यूक्रेन से बातचीत के सवाल पर पुतिन ने लिया भारत का भी नाम, क्या हैं इसके मायने

व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम में उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रही जंग थम सकती है और युद्धविराम के लिए चीन, ब्राज़ील और भारत मध्यस्थता कर सकते हैं

सारांश

  • यूक्रेन से बातचीत पर बोले पुतिन - भारत, ब्राज़ील और चीन संघर्ष रोकने के लिए गंभीर
  • जर्मनी: म्यूनिख में इसराइली वाणिज्य दूतावास के पास संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस फ़ायरिंग में मौत
  • हरियाणा में बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफ़ा
  • पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे में सेमीकंडक्टर समेत चार एमओयू पर हुए हस्ताक्षर
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे
  • उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए सरकार ने गोली मारने का आदेश जारी किया है

लाइव कवरेज

संदीप राय और दीपक मंडल

  1. भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है. लेकिन चलते-चलते आइए आपको हमारी वेबसाइट पर मौजूद आज की प्रमुख खबरों से रूबरू करवा देते हैं.

    कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया है.इस बार जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ़्रेंस, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और पैंथर्स पार्टी का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है. इस ख़बर को इस लिंक पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    उत्तर भारत में दलित मूवमेंट खड़ा करने वाले कांशीराम ने जिस पार्टी के ज़रिए बहुजन समाज को सत्ता के गलियारों में स्थापित किया, क्या मायावती वह चमत्कार दोबारा करने की तैयारी में हैं? विस्तार से यहां पढ़िए

    मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले के मुकेश प्रजापति अचानक से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. 38 साल के मुकेश प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचकर अपने परिवार का गुज़र बसर करते हैं लेकिन वे अपने गांव में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायत करते रहे थे. पढ़िये पूरा मामला

    कोलकाता रेप-मर्डर केस में पहली बार सार्वजनिक मंच से छलका पीड़िता के पिता का दर्द. पीड़िता के पिता ने सार्वजनिक मंच से पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ें.

    तो दीपक मंडल को दीजिए इज़ाज़त.कल सुबह एक नए ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.

  2. यूक्रेन से बातचीत के सवाल पर पुतिन ने लिया भारत का भी नाम, क्या हैं इसके मायने

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम की संभावना को लेकर गुरुवार को एक अहम बयान दिया है.

    व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनोमिक फोरम में उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रही जंग थम सकती है और युद्धविराम के लिए चीन, ब्राज़ील और भारत मध्यस्थता कर सकते हैं.

    पुतिन ने कहा, "हम अपने दोस्तों और सहयोगियों का सम्मान करते हैं जो मुझे लगता है कि पूरी ईमानदारी से चाहते हैं कि इस संघर्ष से जुड़ी सभी समस्याएं, सभी मुश्किलें सुलझें. सबसे पहले तो चीन, ब्राज़ील और भारत ऐसा चाहते हैं, मैं उनके साथ संपर्क में हूं और मुझे कोई शक नहीं कि इन देशों के नेता और हमारे बीच के भरोसेमंद और मज़बूत रिश्तों के नाते हमें लगता है कि हम उनकी मदद की सराहना करेंगे."

    हालांकि उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि यूक्रेन के साथ युद्धविराम को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन यूक्रेन पश्चिमी मुल्कों के बहकावे में आया और उसने युद्ध जारी रखा. पुतिन ने दावा किया, "वो चाहते हैं कि रूस रणनीतिक तौर पर हार जाए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में सेंटर फ़ॉर रशियन एंट सेंट्रल एशियन स्टडीज़ में प्रोफ़ेसर राजन कुमार ने बीबीसी दिनभर कार्यक्रम में कहा कि उनके बयान का जो समय है वो बेहद महत्वपूर्ण है.

    उन्होंने कहा, "पुतिन अभी तक शांति की बात नहीं करते थे, लेकिन इस फ़ोरम में उन्होंने ये बात कही है. इसके भी करण हैं, यूक्रेन शांति की बात कर रहा है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अमेरिका जा सकते हैं जहां वो ट्रंप, बाइडन और कमला हैरिस मुलाक़ात कर सकते हैं."

