि पहले भी इस फ़ॉर्मेट में वे कप्तान रह चुके थे.

लेकिन न तो उन्हें टी-20 टीम की कप्तानी मिली, न उप कप्तानी और न वनडे टीम में जगह ही मिल पाई.

इन सबके बीच देर शाम हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह बताया कि वो और उनकी पत्नी नताशा स्टान्कोविच अब अलग हो रहे हैं.

हालाँकि पिछले कई महीनों से इसकी चर्चा चल रही थी. लेकिन हार्दिक और स्टान्कोविच ने अब आधिकारिक रूप से अपने अलग होने की घोषणा कर दी है

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोलर कोस्टर जैसी ज़िंदगी

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईपीएल के दौरान जिस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें हूट किया गया था, वहीं अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुए कार्यक्रम में हार्दिक-हार्दिक के नारे लग रहे थे
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पिछले महीने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक ने कई बार अपनी ज़िंदगी के बीते छह महीनों का ज़िक्र किया है. वो ऐसा करते भी क्यों ना, इन छह महीनों में हार्दिक की ज़िंदगी एक रोलर कोस्टर सी रही है.

देखा जाए तो पिछले दो साल हार्दिक पांड्या के लिए उतार-चढ़ाव से भरपूर रही है.

तो चलते हैं साल 2022 की तरफ. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर भारत लौट आई थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सवालों की बौछार थी और टीम को नई लीडरशिप देने की बात उठ रही थी.

इसके बाद भारत की युवा टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई. हार्दिक इसके लिए तैयार भी दिखे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, "ये मेरी टीम है."

लगने लगा कि हार्दिक का सितारा अब क्रिकेट की दुनिया में बुलंद होने वाला है. इसी साल यानी 2022 के आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस का साथ छोड़कर गुजरात टाइटंस में गए और उसके कप्तान बन गए.

हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को पहले ही साल में आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाई, वहीं अगले सीज़न यानी 2023 में फ़ाइनल तक पहुँचाया.

इसके बाद आया साल 2023 का वनडे वर्ल्ड कप, जो भारत में ही खेला गया.

इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक मैच में हार्दिक चोटिल हो गए और पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गए. इस वर्ल्ड कप में फ़ाइनल से पहले तक भारतीय टीम अजेय रही.

लेकिन फ़ाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई. सुगबुगाहटें होने लगीं कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप रोहित-विराट टीम में रहेंगे या नहीं.

मुंबई इंडियंस की कप्तानी और विरोध का माहौल

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ, उसमें हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी से भी हटा दिया गया. जबकि एक समय ऐसी चर्चा थी कि राहित शर्मा के टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के बाद शायद उन्हें कप्तानी दे दी जाए

सबकुछ टिक गया साल 2024 के आईपीएल के प्रदर्शन पर, लेकिन ये आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया.

और यहीं से शुरू हुआ हार्दिक पांड्या के 'छह महीनों की ज़िंदगी' का सफ़र.

हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर वापस अपने टीम में लिया, और साथ ही साथ टीम का नया कप्तान भी बना दिया.

रोहित शर्मा जो बीते कई सीज़न से मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे, उन्हें इस पद से हटा दिया गया.

वैसे तो रोहित ने खुलकर कभी इस फैसले पर कुछ नहीं कहा लेकिन कभी-कभार उनकी पत्नी रितिका सचदेव ने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट की, जिनसे भनक लगती रही कि रोहित और उनका परिवार मुंबई इंडियंस के इस फ़ैसले से खुश नहीं हैं.

वैसे तो मुंबई इंडियंस के फैंस भी इससे नाखुश नज़र आए. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स अचानक कम हो गए.

आईपीएल 2024 के पूरे सीज़न में मुंबई की टीम जहां जहां मैच खेलने गई, वहां फैंस ने हार्दिक पांड्या को हूट किया. उनके बोलने के अंदाज़, मैदान पर फील्ड लगाने के तरीकों तक पर लोगों ने सवाल उठाए.

इस सीज़न मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा और वो अंक तालिका में सबसे नीचे रही. खुद हार्दिक भी इस सीज़न ज़्यादा रन नहीं बन सके.

यानी एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक जहां अपनी टीम में फेल रहे वहीं वो फैंस के दिल से उतरते नज़र आए.

बुरा दौर

क्रिकेट

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, आईपीएल 2024 के पूरे सीज़न में मुंबई की टीम जहां जहां मैच खेलने गई, वहां फैंस ने हार्दिक पांड्या को हूट किया

लोगों ने इस दौरान एक बात पर गौर करना शुरू किया कि अक्सर आईपीएल के दौरान उनके साथ दिखने वाली उनकी पत्नी नताशा, इस आईपीएल सीज़न में नदारद रहीं और जब हार्दिक पर फैंस इस तरह आलोचनाओं की बौछार कर रहे थे, तब भी उनकी तरफ से कोई पोस्ट देखने को नहीं मिली.

इसके बाद इंतज़ार था टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के एलान का. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक कार्यक्रम में यह स्पष्ट कर दिया कि टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों ही रहेगी.

यानी जो रोहित आईपीएल में कप्तानी से हटा दिए गए थे और वही अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और उनके साथ उपकप्तान के तौर पर खेलेंगे हार्दिक पांड्या.

ये जोड़ी किस तरह अपने आपसी रिश्तों को संभाल सकेगी और टीम पर इनका क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर कई तरह की शंकाएं थीं.

ख़ैर वेस्टइंडीज़ और अमेरिका में टीम इंडिया एकजुट होकर खेली, हार्दिक ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने ना सिर्फ़ ज़रूरी रन बनाए, बल्कि 11 अहम विकेट भी झटके.

ऐसा लगने लगा कि हार्दिक की ज़िंदगी का ये रोलर कोस्टर बारबाडोस के मैदान में जैसे अब ऊंचाइयों पर पहुंच गया है.

जो फैंस उनसे ख़फ़ा थे, वो उनके साथ दिखने लगे. आईपीएल के दौरान जिस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें हूट किया गया था, वहीं अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुए कार्यक्रम में हार्दिक-हार्दिक के नारे लग रहे थे.

लेकिन फिर हार्दिक की ज़िंदगी में एक और शाम आ गई. ये शाम थी 18 जुलाई की, जिसमें उनके हाथों से टीम इंडिया की उप कप्तानी तो गई ही, उनके निजी जीवन में भी वो अकेले होते दिखाई दिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)