बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में जगह नहीं मिलने पर हो रही है कैसी चर्चा

बांग्लादेश-आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं होगा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर नहीं होगा.

2020 के बाद ऐसा ऐसा पहली बार हुआ है, जब बांग्लादेश का कोई भी क्रिकेटर आईपीएल का हिस्सा नहीं होगा. इस बार 13 बांग्लादेशी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध थे लेकिन उनमें से किसी के नाम पर भी कोई बोली नहीं लगी.

किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी की आईपीएल में बोली नहीं लगी. ऐसे में कुछ लोग इसे दोनों देशों के तनाव से भी जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग इसे मोदी सरकार से जोड़ रहे हैं.

बीसीसीआई या आईपीएल ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बोली न लगने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा है कि ये मामला दक्षता से जुड़ा है.

एक यूज़र ने लिखा है, ''बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हो रहा है, उसे देखते हुए आईपीएल टीमों के मालिक बांग्लादेश के खिलाड़ियों की बोली लगाने को लेकर सतर्क थे.''

कुछ लोग इसे आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का फ़ैसला बता रहे हैं लेकिन ऐसा कहने वाले ये नहीं बता रहे हैं कि वे ऐसा किस आधार पर कह रहे हैं.

2024 के आईपीएल में भी मुस्तफ़िज़ुर रहमान एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें जगह मिली थी.

मुस्तफ़िज़ुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए नौ मैच खेले थे.

2025 के आईपीएल की नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 574 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने शॉर्टलिस्ट किया गया था. इन 574 में से 208 खिलाड़ी विदेशी थे.

आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा होता है. हालांकि पाकिस्तान के क्रिकेटर इसमें शामिल नहीं होते हैं. आईपीएल की शुरुआत 2007 में हुई थी और केवल पहले सीजन में ही पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हुए थे.

बांग्लादेश आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुस्तफ़िज़ुर पिछले आईपीएल में सीएसके के साथ थे और अच्छा प्रदर्शन किया था

किसी ने नहीं लगाई बोली

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

2008 में मुंबई में चरमपंथी हमला हुआ था और उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों के अलावा बाक़ी रिश्ते भी बुरी तरह से प्रभावित हुए थे. ज़ाहिर है कि इनमें क्रिकेट से जुड़े संबंध भी पटरी से उतर गए थे.

तब से ही बीसीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर दिया था.

2025 के आईपीएल में नीलामी के लिए बांग्लादेश के 13 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से केवल दो रिशद हुसैन और मुस्तफ़िज़ुर रहमान शॉर्टलिस्ट हुए थे लेकिन दोनों में से किसी की भी बोली नहीं लगी.

रिशद ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के बाद वह दुनिया की नज़रों में आए थे लेकिन भारत के साथ हुए तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में महज़ तीन विकेट ही ले पाए थे. शायद यही परफॉर्मेंस उनके ख़िलाफ़ गया.

लेकिन मुस्तफ़िज़ुर की बोली ना लगना थोड़ा चौंकाने वाला था. मुस्तफ़िज़ुर ने आईपीएल के सात सीजन खेले हैं और अलग-अलग पाँच टीमों के साथ रहे हैं. पिछले आईपीएल में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ थे और उन्होंने नौ मैचों में 14 विकेट लिए थे. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था लेकिन किसी ने बोली नहीं लगाई.

कहा जा रहा है कि मुस्तफ़िज़ुर रहमान के साथ दुर्भाग्य रहा कि नीलामी के दूसरे दिन उनका नाम आया और तब तक सभी फ्रेंचाइजी की झोली ख़ाली हो चुकी थी. इसके अलावा उन्हें पिछले आईपीएल में बीच से ही बुला लिया गया था और यह भी उनके ख़िलाफ़ गया होगा.

बांग्लादेश-आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के कुल 13 खिलाड़ियों ने आईपीएल में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था

खेलते रहे हैं बांग्लादेश के खिलाड़ी

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन लंबे समय तक आईपीएल के हिस्सा रहे हैं. पिछले साल मिनी नीलामी में किसी ने उनकी बोली नहीं लगाई थी और इस साल तो उन्हें शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया.

बांग्लादेश का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में जगह नहीं बना पाया लेकिन नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों की धूम रही.

ऐसा तब है, जब बांग्लादेश के खिलाड़ी आईपीएल की शुरुआत से ही इसके हिस्सा रहे हैं. वहीं अफ़ग़ानिस्तान 2007 में आईसीसी का सदस्य भी नहीं था.

आईपीएल का 18वां सीजन बिना बांग्लादेशी खिलाड़ियों के होगा जबकि अफ़ग़ानिस्तान के सात खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिला है.

कहा जा रहा है कि आईपीएल में किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी का नहीं होना बताता है कि टी-20 क्रिकेट में ये पिछड़ते जा रहे हैं.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक नज़मुल अबेदीन फ़हीम ने अपने खिलाड़ियों की बोली नहीं लगने पर कहा है कि क्षमता के आधार पर ही आईपीएल में प्राथमिकता मिलती है.

फ़हीम ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों में फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने की क्षमता है, इसीलिए उन्हें प्राथमिकता मिलती है.

बांग्लादेश-आईपीएल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शाकिब अल हसन लंबे समय तक आईपीएल के हिस्सा रहे हैं

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

बांग्लादेश के अंग्रेज़ी अख़बार डेली स्टार के अनुसार, फ़हीम ने बुधवार को कहा, ''निजी तौर पर मैं दुखी हूँ. हमलोग की गुणवत्ता बहुत सामान्य है. अगर हमें वैश्विक मंच पर जगह मिलती हैं तो हम उस लायक हैं और नहीं मिलती है तो हम उस लायक नहीं हैं. हम अपने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. अगर उनके पास योग्यता और क्षमता है तो उनका चयन होगा.''

फ़हीम ने कहा, ''हमारे पास पिछले साल मौक़ा था लेकिन हमने गँवा दिया. हमें लगता है कि अवसरों को भुनाने की ज़रूरत है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों की तादाद आईपीएल में बढ़ रही है जबकि हम उल्टी दिशा में जा रहे हैं.''

अभी भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में पर्याप्त अविश्वास का माहौल है. चटगांव में इस्कॉन मंदिर के चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को मंगलवार को राजद्रोह के मामले में जेल भेजा गया था.

इसके बाद भारत ने बयान जारी कर चिंता जताई थी और कहा था कि बांग्लादेश में हिन्दू समेत बाक़ी अल्पसंख्यकों पर हाल के दिनों में हमले बढ़े हैं.

बांग्लादेश ने कहा था कि यह उनका आंतरिक मामला है. बांग्लादेश की सरकार के लोग भारतीय मीडिया को भी निशाने पर ले रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि भारत का मीडिया बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को लेकर प्रॉपेगैंडा फैला रहा है.

बुधवार को बांग्लादेश के युवा और खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ़ महमूद शोजिब भुइयां ने कहा था कि जो भी बांग्लादेश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए ख़तरा बनेगा, उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)