    "इससे ये लग सकता है कि यूक्रेन तो शांति की बात कर रहा है लेकिन रूस नहीं. तो उनका ये बयान पश्चिम के नैरेटिव का जवाब देने के लिए है. पुतिन ये कहना चाहते हैं कि वो शांति के लिए तैयार हैं, लेकिन पश्चिम देशों की शर्तों पर नहीं, इसलिए वो चाहते है कि भारत, ब्राज़ील और चीन जैसे देश इसमें शामिल हों."

    इसकी एक वजह ये भी है कि "पुतिन, भारत, ब्राज़ील और चीन जैसे देशों पर विश्वास करते हैं क्योंकि इन्होंने जंग को लेकर रूस के ख़िलाफ़ अधिक कुछ नहीं कहा और कहीं न कहीं इनकी वजह से रूस की अर्थव्यवस्था चल रही है. वो भारत को भी ये भरोसा देना चाहते हैं कि रूस भारत पर यकीन करता है."

    प्रोफ़ेसर राजन कहते हैं कि पुतिन का बयान ये इशारा करता है कि रूस को भी लग रहा है युद्ध के बढ़ने की संभावना अभी भी है.

    वो कहते हैं, "यूक्रेन को पश्चिमी देशों का समर्थन मिल रहा है और कुर्स्क शहर में यूक्रेन ने जो बढ़त बनाई है वो रूस के लिए ख़तरा बन सकती है. इसमें अगर आने वाले वक्त में नेटो के देश शामिल हो गए तो युद्ध का विस्तार हो सकता है और रूस को कहीं ना कहीं लगता है कि इस युद्ध से न रूस को फ़ायदा होगा न यूक्रेन को."

  3. राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड के अभियुक्त मोहम्मद जावेद को ज़मानत मिली, मोहर सिंह मीणा बीबीसी हिंदी के लिए, जयपुर से

    कन्हैयालाल
    इमेज कैप्शन, कन्हैयालाल के घर की दीवार पर टंगी उनकी तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)

    राजस्थान में उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल एक अभियुक्त मोहम्मद जावेद को हाईकोर्ट ने गुरुवार को ज़मानत दे दी.

    मामले की जांच करने वाली केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कॉल डिटेल के आधार पर अभियुक्त को जुलाई 2022 में गिरफ़्तार किया था. एनआईए ने मोहम्मद जावेद पर गंभीर आरोप लगाए थे.

    मोहम्मद जावेद बीते 25 महीने से जेल में बंद थे. इस मामले में मुख्य अभियुक्त मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद समेत एनआईए ने 11 अभियुक्त बनाए गए थे.

    मोहम्मद जावेद से पहले सितंबर 2023 में फरहाद मोहम्मद को एनआईए कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. दोनों ही अभियुक्तों से कोई बरामदगी नहीं हुई थी.

    कोर्ट से जमानत का फैसला आने के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है.

    अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "उदयपुर के श्री कन्हैयालाल हत्याकांड का भाजपा ने चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीतिक इस्तेमाल किया परन्तु केंद्र की भाजपा सरकार की एनआईए ने दोषियों को सजा देने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई."

    उन्होंने कहा है,'' घटना की रात ही मामले की जांच एनएआईए को सौंपी गई थी, लेकिन करीब ढाई साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं दी जा सकी है.''

    कन्हैयालाल

    इमेज स्रोत, TWITTER

    अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर चुनावी प्रचार में इस मामले का इस्तेमाल करने के भी आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने कहा, "राजस्थान की जनता और पीड़ित परिवार पूछ रहे हैं कि भाजपा इस घटना का केवल राजनीतिक फायदा ही लेगी या न्याय दिलाने का भी प्रयास करेगी. जनता ये नहीं भूली है कि इस हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता थे और भाजपा नेता उनकी सिफारिश के लिए थाने में फोन किया करते.''

    28 जून 2022 को मोहम्मद रियाज़ और ग़ौस मोहम्मद ने उदयपुर में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल को उनकी दुकान में कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी थी.

