आलिया भट्ट बोलीं- मेरे पति लिपस्टिक हटवा देते हैं, निशाने पर आए रणबीर कपूर

इमेज स्रोत, Getty Images
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है.
इसकी वजह है, आलिया भट्ट का एक वीडियो, जिसमें वो लिपस्टिक पर बात करते हुए अपने पति रणबीर कपूर का ज़िक्र करती हैं.
लाइफस्टाइल मैगजीन वोग इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर आलिया भट्ट का एक वीडियो पोस्ट हुआ है. इस वीडियो में आलिया भट्ट चेहरे पर मेकअप करती और हटाती हुई दिखती हैं.
आलिया वीडियो में मेकअप प्रोसेस के बारे में बात करती हुई भी दिखती हैं.
इसी दौरान लिपिस्टिक लगाने के तरीक़ों पर बात करते हुए आलिया कहती हैं, ''ये लिपिस्टिक मैंने शादी में लगाई थी. मैं इस कदर लिपस्टिक के इस रंग को पसंद करती हूं. मैं जैसे लिपस्टिक लगाती हूं वो कुछ अजीब तरीक़ा है. मुझे होंठ पर लिपस्टिक को घुमाने से अच्छा, लिपस्टिक एक जगह रखकर होंठ उस पर घुमाना अच्छा लगता है.''
आलिया बोलीं, ''ये तरीक़ा मैंने अपने लिया रखा है और फिर मैं इसे हटा देती हूं क्योंकि मेरे पति (रणबीर) जब मेरे बॉयफ्रेंड भी थे और हम नाइट आउट पर जाते थे वो हमेशा कहते कि इसे (लिपस्टिक) पोंछ दो. क्योंकि उसे मेरे होंठों का कुदरती रंग पसंद है.''
इस वीडियो में आलिया रणबीर कपूर का एक जगह और ज़िक्र करती हैं.
आलिया पलकों के बारे में बात करते हुए बोलती हैं, ''मेरे पति की ख़ूब लंबी ख़ूबसूरत पलकें हैं. जब मेरी बेटी हुई तो मैंने कहा कि जल्दी चेक करो कि बेटी की पलकें कैसी हैं. टच वुड, बेटी की भी बड़ी पलकें हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
रणबीर पर आलिया ने जो कहा, उस पर औरतों की प्रतिक्रियाएं
आलिया भट्ट का ये वीडियो लगभग 11 मिनट का है. मगर सोशल मीडिया पर लिपस्टिक वाले कुछ सेकेंड के हिस्से पर चर्चा छिड़ गई है.
सोशल मीडिया पर कुछ महिलाएं रणबीर के बारे में पता चली इस बात की आलोचना कर रही हैं और कुछ इसे कपल का निजी मामला बता रहे हैं.
ब्रिटेन के अख़बार 'द इंडिपेंडेंट' की एशिया डेप्युटी एडिटर ऋतुपर्णा चटर्जी ने लिखा है, ''ये मुझे बहुत असहज कर रहा है. एक औरत के शरीर पर ऐसे नियंत्रण उसकी ज़िंदगी के दूसरे क्षेत्रों को भी प्रभावित करेगा. मर्द ये तय नहीं कर सकते कि औरतें क्या पहनें या क्या नहीं पहनें. आलिया अपनी आवाज़ उठा सकती हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि वो ख़ुद के लिए खड़ी होंगी.''
श्री कार्निक नाम की यूज़र सोशल मीडिया पर लिखती हैं, ''मैं बिल्कुल समझ सकती हूं कि लोग ये क्यों कह रहे हैं कि ये बड़ी बात नहीं है. मुझे भी कुछ सेकेंड के लिए ऐसा ही लगा. लेकिन अपने पार्टनर की प्राथमिकताओं को तरजीह देने और आपकी प्राथमिकताओं में दखल देने का अधिकार देने की गुंजाइश बनाने में फ़र्क़ है. मेरे पति ने मुझे कभी अपनी प्राथमिकताएं नहीं बताईं कि मैं कैसी दिखती हूं और न ही कभी ख़ुद के बारे में पूछा. मेरे ख्याल से ये फ़र्क़ है.''
सलोनी मित्तल लिखती हैं, ''आलिया ने जो कहा, मैं उसे समझ सकती हूं क्योंकि मेरा मन भी मुझसे यही कहता है कि लिपस्टिक लगाकर पोंछ दूं, फिर चाहे वो लिप ग्लॉस ही क्यों ना हो. मेरे पास कभी ऐसा दोस्त या पुरुष नहीं रहा जो ऐसा कहे. ये कहने का काम हमेशा मेरे मन ने किया. ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि कोई ऐसा कह रहा है तो वो गड़बड़ है. ''
संजनी शाह लिखती हैं, ''ये पहली बार नहीं है, जब रणबीर कपूर ने ऐसा कुछ कहा हो. उनमें वो सारी बाते हैं जो बताती हैं कि वो टॉक्सिक हैं.
