रणबीर और आलिया की शादी में कौन-कौन हुए शरीक, तस्वीरों में देखें

रणबीर-आलिया

इमेज स्रोत, Hype PR credit

इमेज कैप्शन, एक दूजे के हुए रणबीर आलिया
    • Author, मधु पाल और सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

रणबीर और आलिया की शादी आखिरकार हो ही गई है. आज का दिन सिर्फ़ रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए ही ख़ास नहीं है बल्कि इस दिन का इंतज़ार उनके लाखों चाहने वालों और पूरी इंडस्ट्री को भी था.

शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बाकी बॉलीवुड सितारों की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग ना करते हुए किसी होटल या मनपसंद जगह ना चुनते हुए अपने घर को चुना.

रणबीर आलिया

इमेज स्रोत, Madhu & Supriya/BBC

रणबीर आलिया

इमेज स्रोत, Hype PR credit

रणबीर कपूर मुम्बई के बांद्रा स्थित पाली हिल में वास्तु बिल्डिंग में सात वे मंज़िल में रहते हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

वहीं, आलिया भट्ट उसी बिल्डिंग में 5वे मंज़िल में किराए के घर में रहती हैं. शादी की सभी रस्में यहीं हुईं. गुरुवार सुबह हल्दी और शाम 3 बजे के बाद शादी का मुहूर्त था.

रणबीर आलिया

इमेज स्रोत, Hype PR credit

शादी में मौजूद 50 मेहमान ही थे जिसमें कपूर परिवार और भट्ट परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए.रणधीर कपूर, रीमा जैन, करण जौहर, स्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी और उनकी नातिन नव्या नवेली अपने पिता निखिल नंदा, करीना कपूर, सैफ अली ख़ान, लव रंजन, राहुल भट्ट, शाहिना भट्ट, सोनी राजदान, पूजा भट्ट भी राहुल भट्ट, रीमा जैन उनके बेटे अरमान जैन और अंबानी परिवार से आकाश और श्लोका मौजूद थे.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

फूलों और जगमगाती लड़ियों से रोशन हुई सड़क

आज बैसाखी का दिन कपूर परिवार के लिए बहुत खास है क्योंकि 13 अप्रैल 1979 के दिन भी बैसाखी का महोत्सव था जिस दिन नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की सगाई हुई थी और आज 43 साल बाद बैसाखी के दिन ही रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंध गए.

इस ख़ास मौक़े पर पूरी बिल्डिंग को फूलों और जगमगाती लड़ियों से सजाया गया.

रणबीर के बंगले 'कृष्णा राज' में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

यह वही बंगला है जहाँ स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर और उनका पूरा परिवार बरसों से रह रहा था.

'कृष्णा राज' बंगले से लेकर रणबीर और आलिया के नए घर 'वास्तु' तक सड़क किनारे लाइट जगमगा रही हैं.

बताया जा रहा है कि कपूर परिवार पूरे परंपरागत तरीक़े से हर रीति-रिवाज पूरा करते हुए रणबीर कपूर की बारात लेकर कृष्णा राज बंगले से 'वास्तु' तक गए.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

इमेज कैप्शन, अपने बेटे जेह के साथ करीना कपूर

आलिया के लिए कहा 'वो बेस्ट है'

शादी की रस्में बुधवार से शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को मेंहदी की रस्म में कपूर ख़ानदान और आलिया भट्ट का पूरा परिवार शामिल हुआ.

इससे पहले तक दोनों परिवारों की ओर से किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की जा रही थी.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Hype PR

लेकिन बुधवार को जब नीतू कपूर से आलिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- "आलिया के बारे में क्या बोलूं वो हमारे लिए बेस्ट है. भगवान उन दोनों को हमेशा खुश रखे."

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कहा कि आलिया बहुत क्यूट लड़की है. स्वीट डॉल जैसी है.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

ऋषि कपूर की आख़िरी ख्वाहिश होगी पूरी

नीतू कपूर कई बार बता चुकी हैं अभिनेता ऋषि कपूर की हमेशा से ही इच्छा थी कि वह अपने बेटे रणबीर कपूर का घर बसते हुए देखें.

लेकिन रणबीर की शादी के पहले ही उनका देहांत हो गया.

साल 2020 में उनके देहांत के बाद रणबीर और आलिया ने जिस तरह नीतू कपूर और परिवार को संभाला उससे उनका प्यार और गहरा होता गया.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

इमेज कैप्शन, सैफ अली खान

ऋषि कपूर की आख़िरी इच्छा का सम्मान करते हुए कपूर परिवार हर छोटी-छोटी रस्मों को पूरी शिद्दत से करना चाहता था.

कपूर परिवार में सालों बाद किसी लड़के की शादी है इसलिए शादी के दौरान हर एक छोटी बड़ी पूजा से लेकर हर रिवाज़ को पूरा किया गया.

शादी से जुड़े सारे कार्यक्रम रणबीर कपूर के घर पर ही किए गए.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

आलिया के हाथों में मेहंदी

आलिया के हाथों में मेहंदी लग चुकी है. मेहंदी के बाद संगीत की रस्म भी हुई.

इन सभी रस्मों में रणबीर कपूर की बहनें रिद्धिमा कपूर साहनी, अभिनेत्री करिश्मा कपूर, करीना कपूर भी मौजूद रहीं.

बहनों के अलावा उनकी बुआ रीमा जैन और उनके बेटे अदार जैन, अरमान जैन मौजूद रहे.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

रणबीर-आलिया के करीबी मित्रों में निर्देशक अयान मुखर्जी, करण जौहर भी रस्मों में शामिल हुए.

वहीं आलिया के पिता महेश भट्ट, माँ सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट, भाई राहुल भट्ट और बड़ी बहन पूजा भट्ट भी मौजूद रहीं.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

शादी में सिक्यॉरिटी का रखा जा रहा है खासा ध्यान

शादी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सिक्यॉरिटी का बहुत ध्यान रखा गया.

कहा जा रहा है कि क़रीब 100 बाउंसर्स को सभी जगह हर चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था.

रणबीर और आलिया की शादी

इमेज स्रोत, Madhu pal, Supriya/BBC

ख़बरों के मुताबिक, सभी मेहमानों और स्टाफ़ के मोबाइल फोन पर टेप लगाए गए हैं ताकि शादी या अन्य रस्मों की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो सके.

शादी के लिए 30 मेहमानों की लिस्ट है और सिर्फ़ यही 30 मेहमान शादी के दौरान मौजूद रहे. शादी के बाद मुबंई में ही रिसेप्शन की योजना है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)