प्रवेश शुक्ला कौन हैं? मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, Social Media

इमेज कैप्शन, वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसमें एक शख़्स दूसरे व्यक्ति पर पेशाब करता दिख रहा है. इस मामले में प्रवेश शुक्ला नाम के युवक के खिलाफ़ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और उसे मंगलवार की रात गिरफ़्तार कर लिया गया है.

ये घटना मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले की है. सीधी एसपी डॉक्टर रवींद्र वर्मा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घटना के बाद केस दर्ज किए जाने की जानकारी दी गई है.

उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक व्यक्ति पर पेशाब करने के वीडियो के मामले में कुबरी निवासी प्रवेश शुक्ला के ख़िलाफ़ एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

सीएम शिवराज क्या बोले

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अभियुक्त पर कार्रवाई की मांग उठने लगी. इसके कुछ देर बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए.

उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरे संज्ञान में सीधी ज़िले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

वहीं, देर रात शिवराज ने एक और वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती. सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, अभियुक्त को ऐसी सज़ा दी जाएगी जो उदाहरण बने. हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.’

दरअसल, विपक्षी कांग्रेस पार्टी अभियुक्त को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रही है.

शिवराज इस वीडियो में कह रहे हैं, “मानवता को उसने (अभियुक्त) कलंकित किया है. घोर अमानवीय कृत्य किया है. ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सज़ा दी जाए.”

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

ये भी पढ़ें..
ग्राफ़िक्स

विपक्ष हमलावर

पेशाब करने वाले युवक प्रवेश शुक्ला को बीजेपी नेता बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वो सीधी से बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पूर्व प्रतिनिधि हैं.

कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े होने को विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पेशाब करने वाले व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफ़ीज़ ने अभियुक्त प्रवेश शुक्ला की बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें ट्वीट की हैं.

उन्होंने लिखा है, “आदिवासियों के हितों की झूठी बात करने वाली भाजपा का नेता एक आदिवासी ग़रीब व्यक्ति के ऊपर इस तरह पेशाब कर रहा है. अति निंदनीय कृत्य.”

ग्राफ़िक्स

एक अन्य ट्वीट में अब्बास हफ़ीज़ ने लिखा है, “आदरणीय शिवराज जी वीडियो के बारे में सीधी के कुछ लोगों का कहना है कि यह प्रकरण तीन महीने पहले का है लेकिन आपकी कार्यवाही तब हो रही है जब हम कांग्रेस के साथियों ने इसको उठाया. आज तक आपका प्रशासन सो रहा था क्या?”

कांग्रेस प्रवक्ता हफ़ीज़ ने बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला को निष्कासित करने की मांग कर दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 5

बीजेपी ने अभियुक्त प्रवेश शुक्ला के पार्टी में होने की बात को ख़ारिज कर दिया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी चाहती है कि अभियुक्त के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें..

बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला क्या बोले

कांग्रेस का आरोप है कि अभियुक्त प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि हैं.

इस आरोप को केदारनाथ शुक्ला ने ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “वो मेरे प्रतिनिधि नहीं हैं.”

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे फ़ोन कर जानकारी ली.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 6

शुक्ला ने बताया, ''सीएम साहब ने मुझसे पूछा कि क्या वो मेरा प्रतिनिधि है? मैंने उन्हें बता दिया है कि वो मेरा प्रतिनिधि नहीं है.''

अभियुक्त के साथ परिचय के सवाल पर बीजेपी विधायक ने कहा कि वो उनके क्षेत्र का निवासी है, इसलिए वो उन्हें जानते हैं और वो कार्यक्रमों में भी आता था.

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके केदारनाथ शुक्ला पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. ट्विटर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कुछ ख़बरों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 7

वहीं उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट पर लिखा, “आदिवासी समाज के व्यक्ति पर पूर्व भाजपा विधायक का प्रतिनिधि, प्रवेश शुक्ला पेशाब करते हुए, क्या यही है हिन्दू राष्ट्र का नंगा सच? लव जेहाद के नाम पर नफ़रत का बीज बोने वाले ज़रा अपना दामन झांक कर देखो, तुम कहां खड़े हो और कितना नीचे गिरोगे?”

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि जब विधायक केदारनाथ शुक्ला कह चुके हैं कि उनका अभियुक्त से कोई संबंध नहीं है तो फिर कांग्रेस ऐसी शर्मनाक घटना पर राजनीतिक खेल क्यों खेल रही है.

ये भी पढ़ें..

पीड़ित का कथित एफ़िडेविड भी वायरल

सोशल मीडिया पर अब पीड़ित का एक कथित एफ़िडेविड भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि प्रवेश शुक्ला ने ऐसी कोई भी हरकत नहीं की है.

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 8

मध्य प्रदेश से छपने वाले अख़बार फ़्री प्रेस ने लिखा है कि पीड़ित पर दबाव डालकर एक एफ़िडेविड तैयार किया गया जिसमें वायरल वीडियो को फ़ेक बताया गया है.

इस एफ़िडेविड में दावा किया गया है कि कुछ लोग पीड़ित पर प्रवेश शुक्ला के ख़िलाफ़ शिकायत करने का दबाव बना रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)