ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट में पालतू जानवरों को खाने, महंगाई, गर्भपात जैसे दावों की हक़ीक़त

ट्रंप और हैरिस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 90 मिनट तक चली इस बहस में कई बार तल्ख़ बयानी हुई

अमेरिकी चुनावों के अभियान में पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक लाइव टीवी डिबेट में शामिल हुए.

90 मिनट तक चली इस बहस में कई बार तल्ख़ बयानी हुई, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट उम्मीदवारों ने अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन और गर्भपात जैसे विषयों पर अपने-अपने दावे किए.

बीबीसी वेरिफ़ाई ने दोनों उम्मीदवारों के दावों की पड़ताल की है.

क्या प्रवासी ओहायो में पालतू जानवरों को मार कर खा गए?

दावा: ट्रंप: “स्प्रिंगफ़ील्ड में वो लोग…बाहर से आए लोग कुत्तों और बिल्लियों को खा रहे हैं. वो वहां के निवासियों के पालतू जानवरों को खा रहे हैं.”

हक़ीक़त: इस बात का कोई सुबूत नहीं है.

ट्रंप का आधारहीन दावा उनके उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने भी किया था. इस दावे के अनुसार हैती से आए प्रवासियों ने ओहायो के स्प्रिंगफ़ील्ड में पेट्स (पालतू जानवरों) को अपना भोजन बना लिया है.

स्प्रिंगफ़ील्ड शहर के अधिकारियों ने बीबीसी वेरिफ़ाई को बताया- “प्रवासी आबादी के किसी व्यक्ति द्वारा पेट्स को हानि पहुँचाने, घायल करने या मारने का कोई भी विशिष्ट दावा या भरोसेमंद रिपोर्ट नहीं आई है.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या ट्रंप के कार्यकाल में बेरोज़गारी 1930 के बाद सबसे अधिक थी?

ट्रंप और कमला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जनवरी 2021 में ट्रंप के कार्यकाल की समाप्ति के समय अमेरिका में बेरोज़गारी दर 6.4% थी

दावा: हैरिस: “ग्रेट डिप्रेशन के बाद से डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में सबसे अधिक बेरोज़गारी थी.”

हक़ीक़त: ये झूठ है

जनवरी 2021 में ट्रंप के कार्यकाल की समाप्ति के समय अमेरिका में बेरोज़गारी दर 6.4% थी.

लेकिन 1930 की महामंदी के दौर के बाद ये दर इससे भी अधिक रह चुकी है.

अक्तूबर 2009 में आर्थिक मंदी के दौरान बेरोज़गारी दर 10% तक पहुँच गई थी.

तब से बेरोज़गारी दर में लगातार गिरावट आई है. सिर्फ़ कोविड महामारी के दौरान इसमें बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. अगस्त 2024 में आए ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ अमेरिका में बेरोज़गारी दर 4.2% है.

क्या जेलों और पागलख़ानों से लाखों लोग अमेरिका में घुस रहे हैं?

ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस वर्ष सितंबर 2024 तक 14 लाख लोगों को अवैध तरीके़ से बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पकड़ा गया

दावा: ट्रंप: “हमारे देश में लाखों लोग जेलों, मानसिक संस्थानों और पागलख़ानों से आ रहे हैं.”

हक़ीक़त: इन आंकड़ों के लिए कोई सुबूत मौजूद नहीं है.

जनवरी 2021 के बाद से अमेरिका की सरहद पर क़रीब एक करोड़ प्रवासियों का सामना सीमा सुरक्षा एजेंसियों से हुआ है.

इन लोगों के बारे में सार्वजनिक रूप से ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है जो बताती हो कि इनमें से कुछ ने जेल में समय बिताया हो या किसी पागलख़ाने में रहे हों. लेकिन इनके किसी आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के कुछ आंकड़े उपलब्ध हैं.

