ज़हीर इक़बाल से शादी पर ट्रोलिंग करने वालों को सोनाक्षी का जवाब- 'नफ़रत के बावजूद प्यार हुआ कामयाब'

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर ज़हीर इक़बाल ने कई हफ़्तों की चर्चा के बाद मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली.
लेकिन सोशल मीडिया पर एक वर्ग की ओर से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. यह ट्रोलिंग इतनी सख़्त और भयानक है कि नए जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की घोषणा के बाद से कमेंट के सेक्शन को बंद कर दिया है.
फ़िल्म 'हीरा मंडी' में मुख्य किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने कोर्ट मैरिज की है और लिखा है,''अब हम पति-पत्नी हैं.''
सोनाक्षी और ज़हीर ने मुंबई के बांद्रा में समुद्र किनारे स्थित अपार्टमेंट में शादी की. उनके परिवार ने यह फ़ैसला किया था कि वह न तो हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे और न ही मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार. इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की.
शादी के बाद मुंबई के इलाक़े वर्ली में 'बस्तियां' नाम के रेस्त्रां में एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें सलमान ख़ान, अनिल कपूर, काजोल और हुमा क़ुरैशी समेत बहुत से अदाकार,राजनेता और उद्योगपति शामिल हुए.
शादी का एलान और सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

इमेज स्रोत, Getty Images
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘दबंग’ फ़िल्म की अदाकारा सोनाक्षी और ज़हीर ने शादी के बारे में लिखा, ‘’हमने अपने दोनों परिवारों और ईश्वर की कृपा से शादी की.’’
'' सात साल पहले इसी दिन (23.06.2017) हम दोनों ने एक दूसरे की आंखों में प्यार को उसके सबसे शुद्ध रूप में देखा और उसे बरक़रार रखने का फ़ैसला किया.''
''यह प्यार हमें चुनौतियों के बावजूद कामयाबियों तक ले गया और आज हम इस लम्हे तक पहुंच गए हैं जहां हम दोनों के परिवारों और ईश्वर के आशीर्वाद से हम अब पति-पत्नी हैं.''
शादी समारोह में सोनाक्षी सिन्हा के पिता और अपने ज़माने के स्टार शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी शामिल थीं.
शादी की ख़बर के बाद से ही सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके पिता और अब तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
बहरहाल,अब '' शादी मुबारक'' और सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन इससे पहले इस रिश्ते को कथित ‘लव जिहाद’ बताते हुए इसकी आलोचना की गई.
जब सोनाक्षी सिन्हा की एक मुस्लिम अदाकार से शादी की ख़बरें आने लगीं तो मीडिया वाले उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा के पास पुष्टि के लिए पहुंच गए.
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने अंदाज़ में कहा कि वह अभी इसके बारे में जानकारी दिए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं और फिर यह जोड़ा, ‘’ आजकल के बच्चे मां-बाप की इजाज़त नहीं लेते, केवल सूचना देते हैं.’’
बहरहाल, उन्होंने एक दूसरे चैनल से बात करते हुए सारी अफ़वाहों को रद्द करते हुए कहा, मैं शादी में ज़रूर शामिल होऊंगा. मैं शामिल क्यों नहीं होऊंगा और क्यों नहीं वहां रहूंगा? उसकी ख़ुशी मेरी ख़ुशी है. उसे अपने साथी और अपनी शादी की दूसरी बातें तय करने का पूरा अधिकार है.”
उन्होंने ज़ूम चैनल को बताया कि सोनाक्षी और ज़हीर ‘’एक साथ बहुत अच्छे लगते हैं.’’
बॉलीवुड के बहुत से कलाकारों, जिनमें आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा भी शामिल हैं, उन्होंने इस नए जोड़े को सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दी है.
ज़हीर इक़बाल कौन हैं और दोनों की मुलाक़ात कैसे हुई?