    कन्हैयालाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. नुपूर शर्मा ने एक लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था.

  4. पेरिस पैरालंपिक : जूडो के जे1 मुकाबले में कपिल परमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

    पेरिस पैरालंपिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पेरिस पैरालंपिक में 60 किलोग्राम भार वर्ग की जे1 स्पर्द्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारत के कपिल परमार (नीली ड्रेस में)

    पेरिस पैरालंपिक में भारत के हिस्से एक और मेडल आ गया है. भारत के कपिल परमार ने जुडो के 60 किलोग्राम भार वर्ग की जे1 स्पर्द्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया है. पैरालंपिक में जूडो में भारत का ये पहला मेडल है.

    उन्होंने ब्राज़ील के इलीयलटन डि ऑलिवेरा को 10-0 से हराया.

    पेरिस पैरालंपिक भारत के लिए अब तक का सबसे सफल पैरालंपिक रहा है.

    भारत के हिस्से में अब तक 25 मेडल आ चुके हैं.

    इनमें पांच गोल्ड, नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ मेडल हैं.

  5. अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में बहस, किसने क्या कहा?

    अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. केजरीवाल ने इस मामले में सीबीआई की ओर से अपनी ग़िरफ़्तारी को चुनौती दी थी.

    जस्टिस सूर्यकांत और उज्ज्वल भुयन ने सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे अडिश्नल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और केजरीवाल की पैरवी कर रहे एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

    इससे पहले अरविंद केजरीवाल की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केवल जेल में रखने के लिए केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है.

    उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ़्तार किया, हालांकि उससे पहले दो साल तक गिरफ़्तारी नहीं की गई.

    उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर हैं और उनके भागने का कोई ख़तरा नहीं है.

    सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली बार ज़मानत देते हुए कहा था कि सीएम समाज के लिए ख़तरा नहीं हैं.

    सिंघवी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने मई में चुनाव प्रचार के लिए उन्हें ज़मानत दी थी और दूसरी बार उन्हें शराब नीति मामले में ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामले में अंतरिम ज़मानत दी थी.

    ईडी के मामले में ज़मानत मिलने के बाद सीबीआई ने कथित शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को गिरफ़्तार किया था, जब वो अभी हिरासत में ही थे.

    सीबीआई की गिरफ़्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन वहां राहत नहीं मिली.

    इसके बाद केजरीवाल की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट के पांच अगस्त के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती और ज़मानत की अर्जी के लिए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की गईं, जिन पर गुरुवार को सुनवाई हुई.

    सिंघवी ने कहा कि 'उनके ख़िलाफ़ कोई नया सबूत नहीं आया है, केवल जनवरी में दिया गया एक बयान है. सीबीआई ने गिरफ़्तारी में धारा 41ए का पालन नहीं किया.'

    इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि हिरासत में रहते हुए फिर से गिफ़्तारी के लिए कोर्ट की इजाज़त की ज़रूरत होती है.

    हाल के दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज रहे विजय नायर, केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को ज़मानत दी थी.

    एक महीने पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल से बाहर आ गए थे.

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    सरकार की ओर से दलील

    एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ज़मानत के लिए निचली अदालत में जाना चाहिए, हाईकोर्ट में भी यही कहा गया. इसके बजाय वो सीधे शीर्ष अदालत चले आए.

    इस तरह से निचली अदालतों का महत्व ख़त्म हो जाएगा. जहां तक धारा 41 की बात है तो एजेंसियों को अगर पूछताछ का अधिकार है तो गिरफ़्तार करने का भी अधिकार है.

    एएसजी ने कहा कि मौजूदा मामले में कोर्ट की तरफ़ से आदेश था, मुझे अनुमति दी गई थी. कोर्ट ने अधिकार दिया था. इसलिए ये परिस्थितियां सेक्शन 41 पर लागू नहीं होतीं.

  6. राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी की मूर्ति टूटने पर पीएम मोदी के माफ़ी मांगने के बारे में क्या कहा?

    राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा टूटने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है.

    पिछले दिनों महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी.

    इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक सभा में कहा था कि वो इसके लिए छत्रपति शिवाजी से माफ़ी मांगते हैं.

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस माफ़ी पर सवाल उठाया है.

    उन्होंने गुरुवार को सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,'' महाराष्ट्र में शिवाजी की मूर्ति बनी और कुछ ही दिनों में टूट गई.मैंने अख़बार में पढ़ा कि प्रधानमंत्री ने कहा मैं शिवाजी महाराज से माफ़ी मांगता हूं. अब मैं समझना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने किस कारण माफ़ी मांगी. महाराष्ट्र और पूरा देश जानना चाहता है आखिर प्रधानमंत्री जी ने माफ़ी क्यों मांगी! बिना मेरिट के आरएसएस वालों को कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए या मूर्ति के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के लिए या फिर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे पूजनीय महापुरुष का अपमान करने के लिए.''

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, TWITTER

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी

    उन्होंने कहा,'' कारण कोई भी हो, प्रधानमंत्री और बीजेपी शिवाजी महाराज के साथ पूरे महाराष्ट्र के अपराधी हैं. उन्हें हर एक प्रदेशवासी से अपने व्यवहार और भ्रष्टाचार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.''

    अगस्त में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढह गई थी. मूर्ति का टूटना महाराष्ट्र में बड़ा सियासी मुद्दा बना. महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने इस मामले पर पीएम शिंदे से माफी की मांग की थी.

  7. फ्रांस में दक्षिणपंथी नेता मिशेल बार्निये को प्रधानमंत्री नामित किया गया

    मिशेल बार्नियर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मिशेल बार्नियर (फ़ाइल फ़ोटो)

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मिशेल बार्निये को देश का प्रधानमंत्री नामित किया है. 73 साल के बार्निये यूरोपियन यूनियन के प्रमुख ब्रेग्ज़िट वार्ताकार थे.

    वर्ष 2016 से 2019 के बीच ब्रेग्ज़िट पर ब्रिटेन के साथ बातचीत की अगुआई बार्निये ने ही की थी.

    बार्निये दक्षिणपंथी रिपबल्किन्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनका लंबा राजनीतिक करियर रहा है. फ्रांस और यूरोपियन यूनियन दोनों जगहों पर वो कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं.

    बार्निये को अब एक ऐसी सरकार बनानी होगी जो नेशनल असेंबली में टिकाऊ साबित हो. दरअसल फ्रांस में तीन प्रमुख राजनीतिक धड़ों का वर्चस्व है लेकिन किसी भी धड़े को बहुमत हासिल नहीं है

    फ्रांस में दो महीने पहले अचानक कराए गए चुनाव में कोई भी धड़ा बहुमत हासिल नहीं कर पाया था.

    यहां वामपंथी धड़े न्यू पॉपुलर फ्रंट ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. इसके बाद एनसेंबल गठबंधन और दक्षिणपंथी धड़ा नेशनल रैली का नंबर था.

  8. यूक्रेन से बातचीत पर बोले पुतिन - भारत, ब्राज़ील और चीन संघर्ष रोकने के लिए गंभीर

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं.

    उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. रूस ने कभी इससे इनकार नहीं किया है. लेकिन ये यूक्रेन की अस्थायी मांगों की बुनियाद पर नहीं होगी. ये बातचीत उन दस्तावेजों पर आधारित होगी जिन पर इंस्ताबुल में दस्तख़त हुए थे.

    रूसी शहर व्लादीवोस्तोक में रूस की ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में सवाल-जवाब सेशन के दौरान पुतिन ने कहा,''हमलोग यूक्रेन सरकार के प्रतिनिधियों से संभावित शांति वार्ता के सभी मानदंडों तक पहुंच चुके हैं. इन सभी मानदंडों की हर चीज पर सहमति बन चुकी है.''

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पुतिन ने कहा, ''हम उनके उन दोस्तों और सहयोगियों का सम्मान करते हैं, जो मुझे लगता है इस संघर्ष को ख़त्म करने के लिए वास्तव में गंभीर हैं. मुख्य रूप से ये देश हैं भारत,चीन और ब्राजील.मैं इस मुद्दे पर लगातार अपने दोस्तों के संपर्क में हूं. और मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इन देशों के नेता इस जटिल प्रक्रिया की सभी बारीकियों को समझने में मदद करने में गंभीरता से प्रयास करते हैं. रूस का इन देशों के साथ भरोसे का रिश्ता है.''

