मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तकरार की पूरी कहानी, पूर्व क्रिकेटर्स ने ये कहा

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड के बीच इशारों-इशारों में हुई नोंक झोंक पर दोनों अपनी बात रखी है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ सिरीज़ में एक-एक की बराबरी हो गई है.

इस मैच के दौरान भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड के बीच इशारों-इशारों में हुई नोंक झोंक चर्चा में है. दोनों ने इसको लेकर अलग-अलग बयान भी दिया है और एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिख रहे हैं.

ट्रेविस हेड ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने मज़ाक के तौर पर कहा था कि बढ़िया गेंदबाज़ी की, लेकिन सिराज ने जब इशारा किया तो उन्होंने भी उस पर रिएक्ट किया.

वहीं सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले हरभजन सिंह से बातचीत में कहा कि हेड को बोल्ड करने के बाद उन्होंने सेलिब्रेट किया, लेकिन हेड ने उन्हें अब्यूज़ किया.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

मैच के दौरान कमेंटेटर्स ने भी इस घटना पर टिप्पणी की. हालांकि तीसरे दिन जब मैच ख़त्म हुआ तब दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह विवाद बढ़ता जा रहा है. क्रिकेट फैन्स दोनों के बीच हुई तकरार पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.

क्या कह रहे हैं क्रिकेट प्रेमी?

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोशल मीडिया पर हेड और सिराज की नोंक झोंक पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए घटनाक्रम पर क्रिकेट प्रेमी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

माहीयांक नाम के सोशल मीडिया यूज़र ने सिराज के रिएक्शन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "कोई भी क्रिकेट प्रेमी जिसने अभी टीवी ऑन किया हो और इस रिएक्शन को देखा हो, उसे यही लगेगा कि सिराज ने ट्रेविस हेड को ज़ीरो पर आउट किया है."

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

माधव शर्मा नाम के यूज़र ने हेड के आउट होने का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "हेड का विकेट लेने के बाद सिराज ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया उसमें मुझे कुछ ग़लत नहीं दिखता. स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए हूटिंग करने वालों को इतना भावुक होना बंद कर देना चाहिए. हेड ने शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन वो यॉर्कर और 'सेंड ऑफ' भी बहुत बढ़िया था."

आदित्य यादव नाम के यूज़र ने लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम को भी दूसरी पारी में ट्रैविस हेड की गाली का जवाब देना चाहिए."

सुजीत सुमन नाम के यूज़र ने सिराज की बल्लेबाज़ी के दौरान हेड के साथ हुई नोंक झोंक की क्लिप शेयर करते हुए मज़ाकिया रिएक्शन दिया है.

वो लिखते हैं, "सिराज ने हेड से यह स्पष्ट कर दिया है कि जब वो आईपीएल में खेलने के लिए हैदराबाद आएंगे तब उनको गिरफ़्तार किया जाएगा.."

वहीं रविवार को मैच ख़त्म होने के बाद मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसकी फोटो शेयर करते हुए फैन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

साबिर ज़फ़र नाम के एक यूज़र ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सिराज और हेड मैच के बाद गले मिले."

हेज़ी रॉक नाम के यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "ट्रेविस हेड अभी सिराज से मिले और कहा- वेल प्लेड."

पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने क्या कहा?

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद सिराज के रवैये की हरभजन सिंह ने तारीफ़ की है

हेड और सिराज के बीच हुई बातचीत पर पूर्व भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक़ टी टाइम के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में सिराज के रिएक्शन पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा, "अगर आप मुझसे पूछें तो इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी, उस आदमी ने 140 रन बनाए हैं. उसने चार या पांच रन नहीं बनाए हैं. उसने 140 रन बनाए हैं. आप उसे विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से अनुचित है."

गावस्कर ने कहा, "इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें भीड़ से आलोचना मिल रही है. ट्रेविस हेड लोकल हीरो हैं और 100 रन बनाने के बाद अगर उन्होंने सिर्फ़ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए हीरो बन जाते. लेकिन उन्हें विदाई देने के बजाय वो विलेन बन गए हैं."

हरभजन सिंह ने सिराज से बातचीत के दौरान कहा, "उन्होंने (हेड ने) वेल बॉल्ड तो नहीं बोला, ये हम सबने देखा है."

हरभजन ने सिराज से कहा, "हम सब भारतीय आपके साथ हैं. आपने जो किया अच्छा किया. वो इतनी ज़बरदस्त गेंद थी कि हेड को बहुत देर तक याद रहेगी. और फिर उन्हें चुभा ये कि मैंने ये बॉल मिस कैसे कर दी. उसके बाद वाकई वेल बॉल्ड तो नहीं बोला और ऑस्ट्रेलियाई ये सब जानते हैं कि ये वेल बॉल्ड तो किसी को नहीं बोलते. मेरे साथ निजी तौर पर बहुत पंगे किए हैं. मैंने भी ये झेला है."

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "वेल बॉल्ड कभी-कभी गाली की तरह लग सकती है, अगर ये किसी खास लहजे में बोला जाए."

