आईफ़ोन 16 लॉन्च, कब से मिलेगा और कितने में मिलेगा?

वीडियो कैप्शन,
आईफ़ोन 16 लॉन्च, कब से मिलेगा और कितने में मिलेगा?

लगातार घटते बिज़नेस के दबाव के बीच एप्पल ने आईफ़ोन-16 सिरीज़ को लॉन्च कर दिया है. कंपनी पर उपभोक्ताओं को आकर्षित करने का भारी दबाव था.

9 सितंबर को अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में कंपनी ने अपने सालाना इवेंट में चार नए डिवाइसेज़ की घोषणा की.

कंपनी ने एप्पल वॉच सिरीज़-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स को लॉन्च करने के बाद आईफ़ोन-16 सिरीज़ से पर्दा उठाया.

आईफ़ोन -16 में कैमरा का बटन, हैंडसेट के बाहर रखा गया है.

एप्पल आईफ़ोन 16

इमेज स्रोत, APPLE

इमेज कैप्शन, एप्पल आईफ़ोन 16

एप्पल ने आईफ़ोन-16 सिरीज़ को लॉन्च कर दिया है. 9 सितंबर को अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में कंपनी के सालाना इवेंट का आयोजन हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)