इस वर्ष सितंबर 2024 तक 14 लाख लोगों को अवैध तरीके़ से बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पकड़ा गया है. और इन मामलों में क़रीब 14,700 लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं.

ये इस दौरान पकड़े गए लोगों का महज़ एक प्रतिशत है. और ट्रंप के दावे के मुताबिक़ ‘लाखों’ की संख्या तो बिल्कुल नहीं है.

क्या ट्रंप देशभर में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाएंगे?

कमला हैरिस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कमला हैरिस का दावा है कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बने तो देशभर में गर्भपात पर प्रतिबंध होगा

दावा: हैरिस ने कहा, “अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा चने जाते हैं तो वो देशभर में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने के क़ानून पर हस्ताक्षर करेंगे.”

हक़ीक़त: यह भ्रामक है. ट्रंप इस बात को ख़ारिज कर चुके हैं कि अगर वो राष्ट्रपति चुने गए तो देशभर में प्रतिबंध लगाएंगे.

वो कह चुके हैं कि ये फ़ैसला वो अलग-अलग राज्यों पर छोड़ देंगे कि वो गर्भपात की सीमा के बारे में ख़ुद तय करें.

यहां पर हैरिस ने ‘उनके प्रोजेक्ट 2025’ के बारे में भी बात की. यह दक्षिणपंथी हेरिटेज फ़ाउंडेशन का एक प्रकाशित दस्तावेज़ है जो उन प्रस्तावित नीतियों पर प्रकाश डालता है जिन पर उनका मानना है कि इन्हें ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में लागू होना चाहिए.

ये राष्ट्रीय प्रतिबंध की वकालत नहीं करता है हालांकि ये गर्भपात की सीमा तय करने की सलाह देता है.

ट्रंप ने इस दस्तावेज़ से दूरी बनाते हुए कहा है कि “मुझे प्रोजेक्ट 2025 के बारे में कुछ भी पता नहीं है. मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है कि इसके पीछे कौन है.”

ट्रंप प्रशासन में रहे कई पूर्व अधिकारी ‘प्रोजेक्ट 2025’ से जुड़े हुए हैं.

वीडियो कैप्शन, अरब मूल के चार लोग फ़र्स्ट क्लास की छह कतारों में छितराए हुए बैठे हुए थे.

क्या बाइडन कार्यकाल में अमेरिका में इतिहास की सबसे अधिक महंगाई है?

दावा: ट्रंप ने कहा, “अब तक की सबसे अधिक महंगाई हमारे सामने है (बाइडन के कार्यकाल में).

हक़ीक़त: यह ग़लत है.

राष्ट्रपति बाइडन के कार्यकाल में जून 2022 में महंगाई 9.1 फ़ीसदी के साथ शीर्ष पर थी, उस समय कई देशों में दाम तेज़ी से बढ़ रहे थे.

साल 1981 में आख़िरी बार महंगाई दर 9 फ़ीसदी थी लेकिन अमेरिकी इतिहास में यह कई दूसरे बिंदुओं की तुलना में यह काफ़ी अधिक रहा है.

2022 के मध्य में इसके शीर्ष पर पहुंचने के बाद इसमें मई 2024 तक 3.3 फ़ीसदी की गिरावट भी देखी गई. लेकिन दाम अभी भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं और कई मतदाताओं के लिए ये मुख्य मुद्दा है.

वीडियो कैप्शन, ट्रंप ने नस्ल पर उठाए सवाल, कमला हैरिस ने क्या कहा

क्या ट्रंप के टैरिफ़ से परिवारों पर 4,000 डॉलर का भार बढ़ेगा?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दावा: कमला हैरिस ने कहा, “अर्थशास्त्रियों का कहना है कि ट्रंप के सेल्स टैक्स की वजह से वास्तव में मिडिल क्लास परिवारों पर हर साल 4,000 डॉलर से अधिक का भार पड़ेगा.”