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों रूस और यूक्रेन की यात्रा की थी. 23 अगस्त को यूक्रेन पहुंचे मोदी ने कहा था कि रूस और यूक्रेन को शांति के लिए बातचीत करना चाहिए.

    इससे पहले भी पीएम मोदी, पुतिन के सामने ये बोल चुके हैं कि ये युद्ध का समय नहीं है.

  9. मोहम्मद यूनुस ने कहा, 'शेख़ हसीना को भारत में चुप रहना चाहिए'

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि भारत पहुंचीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की कई राजनीतिक टिप्पणियां उनके ‘गैर दोस्ताना रुख़’ की ओर इशारा करती हैं.

    भारत की समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में यूनुस ने कहा,'' दोनों देशों के बीच असहजता से बचने के लिए शेख हसीना को तब तक चुप रहना चाहिए जब तक बांग्लादेश भारत को उन्हें भेजने का अनुरोध नहीं करता.''

    मोहम्मद यूनुस ने ढाका स्थित अपने आधिकारिक आवास पर पीटीआई को यह इंटरव्यू दिया.

    शेख़ हसीना की सरकार गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस ने देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार का पद संभाला था.

    उन्होंने कहा,''बांग्लादेश भारत के साथ मजबूत संबंधों को अहमियत देता है. लेकिन भारत को ''अवामी लीग को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को इस्लामवादी बताने और 'शेख़ हसीना के बिना, देश अफगानिस्तान बन जाएगा' की प्रवृति से बाहर आने की ज़रूरत है.''

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, जर्मनी: म्यूनिख में इसराइली वाणिज्य दूतावास के पास संदिग्ध व्यक्ति की पुलिस फ़ायरिंग में मौत

    जर्मनी

    इमेज स्रोत, Reuters

    जर्मनी के म्यूनिख शहर के नाज़ी डॉक्यूमेन्टेशन सेंटर और इसराइली वाणिज्य दूतावास के नज़दीक पुलिस फायरिंग में एक संदिग्ध व्यक्ति की मौत हो गई है.

    इस शख़्स को गोली लगने के बाद केरोलाइनप्लाट्ज़ इलाके को घेर दिया गया है. ये इलाका इसराइली वाणिज्य दूतावास से थोड़ी ही दूर पर है.

    बावरियन पुलिस ने कहा है कि दूसरे संदिग्ध के कोई संकेत नहीं है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर इस घटना की कोई तस्वीर पोस्ट न करें.

    पुलिस ने लोगों से इस जगह से दूर रहने की अपील की है. इस इलाके के दफ्तरों और घरों में मौजूद लोगों को अंदर ही रहने को कहा गया है. घटना के बाद तुरंत पुलिस के हेलीकॉप्टर इस इलाके के ऊपर मंडराते देखे गए.

    पुलिस ने कहा है कि वो स्थिति साफ करने की कोशिश कर रही है. उसने कहा है कि लोग इस घटना पर कोई अटकल न लगाएं.

  11. हरियाणा में बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफ़ा

    रणजीत सिंह चौटाला

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा बीजेपी में बग़ावत करने वाले नेताओं में ताज़ा नाम हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का नाम भी जुड़ गया है.

    रनिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने से वो नाराज़ थे. यहां से बीजेपी ने शीशपाल कंबोज को टिकट दिया है.

    विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने बाद ताबड़तोड़ इस्तीफ़े हुए हैं.

    बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकटदिया है.

    इस्तीफ़ा देने वालों में हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखवीर श्योराण, शमशेर गिल, सोनीपत से बीजेपी युवा कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन के नाम शामिल हैं.

    बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने वाले हरियाणा बेजीपी ओबीसी मोर्चा के प्रमुख रहे करणदेव कंबोज ने कहा, "मैं और मेरा परिवार जन संघ के ज़माने से ही बीजेपी में रहे हैं. अब यहां कांग्रस की संस्कृति हावी हो रही है. कल कुछ ऐसे लोगों को शामिल कराया गया जिन्होंने पूरे प्रदेश में अव्यवस्था फैलाई.

    मैंने पांच साल तक ओबीसी समुदाय को बीजेपी से जोड़ने की कोशिश की लेकिन मेरी जगह किसी और को टिकट दिया गया. यह बाकी पार्टी वर्करों के साथ धोखा है. हम इसका विरोध करेंगे. कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी और बीजेपी का सपना सपना ही रहेगा."

  12. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे, लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल आपसे जुड़ा रहूंगा. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी का इस्तीफ़ा नीतीश कुमार की पार्टी की उलझन की ओर इशारा करता है. केसी त्यागी जिस जेडीयू के प्रवक्ता थे, वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. जेडीयू केंद्र सरकार में भी शामिल है और बिहार में भी बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रही है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. कनाडा की लेफ्ट विंग न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एनडीपी ने ट्रूडो सरकार को दिया अपना समर्थन वापस ले लिया है.पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगोलिया के दौरे पर हैं. पुतिन के ख़िलाफ़ वॉरंट जारी होने के बाद यह पहली बार है, जब वह इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के किसी सदस्य देश के दौरे पर गए हैं. पिछले साल कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ वॉरंट जारी किया था. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  13. यूगांडा की ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की पेट्रोल हमले में मौत

    रेबेका

    इमेज स्रोत, AFP

    युगांडा के अधिकारियों ने कहा है कि एक पेट्रोल हमले में ओलंपिक एथलीट रेबेटा चेप्टेगी की मौत हो गई है.

    अधिकारियों के अनुसार, उनके ब्वॉयफ़्रेंड ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

    33 साल की मैराथन रनर ने हाल ही में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था.

    डॉक्टरों ने बताया था कि रविवार को हुए हमले में वो बुरी तरह जल गई थीं.

    उत्तर पश्चिमी कीनिया के अधिकारियों ने बताया कि रेबेका पर तब हमला हुआ जब वो चर्च से लौट रही थीं.

    रेबेका उत्तर पश्चिमी कीनिया में रह रही थीं और यहीं उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी.

    स्थानीय प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोप लगाया गया है कि एथलीट और उनके पार्टनर के बीच ज़मीन का एक विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

    युगांडा के एथलीट फ़ेडरेशन ने एक्स पर लिखा, “बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे एक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की आज सुबह मौत हो गई. वो घरेलू हिंसा की शिकार हुईं. हम इस तरह के कृत्यों की निंदा करते हैं और इंसाफ़ की मांग करते हैं.”

    हालांकि रेबेका के परिजनों ने मौत के बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, वहां उनका इलाज़ करने वाले डॉ. ओवेन मेनाश ने कहा कि सभी अंगों के काम बंद करने के कारण उनकी मौत हो गई.

  14. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में गुटबाज़ी, आंतरिक कलह के आरोप, ख़राब प्रदर्शन से उठे कई सवाल

  15. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के सीएम उम्मीदवार पर क्या बोले संजय राउत

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से सीएम उम्मीदवार का नाम तय करने को लेकर शिव सेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत का बयान आया है.

    संजय राउत ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के बिना चेहरे के उतरेगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 'उन्होंने कहा कि राज्य में एमवीए बहुमत हासिल करेगी और जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला किया जाएगा.'

    एनसीपी (एससीपी) नेता शरद पवार ने भी कहा है कि ‘महाविकास अघाड़ी की ओर से मुख्यमंत्री पद के नाम का एलान किए जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. गठबंधन सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा.’

    पिछले महीने 16 अगस्त को मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद के चेहरे की घोषणा करने पर ज़ोर दिया था.

    उन्होंने कहा था, "हम वैसे गठबंधन में फिर से नहीं रहना चाहते जहां 'जिसकी संख्या ज़्यादा, उसका सीएम' की पॉलिसी के कारण लोग एक दूसरे की सीट को कम करने का काम करें."