इसके आगे आकाश चोपड़ा ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं वैसे."

दूसरी पारी में जब सिराज बल्लेबाज़ी करने आए और उनका कैच ट्रेविस हेड ने पकड़ा, इस पर कमेंटेटर ने कहा, "यही कर्मा है."

सिराज की बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों बातचीत करते भी नज़र आते हैं.

इस पर पीयूष चावला ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "शायद कहीं ना कहीं हेड को बता दिया गया है कि जिस टीम के लिए आप खेलते हैं सिराज वहां के डीएसपी हैं. और डीएसपी काफी पावर रखता है, इसलिए थोड़ा पैचअप करना चाहते हैं."

विवाद के बाद क्या बोले सिराज और हेड

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दूसरी पारी में जब सिराज बल्लेबाज़ी करने आए तब दोनों खिलाड़ियों ने बातचीत की

दूसरे दिन के खेल के बाद ट्रेविस हेड ने इस वाकये के बारे में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मैंने वास्तव में मज़ाक में कहा कि अच्छी गेंदबाज़ी की और फिर जब उन्होंने मुझे इशारा किया, तो मैंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी."

हेड ने कहा, "मैं इसे बहुत अधिक समय नहीं देना चाहता. मुझे लगता है कि जिस तरह से मैं खेल खेलता हूं, मैं बेहतर प्रतिक्रिया चाहता हूं. मैं खेल की स्थिति के संदर्भ में प्रतिक्रिया से हैरान था."

उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि शायद वह थोड़ा दूर था इसलिए मैंने जो प्रतिक्रिया वापस दी उससे निराश हूं. लेकिन मैं अपने लिए भी स्टैंड लेना चाहता हूं."

उधर, ट्रेविस हेड के इस बयान के बाद सिराज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले हरभजन सिंह से सिराज ने कहा, "मुझे तो बॉलिंग करने में बहुत ही मज़ा आ रहा था. उसके साथ बहुत ही अच्छा बैटल चल रहा था क्योंकि उसने बहुत ही अच्छी बैटिंग की. लेकिन अंत में जब कोई बॉलर की अच्छी बॉल पर छक्का मारता है तो अंदर से एक अलग ही जुनून आता है."

"लेकिन जब बोल्ड करके मैंने सेलिब्रेशन किया है, उसके बाद उसने मुझे अब्यूज़ किया और वो टीवी पर भी दिख रहा है कि मुझे अब्यूज किया. शुरुआत में मेरा सेलिब्रेशन ही है, मैंने उन्हें कुछ बोला नहीं है. लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो गलत बात बोली है, वो झूठ बात है कि उन्होंने मुझे वेल बॉल्ड बोला है."

सिराज ने कहा, "हम लोग हर किसी को रिस्पेक्ट करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम लोग हर किसी को डिसरिस्पेक्ट करते हैं. मैं हमेशा जो भी प्लेयर हैं उनकी रिस्पेक्ट करता हूं क्योंकि क्रिकेट जेंटलमेन गेम है. लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था. वो मुझे अच्छा नहीं लगा, मैंने इसलिए किया."

दोनों खिलाड़ियों के बयान के बाद जब तीसरे दिन के खेल के दौरान सिराज बल्लेबाज़ी करने आए तब भी दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई.

मैच जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इसके अलावा मैच ख़त्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात की.

उन्होंने कहा, "आज के अच्छे दिन के बाद एक उम्मीद है. मैंने उसके साथ बहुत मज़ाक किया और उससे बातें कीं. उसकी पहली प्रतिक्रिया ऐसी थी कि मैं भी उस तरह से गया और मेरी अपनी प्रतिक्रिया थी."

हेड ने कहा, "जैसा कि मैंने कहा कि मैं अपने लिए खड़ा होने जा रहा हूं. मैंने शायद जिस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की उससे थोड़ा निराश हूं. मैं शायद इसे हंसकर टाल सकता था जैसा कि मैं नॉर्मली करता हूं और बस इसे आगे बढ़ा सकता था और इसे रहने दे सकता था."

जिस ओवर में हेड आउट हुए उसमें क्या-क्या हुआ?

ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हेड जब आउट हुए तब वो 140 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

मोहम्मद सिराज जब गेंद डालने आए तब ट्रेविस हेड 130 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

सिराज की पहली बॉल पर हेड ने चौका मारा. इसके बाद दूसरी बॉल डॉट रही, जबकि तीसरी बॉल पर हेड ने छक्का जड़ दिया.

इसके बाद सिराज ने चौथी बॉल यॉर्कर डाली, जिसमें ट्रेविस हेड क्लीन बोल्ड हो गए.

हेड को आउट करने के बाद सिराज सेलिब्रेट करते हैं. जिस पर ट्रेविस हेड कुछ बोलते हुए नज़र आते हैं, इसके जवाब में सिराज उन्हें जाने का इशारा करते हैं.

हेड जब आउट हुए तब वो 140 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)