हक़ीक़त: हैरिस ने बताया कि ट्रंप का आयात पर प्रस्तावित टैक्स एक सेल्स टैक्स है. कुछ अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि परिवारों पर इस टैरिफ़ का असर इतना हो सकता है. वहीं कुछ और का अनुमान है कि इससे कम भार भी पड़ सकता है.

ट्रंप ज़ोर देते हुए कहते हैं कि इसका ख़र्च बाहरी देशों को उठाना होगा लेकिन अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ये अमेरिकी आयातकों और उपभोक्ताओं पर इसका आर्थिक असर होगा.

4,000 डॉलर का आंकड़ा एक विश्लेषण के बाद आया है जिसे लेफ़्ट ऑफ़ सेंटर थिंक टैंक सेंटर फ़ॉर अमेरिका प्रोग्रेस ने किया है. ट्रंप ने वादा किया है कि वो चीन से आयात होने वाले सभी सामान पर लगने वाले 10-20 फ़ीसदी टैरिफ़ को 60 फ़ीसदी तक करेंगे.

विश्लेषण करने वाली संस्था ने अमेरिका के सालाना आयात किए गए सामान की रक़म को सामने रखते हुए इसका आंकलन किया है. उन्होंने देखा कि इन सामान पर कितने नए टैक्स लगेंगे और इन्हें अमेरिका के घरों के कुल घरों में बांटा.

इससे हर घर पर 4,600 डॉलर का भार पड़ेगा लेकिन जब आप ‘मिडिल इनकम’ परिवारों के आंकड़े को देखेंगे तो हर साल यह 3,900 डॉलर प्रति वर्ष होता है.

हालांकि दूसरे अनुमान कम हैं. पीटरसन इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि 10 फ़ीसदी टैक्स बढ़ने पर 1,700 डॉलर या 20 फ़ीसदी टैक्स बढ़ने पर 2,500 डॉलर का असर होगा.

वीडियो कैप्शन, अपराध से निपटने का अल सल्वाडोर का तरीका उसके पड़ोसी देश भी अपनाएंगे?

अमेरिका में अपराधी भेजने की वजह से क्या वेनेज़ुएला में अपराध कम हो रहा है?

दावा: ट्रंप ने कहा, “वेनेज़ुएला में अपराध हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपने अपराधियों को सड़कों से उठाकर उन्हें (हैरिस) दे दिया है ताकि वो हमारे देश में उन्हें डाल दें.”

हक़ीक़त: इसके कोई सुबूत नहीं हैं कि वेनेज़ुएला ऐसा कर रहा है. अपराध का स्तर कम हो रहा है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा देश की अर्थव्यवस्था की वजह से है.

वेनेज़ुएला की सरकार अपराध के भरोसेमंद आंकड़ों को कभी जारी नहीं करती है, लेकिन स्वतंत्र संस्था वेनेज़ुएलन ऑब्ज़र्वेटरी ऑफ़ वॉयलेंस ऐसा करती है.

ऑब्ज़र्वेटरी की 2023 की सालाना रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2022 की तुलना में इस साल हत्या के मामले एक चौथाई कम हुए थे.

ऑब्ज़र्वेटरी ने बीबीसी वेरिफ़ाई से कहा, “अपराध कम हुए हैं क्योंकि अपराध के मौक़ों में कमी आई है. बैंक डकैतियां ग़ायब हो गई हैं क्योंकि चुराने के लिए पैसा ही नहीं है, अपहरण कम हुए हैं क्योंकि फ़िरौती देने के लिए पैसा नहीं है.”

संस्था का कहना है कि उसे ऐसे कोई सुबूत नहीं मिले हैं जो बताएं कि वेनेज़ुएला की सरकार अपराधियों को अमेरिका भेज रही है.

लुसी गिल्डर, मेरलिन थॉमस, डेनियल पालुम्बो, गैरी जॉर्जीवा और कायलीन डेवलिन की रिपोर्टिंग.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)