इमेज स्रोत, Getty Images
जैसा कि सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है वह दोनों सात वर्षों से प्रेम के बंधन में हैं. टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार कहा जाता है कि उन दोनों की मुलाक़ात अदाकार सलमान ख़ान ने एक समारोह के दौरान करवाई थी.
फिर सलमान ख़ान ने ज़हीर इक़बाल को ‘दी नोटबुक’ नाम की फ़िल्म से लॉन्च किया था. जबकि इससे पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को अपनी फिल्म ‘दबंग’ से लॉन्च किया था.
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने फिर सन 2022 में एक साथ ‘डबल एक्स एल’ नाम की फ़िल्म में काम किया लेकिन इस दौरान लोगों को उनके बीच परवान चढ़ती मोहब्बत की भनक नहीं लगी थी.
लेकिन पिछले साल दोनों सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की ईद पार्टी में जब एक जोड़े के तौर पर शामिल हुए तो उनके रिश्ते और नज़दीकियों की बात सामने आने लगी.
ज़हीर इक़बाल का संबंध एक अमीर घराने से है. उनके पिता इक़बाल रतनसी एक जौहरी और बिज़नेसमैन हैं. उनकी मां घरेलू महिला हैं. उनके परिवार का सलमान ख़ान के साथ गहरा रिश्ता है जैसा कि अदाकार के साथ ज़हीर की बचपन की तस्वीर से पता चलता है.
उनका पूरा नाम ज़हीर इक़बाल रतनसी है. उन्होंने मुंबई स्कॉटिश स्कूल से ग्रेजुएशन की जहां फ़िल्म ‘एनिमल’ के स्टार रणबीर कपूर उनके सीनियर थे.
ज़हीर ने बॉलीवुड में 2019 में 'दी नोटबुक' नाम की फ़िल्म से करियर की शुरुआत की जिसमें काजोल की भांजी प्रनूतन बहल उनके साथ थीं. उस फ़िल्म के प्रोड्यूसर सलमान ख़ान थे जो थाई फ़िल्म 'दी टीचर्स डायरी' पर आधारित थी.
सन 2022 में ज़हीर ने सोनाक्षी सिन्हा और हुमा क़ुरैशी के साथ एक सोशल कॉमेडी फ़िल्म 'डबल एक्स एल’ में काम किया जिसमें दो बड़े साइज़ की महिलाओं को शहरी क्षेत्र में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है उन्हें दिखाया गया था.''
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

इमेज स्रोत, Getty Images
सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा एक ज़माने तक भारतीय जनता पार्टी के एक अहम नेता माने जाते थे लेकिन मोदी सरकार में वह नज़रअंदाज़ किए गए.
वह इस साल तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर संसदीय चुनाव में शामिल हुए और जीत हासिल की.
शत्रुघ्न सिन्हा मोदी सरकार के आलोचक भी रहे हैं जिसकी वजह से वह एक वर्ग में अब पसंद नहीं किए जाते हैं.
उनके घर का नाम रामायण है और उनके भाइयों के नाम रामायण के पात्रों के नाम राम, लक्ष्मण और भरत हैं और यह उनसे बड़े हैं.
जबकि शत्रुघ्न सिन्हा के बेटों के नाम भगवान राम के बेटों के नाम पर लव और कुश हैं.
इस पृष्ठभूमि के कारण शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिवार वाले ट्रोल हो रहे हैं और अब ट्रोलिंग दूसरी ओर से भी जारी है इसमें कहा जा रहा है 'रामायण में एक मुसलमान की एंट्री' हुई है.
बहरहाल ऐसे लोग भी हैं जो उनकी शादी को उनके निजी मामला का कर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
उपासना बनर्जी नाम की एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,'' पता नहीं हिंदू और मुसलमान क्यों लड़ पड़े हैं. यह दोनों ही किसी की शादी पर क्यों ख़ुश नहीं हो सकते और नफ़रत फैलाते हैं.''
''सोनाक्षी को दोनों धर्म से संबंध रखने वाले सोशल मीडिया यूज़र्स की ओर से ट्रोल करते देखना हास्यास्पद है. सोनाक्षी सिन्हा, आपको बधाई हो और आप जैसी महिलाओं को और शक्ति मिले.''
स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद की भी हुई थी ट्रोलिंग

इमेज स्रोत, Getty Images
अभिषेक गोयल नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,'' सोनाक्षी और ज़हीर को शादी मुबारक. इतने मीम्स और नफ़रत के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाया, क़ाबिल-ए-तारीफ़ है.''
''हद तो तब हुई जब बात शादी तक न रुकी बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनका चरित्र हनन तक शुरू कर दिया. वह दूसरों की ख़ुशी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. बिल्कुल नहीं.''
शिवराज यादव नाम के एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ''आइए आपको भक्तों का दोगलापन दिखाते हैं!''
सोनाक्षी सिन्हा ज़हीर इक़बाल से शादी करे तो जिहाद और शिवम दुबे अंजुम ख़ान से शादी करे तो सच्चा प्यार !! ये दोगलापन जन्म से है या 2014 के बाद आया है! सोनाक्षी सिन्हा को शादी मुबारक !!''
बहुत से लोगों ने एक पोस्ट को शेयर किया है जिसमें लिखा गया है,''रामायण में आज एक मुस्लिम की एंट्री हुई.''
''शत्रुघ्न सिन्हा ने असंभव को संभव कर दिया. सोनाक्षी और ज़हीर इक़बाल की शादी मुबारक हो भक्तों…”
याद रहे कि इससे पहले जब पिछले साल बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर ने एक मुस्लिम युवा फ़हद अहमद से शादी की थी तो उस समय उन्हें भी ज़बर्दस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
वैसे एक वर्ग बॉलीवुड में इस तरह की शादी का ज़बर्दस्त विरोधी रहा है और वह शाहरुख़ ख़ान की गौरी ख़ान से शादी या सैफ़ अली ख़ान की करीना कपूर से शादी या फिर आमिर ख़ान से किरण राव की शादी और ऐसी ही दूसरी शादियों से बहुत नाराज़ रहता है और इसे लव जिहाद का नाम देता है.
उन्हें लगता है कि इस तरह वो हिंदू महिलाओं को इस्लाम धर्म में शामिल कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