अबीहा ने लिखा, ''पूरे वीडियो में आलिया साफ़ कहती हैं कि उनके पति को होंठों का नैचुरल रंग पसंद है. लिपिस्टिक पसंद ना करने में ग़लत क्या है?''
शामिया लिखती हैं, ''मेरे पति को भी मेकअप पसंद नहीं है, तो इसमें मुद्दा क्या है? मुझे रणबीर कपूर पसंद नहीं हैं पर राई या पहाड़ मत बनाइए.''
आलिया की कही बात से होते विवाद पर कई पुरुषों ने लिखा है कि बिना बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है और इसमें ऐसा कुछ भी ग़लत नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
महिलाओं पर कही बातों को लेकर पहले ही घिरे हैं रणबीर कपूर
ये पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर की अपनी पार्टनर के लिए कही कोई बात चर्चा में आई हो.
सोशल मीडिया पर ऐसी बहसें देखने को मिलती रही हैं, जिनमें कथित रूप से रणबीर कपूर के जीवन में रहीं महिलाओं और फिर रिश्ते टूटने पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं.
आलिया भट्ट पर रणबीर कपूर की एक टिप्पणी पहले भी चर्चा में आई थी.
एक फ़िल्म प्रचार के दौरान दोनों सितारे लाइव सेशन कर रहे थे. तब आलिया एक सवाल के जवाब में कह रही थीं कि हम इसलिए नहीं फैले क्योंकि....
तभी रणबीर आलिया की प्रेग्नेंसी के कारण बढ़े वजन की तरफ़ इशारा करते कहते हैं- लेकिन मैं देख सकता हूं कि कोई फैल गया है...
इस पर आलिया हैरानी भर निगाह से देखती हैं तो रणबीर कहते हैं- मज़ाक में कहा है, क्यूट तरीक़े से...
रणबीर की इस टिप्पणी पर भी हंगामा हुआ था, तब रणबीर कपूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सफ़ाई दी थी.
रणबीर ने कहा था, ''मैंने वो बात मज़ाक में कही थी, आलिया भी ख़ूब हँसी थीं. पर मेरी उस बात से अगर किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफ़ी चाहता हूँ. मेरे कहने का वो मतलब नहीं था. मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर ख़राब है और कई बार ये उल्टा पड़ जाता है.''
मई 2023 में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा था, ''मुझे अपने ग़ुस्से पर काबू पाने के लिए बहुत मशक्कत करने की ज़रूरत है, क्योंकि मेरे पति को पसंद नहीं कि ग़ुस्से में मेरी आवाज़ इतने डेसिबल से ऊपर हो. रणबीर को लगता है कि ये ग़लत है और ये बहुत ज़रूरी है कि जब आप नाख़ुश हों तब आप दयालु बने रहें.''
कुछ वक़्त पहले करीना कपूर के टॉक शो में एक बोर्ड पर फटे हुए कपड़े दिखाकर सेलेब्रिटी को पहचानने के लिए कहा गया था. तब रणबीर ने कहा था- ये उर्फी जावेद हैं?
करीना के पूछे जाने पर रणबीर ने इन कपड़ों को बैड टेस्ट का बताया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी
अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई थी. नवंबर 2022 को दोनों ने एक बेटी राहा को जन्म दिया.
शादी करने से पहले दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
दोनों की पहली मुलाक़ात साल 2005 में संजय लीला भंसाली के सेट पर हुई थी. आलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तब उन्हें रणबीर कपूर पर क्रश हुआ था.
साल 2007 में रणबीर कपूर की पहली फ़िल्म सांवरिया रिलीज़ हुई थी. आलिया भट्ट बतौर चाइल्ड एक्टर अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फ़िल्म संघर्ष में साल 1999 में दिखी थीं.
आलिया की बतौर लीड एक्टर पहली फ़िल्म साल 2012 में करण जौहर की बनाई स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी.
रणबीर और आलिया ने अब तक सिर्फ़ एक फ़िल्म साथ में की है.
ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1 शिवा नाम की इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही आलिया और रणबीर कपूर के क़रीब आने की बातें कही जाती रही हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही सफल कलाकार हैं.
हालांकि रणबीर कपूर की कुछ फ़िल्में फ्लॉप रही हैं पर आलिया भट्ट की ज़्यादातर फ़िल्में क्रिटिक्स की नज़र में या बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं.
दोनों सितारों की साथ में की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र ने भी 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












