आलिया रणबीर की शादी पर सस्पेंस हुआ ख़त्म, मेहंदी की रस्म से विवाह समारोह की शुरुआत

रणबीर कपूर आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Universal PR

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के फ़ैन्स के लिए वो घड़ी आ ही गई है जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था.

क़रीब चार सालों से रणबीर और आलिया की शादी के बारे में लोग बातें कर रहे थे लेकिन अब इन सब पर पर दोनों ने पूर्ण-विराम लगा दिया है.

रणबीर और आलिया की शादी आख़िरकार हो रही है. इन दोनों की शादी की रस्में बुधवार से शुरू हो गईं.

शुरू हुईं शादी की रस्में

रणबीर कपूर की माँ और गुज़रे दौर की अभिनेत्री नीतू कपूर और उनका पूरा परिवार शादी की रस्मों को निभाने के लिए तैयारियां कर रहा है.

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और उनके जीजा भारत साहनी दिल्ली से मुंबई पहुंच गए हैं. इन रस्मों की शुरुआत पूजा से हुई.

कपूर परिवार ने बुधवार की पूजा बांद्रा के पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में रखी थी.

इस बिल्डिंग में रणबीर कपूर आठवीं मंज़िल पर रहते हैं और वहीं आलिया भट्ट पाँचवीं मंज़िल पर रहती हैं.

इस पूजा में कपूर परिवार और भट्ट परिवार के क़रीबी लोग शामिल थे. बुधवार शाम को मेहंदी की रस्में पूरी की जाएंगी. मेहंदी के बाद हल्दी और फिर संगीत का फ़ंक्शन होगा.

पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में चल रहा मेहंदी समारोह

इमेज स्रोत, Madhu Pal/BBC

इमेज कैप्शन, पाली हिल स्थित वास्तु बिल्डिंग में चल रहा मेहंदी समारोह

बॉलीवुड शादियों की डेट का सस्पेंस

बॉलीवुड के गलियारों में जब भी किसी अभिनेता या अभिनेत्री की शादी की चर्चा होती है तो उनकी शादी की डेट को लेकर अक्सर सस्पेंस बना रहता है. इससे पहले दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की शादी और फिर कटरीना कैफ़ और विक्की कौशल की शादी में भी ऐसा ही हुआ था. और अब यही हाल रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी सभी रस्मों को लेकर है.

हाल ही में जूनियर रियलिटी डांस शो पर बतौर जज नीतू कपूर शामिल हुईं थीं. इस मौक़े पर जब उनसे रणबीर और आलिया की शादी की तारीख़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सिर्फ़ नीतू ही नहीं बल्कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान जब ख़ुद आलिया भट्ट से शादी के बारे में पूछा गया तब आलिया ने कहा था, "मुझे लगता है कि लोगों को अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए. पिछले साल बॉलीवुड से दो ख़ूबसूरत शादियां हुईं हैं. मुझे लगता है अब हमें थोड़ा चिल करना चाहिए, फ़िल्में देखनी चाहिए, फ़िल्मों में काम करना चाहिए और बाक़ी चीज़ें बाद में देखी जाएंगी."

रणबीर कपूर आलिया भट्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

शादी की तारीख़ पर रणबीर का जवाब

आलिया भट्ट और रणबीर अवॉर्ड फ़ंक्शन में अपना प्यार जगज़ाहिर करते कई बार दिखे लेकिन शादी की तारीख़ को लेकर इन दोनों ने कभी कोई बात नहीं की.

हाल ही में जब रणबीर कपूर से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो रणबीर का कहना था, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दूं डेट, लेकिन इतना ज़रूर बता सकता हूं कि मैं और आलिया दोनों ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि यह जल्द होगा."

मेहंदी समारोह में पहुंचने से पहले रणबीर की मां नीतू कपूर

इमेज स्रोत, Madhu Pal/BBC

इमेज कैप्शन, मेहंदी समारोह में पहुंचने से पहले रणबीर की मां नीतू कपूर

'ब्रह्मास्त्र' से शुरू हुआ प्यार.. शादी के बंधन तक पहुँचा

आलिया के दिल में रणबीर के लिए प्यार फ़िल्मों में क़दम रखने से भी पहले था जिसका ज़िक्र सबसे पहले आलिया भट्ट ने निर्देशक और निर्माता करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण' में किया. जब वो पहली बार अपनी फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के प्रमोशन के लिए उनके शो में आईं थीं.

आलिया भट्ट रणबीर को अपना दिल दे बैठी थीं. सबसे पहले आलिया भट्ट ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें रणबीर कपूर बेहद पसंद हैं और एक तरफ़ा प्यार दो तरफ़ा हो गया जब निर्देशक अयान मुखर्जी की साल 2018 में फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दोनों की मुलाक़ात हुई.

मेहंदी समारोह में पहुंचने से पहले आलिया के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट

इमेज स्रोत, Madhu Pal/BBC

इमेज कैप्शन, मेहंदी समारोह में पहुंचने से पहले आलिया के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट

शूटिंग शुरू होते ही इन दोनों के दिलो में एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ने लगा. ये प्यार शादी के मंडप तक इन्हें ले जाएगा ये किसी ने पहले नहीं सोचा था. इसकी वजह है 'ब्रह्मास्त्र' की टलती रिलीज़ डेट.

लोगों को लगा था कि इनकी शादी 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज़ के बाद हो सकती है लेकिन रणबीर और आलिया के इस शादी के फ़ैसले ने ना केवल मीडिया बल्कि अपने फ़ैंस को भी चौंका दिया है.

रणबीर और आलिया कई ऐड फ़िल्मों में साथ काम कर चुके हैं लेकिन दर्शकों के लिए ये एक अच्छा अनुभव होगा कि शादी के बाद ये दोनों एक साथ फ़िल्म में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें..

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)