आईपीएल में तीन साल बाद ये करिश्मा करने में कैसे कामयाब रही कोलकाता नाइटराइडर्स?

वेंकटेश अय्यर

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल-2024 के प्लेऑफ़ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है.

12 मैचों में नौ जीतकर शाहरुख़ ख़ान की टीम 18 अंकों के साथ तीन साल बाद आईपीएल के प्लेऑफ़ में पहुँची है.

शनिवार की रात श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रहे कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुके थे.

गंभीर ने टीम में जान फूंक दी

दो बार टीम को चैंपियन बना चुके गौतम गंभीर की मेंटॉर के रूप में वापसी से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का कायाकल्प हो गया.

फ़िल सॉल्ट के साथ सुनील नरेन से पारी की शुरुआत कराना गंभीर की रणनीति में शामिल था. इससे टीम को ज़बरदस्त फ़ायदा हुआ. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने आठ बार दो सौ से ज़्यादा स्कोर बनाया.

सुनील नरेन ने 32 छक्के मारे. नरेन ने 182.93 के स्ट्राइक रेट से 461 जबकि दूसरे ओपनर सॉल्ट ने 182 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाते रहे.

दोनों टॉप दस बल्लेबाज़ों में शामिल हैं. हालाँकि इस मैच में दोनों चल नहीं पाए. इसके बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर अंतिम मैच जीत के साथ ख़त्म किया.

16-16 ओवर का मैच

अय्यर

इमेज स्रोत, ANI

कोलकाता में ख़राब मौसम और बारिश की वजह से टॉस साढ़े छह बजे की बजाय नौ बजे हुआ और खेल सवा नौ बजे शुरू हो पाया.

मैच 16-16 ओवर का कर दिया गया. हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

नुआन थुसारा ने पहले ही ओवर में फ़िल सॉल्ट को आउट कर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहला झटका दिया.

दूसरा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद इन स्विंग यॉर्कर डाल ख़तरनाक सुनील नरेन को चलता कर दिया.

कप्तान श्रेयस अय्यर भी सात ही रन बना पाए. पाँच ओवर के पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गिर गए और रन बने सिर्फ़ 40.

मिडिल ऑर्डर ने सँभाली पारी

नीतीश राणा

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कोलकाता नाइटराइडर्स के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने टीम को संकट से निकाला और मुंबई के गेंदबाज़ों को हावी नहीं होने दिया.

वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने चौथे विकेट की साझेदारी के लिए 37 रन जोड़े. इन दोनों ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, जिसमें बुमराह के दूसरे ओवर में 15 रन और वेंकटेश अय्यर के चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का शामिल था, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ शुरुआती दबाव बनाए रखने में नाकाम रहे.

वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज़्यादा 42 (21 गेंदों में) रन बनाए. जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे.

लेकिन पीयूष चावला की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे बैठे.

वेंकटेश ने वानखेड़े में भी मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा 70 रन बनाए थे और वानखेड़े में 12 साल बाद कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं नितीश राणा ने टीम में वापसी करते हुए 23 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. रिंकू सिंह (12 गेंदों में 20) और आंद्रे रसल (14 गेंदों में 24) ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे केकेआर 150 के पार पहुंच पाया.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 7 विकेट पर 157 रन बनाए. बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए,

मुंबई की ज़बरदस्त शुरुआत

ईशान किशन

इमेज स्रोत, ANI

ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मुंबई को ज़ोरदार शुरुआत दिलायी और पाँच ओवर के पावरप्ले में 59 रन बना डाले. दोनों के बीच 41 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हुई जिसमें ईशान किशन का योगदान था 40 रन.

ऐसा लगा कि मुंबई इंडियंस लक्ष्य तक पहुँच जाएगी मगर फिर स्पिनरों ने मोर्चा सँभाला और अगले पाँच ओवर में 22 रन ही बनने दिया.

सुनील नरेन ने ईशान किशन को आउट कर साझेदारी तोड़ी. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंपैक्ट प्लेयर रोहित शर्मा को 19 के स्कोर पर वापस भेजा.

आंद्रे रसल ने सूर्यकुमार यादव को 11 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (2) और टिम डेविड (3) भी आए गए.

तिलक वर्मा की कोशिश नाकाम

तिलक वर्मा

इमेज स्रोत, ANI

अंतिम तीन ओवर में 57 रन बनाने थे मगर तिलक वर्मा ने इस समीकरण को बदल दिया. तिलक ने हर्षित राणा के एक ओवर में 16 रन बनाए.

15वें ओवर में 19 रन बने और आख़िरी ओवर में सिर्फ़ 22 रन बनाने की चुनौती रह गयी. मगर तिलक वर्मा और नमन धीर जीत नहीं दिला सके.

तिलक ने 17 गेंदों पर 32 रन बनाए जबकि नमन धीर ने 17. मुंबई इंडियंस 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाए. पाँच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की 13 मैचों में नौवीं हार थी.

वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ़ द मैच रहे.

एकाध मौक़ों को छोड़ दिया जाए तो मिचेल स्टार्क की अगुवाई में कोलकाता के गेंदबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन किया है.

वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए हैं. हर्षित राणा ने 16, आंद्रे रसल और सुनील नरेन ने 15-15 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने 12 शिकार बनाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)