#SonakshiSinha: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर को कहा अलविदा, डिलीट किया अपना अकाउंट

सोनाक्षी सिन्हा

इमेज स्रोत, Getty Images

बॉलीवुड कलाकार सोनाक्षी सिन्हा ने ये कहते हुए अपना ट्विटर अकांउट बंद कर दिया है कि उन्हें नकारात्मकता से दूर रहना है और खुद के मानसिक स्वास्थ्य को बचाए रखना है.

ये जानकारी सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया है जिसमें लिखा है, "अपने मानसिक स्वास्थ्य को बचाने और नकारात्मकता से दूर रहने के लिए अपना पहला क़दम उठा रही हूं. मैं अपना ट्विटर अकांउट डीएक्टीवेट कर रही हूं."

इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा है, "आग लगे बस्ती में, मैं अफनी मस्ती में. अलविदा ट्विटर."

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

इससे पहले इसी सप्ताह फिल्म निर्माता शशांक खेतान ने भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था. उनका कहना था कि ये नफ़रत और नकारात्मकता फैलाने के लिए ज़मीन की तरह काम करता है.

हाल में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता करण जौहर को ट्रोल किया गया था.

कई लोगों का कहना था कि वो केवल जानेमाने अभिनेताओं के बच्चों को काम का मौक़ा देते हैं. इसके बाद करण जौहर ने फिल्म व्यवसाय से जुड़े कई लोगों को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया था.

दरअसल सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चर्चा छिड़ी हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)