    असल में इसी साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में सहयोगी दलों के मुकाबले शिव सेना यूबीटी का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं आया और कांग्रेस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था.

    महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है और संभावना है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं.

    इसीलिए राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई है.

  16. हरियाणा में बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा का इस्तीफ़ा, टिकट कटने से कई नेता नाराज़

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा में रतिया से बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को रतिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.

    90 सीटों वाली हरियाणा विधासभा के चुनावों में बीजेपी ने बुधवार क 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

    इसके बाद पार्टी में कई नेताओं ने टिकट कटने से नाराज़ कई नेताओं ने इस्तीफ़ा दे दिया.

    इस्तीफ़ा देने वालों में हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखवीर श्योराण, शमशेर गिल, सोनीपत से बीजेपी युवा कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन के नाम शामिल हैं.

    पहली सूची में बीजेपी ने 25 नए चेहरों को शामिल किया है जबकि कई विधायकों और मंत्रियों का भी टिकट काट दिया गया है.

    राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट, कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद, अरविंद शर्मा को गोहाना और ओपी धनखड़ को बादली से टिकट दिया गया है.

    हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आईं श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट दिया गया है.

    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 'बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द आ जाएगी. गुरुवार से नामांकन शुरू है और 5-12 तारीख़ तक सभी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. बची हुई 22-23 सीटें को संसदीय बोर्ड बहुत जल्द क्लियर कर देगा.'

    हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ में बदलाव किया गया. चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान एक अक्टूबर को होना था.

  17. भारत और सिंगापुर के बीच हुए चार अहम समझौते

    पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वांग

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वांग

    भारत और सिंगापुर के बीच डिज़िटल टेक्नोलॉजी और सेमीकंडक्टर समेत चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर ये जानकारी दी है.

    विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, सेमीकंडक्टर, डिज़िटल टेक्नोलॉजी के अलावा शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के अलावा स्वास्थ्य और दवाओं में सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर हुए.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के दौरे पर हैं और गुरुवार को वो वहां सिंगापुर के संसद भवन पहुंचे, जहां उनका स्वागत हुआ.

    सिंगापुर के प्रधानमंत्री लारेंस वांग से पीएम मोदी ने मुलाक़ात की और इसके बाद दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय वार्ता हुई, जिसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

    पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर लॉरेंस वांग को बधाई दी और कहा, “सिंगापुर सिर्फ़ एक देश नहीं है, बल्कि यह हर विकासशील देश के लिए प्रेरणा है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं और मुझे ख़ुशी है कि हम इस दिशा में साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार सितंबर को सिंगापुर पहुंचने से पहले ब्रुनेई गए थे. वो इस छोटे से एशियाई देश ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

    ब्रुनेई कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर के पास एक छोटा सा देश है जिसकी आबादी चार लाख 61 हज़ार के क़रीब है.

  18. नीतीश की धर्मनिरपेक्षता और बिहार में प्रशांत किशोर के भविष्य को केसी त्यागी कैसे देखते हैं?

  19. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में मूर्तिकार गिरफ़्तार

    शिवाजी महाराज

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में मूर्तिकार को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सिंधुदुर्ग पुलिस ने कहा है कि मूर्तिकार जयदीप आप्टे को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्हें थाणे से सिंधुदुर्ग लाया जा रहा है और गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

    महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के राजकोट किले में 35 फ़ुट ऊंची इस प्रतिमा अनावरण के नौ महीने के अंदर ही पिछले महीने गिर गई थी.

    इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

    महाराष्ट्र में प्रतिमा गिरने का मुद्दा राजनीतिक रूप से गर्मा गया है. इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और खुद प्रधानमंत्री मोदी माफ़ी मांग चुके हैं.

    हालांकि विपक्ष ने पीएम मोदी की माफ़ी को ख़ारिज कर दिया.

    कुछ दिन पहले ही इस किले में शिव सेना (यूबीटी) और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.

    बीते रविवार को विपक्षी महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दलों ने प्रतिमा गिरने को लेकर प्रदर्शन किया था.