चेन्नई सुपरकिंग्स जीत की राह पर वापस लेकिन धीमी बल्लेबाज़ी कहीं बन ना जाए मुश्किल

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली
    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और इस बार की सबसे धमाकेदार बल्लेबाज़ी करने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमों में एक-एक कमज़ोरी इस सीज़न में नज़र आ रही है.

चेन्नई जहां बल्लेबाज़ी को नए दौर के अनुसार ढाल नहीं पाई है वहीं हैदराबाद की धमाकेदार बैटिंग लाइनअप रनों का पीछा करने में घबरा सी जाती है. रविवार को इन दोनों की ये कमज़ोरियां फिर दिखीं – लेकिन जहां चेन्नई ने उसकी भरपाई कर ली, हैदराबाद को उनकी कमज़ोरी ले डूबी.

रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 98 रनों की मदद से 20 ओवरों में 212 रन बनाए. जवाब में सनराइज़र्स की बैटिंग सधी हुई गेंदबाज़ी के आगे बिखर गई और चेन्नई ने मैच 78 रनों से जीत लिया.

सलामी जोड़ी फिर नहीं चली

गायकवाड़

इमेज स्रोत, ANI

इस मैच से पहले पिछले 5 मैचों में चेन्नई को 3 बार हार और सिर्फ दो जीत मिली थी. ऐसे में मौजूदा चैंपियन के पास टॉप-चार में जाने का सिर्फ़ एक रास्ता था और वो था किसी भी हालत में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराना.

इस चुनौती को पूरा करने के लिए चेन्नई को अपनी सलामी बल्लेबाज़ी में बेहतरी लाने की ज़रूरत थी. इस सीज़न चेन्नई के ओपनर्स का औसत सभी टीमों में सबसे कम है.

हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ तो रन बना रहे हैं लेकिन दूसरे छोर पर पहले रचिन रवींद्र और बाद में अजिंक्य रहाणे से वैसा समर्थन नहीं मिल रहा है जिसकी उन्हें और टीम को ज़रूरत है.

टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले फ़ील्डिंग करना पसंद किया क्योंकि रात में ओस पड़ने का ख़तरा था.

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स अपनी पहली चुनौती में फ़ेल हो गए. तीसरे ओवर में रहाणे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए.

उन्होंने 75 की स्ट्राइक रेट से 12 गेदों पर 9 रन बनाए. 19 रन पर पहला विकेट खोकर चेन्नई सुपरकिंग्स ओपनिंग पार्टनरशिप को मज़बूत करने में एक बार फिर असफल हो गई.

चेन्नई की बैटिंग बदलते वक्त से पीछे?

मिचेल

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इस पूरे सीज़न में चेन्नई बल्लेबाज़ी का नज़रिया रूढ़िवादी रहा है. पावरप्ले में टीम का औसत दूसरी टीमों से काफ़ी कम है, छक्के लगाने में भी चेन्नई की टीम इस सीज़न पीछे रही है.

सुपरकिंग्स किसी एक ओवर को बड़ा ओवर बदलने में भी नाकामयाब रही है. जहां हैदराबाद ने इस सीज़न 21 बार किसी एक ओवर में 20 या उससे अधिक स्कोर किया है.

वहीं चेन्नई ने सिर्फ तीन बार ऐसा किया और इस आंकड़े में भी सुपरकिंग्स लीग में सबसे नीचे है. एक ऐसे सीज़न में जहां बल्लेबाज़ सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं, चेन्नई की बैटिंग अप्रोच बीते ज़माने वाली नज़र आ रही है.

रविवार को भी चेन्नई की बैटिंग इसी नज़रिए ये जूझती रही. सलामी जोड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.

तीसरे नंबर पर आए डैरिल मिचेल ने कप्तान गायकवाड़ का लंबा साथ दिया लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ शुरुआती दस ओवरों में बड़ा असर डालने में नाकामयाब रहे. इस सीज़न शतक या बड़े स्कोर से ज़्यादा तरजीह बड़े स्ट्राइक रेट को दी जा रही है.

गायकवाड़ और मिचेल ने पारी को संभाला लेकिन चेन्नई की बैटिंग पर पड़ रहा दबाव नहीं हटा पाए. चेन्नई ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए और 100 रन पूरा करने में टीम को लगभग 11 ओवर लग गए.

मिचेल

इमेज स्रोत, ANI

पारी का पहला छक्का भी आठवें ओवर में लगा और उसके बाद दोनों ने रनरेट को बेहतर करने की कोशिश की.

गायकवाड़ और मिचेल ने सौ रनों की साझेदारी 59 गेंदों पर पूरी की. इस बीच मिचेल ने 29 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं कर पाए और 52 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए.

मिचेल के बाद शिवम दुबे बैटिंग करने आए. लंबे छक्के लगाने में मशहूर दुबे का स्वागत चेन्नई के फ़ैंस ने स्टेडियम में साउथ के सुपरस्टार विजय का एक हिट गाना बजाकर किया.

इस सीज़न शिवम दुबे का स्ट्राइक रेट 150 से उपर रहा है और उन्होंने इस पारी में भी चेन्नई की बैटिंग गियर को बदला. गायकवाड़ 98 रन बनाकर आउट हुए और लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए.

शिवम दुबे ने 20 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नई ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 212 रन का स्कोर खड़ा किया.

पारी के बाद कमेंटेटर्स ने सवाल खड़ा किया कि क्या ये स्कोर काफी होगा? इसकी दो वजह थी – एक तो हैदराबाद की लंबी बैटिंग लाइन अप और दूसरा ओस आने की संभावना जिससे गेंदबाज़ी में मुश्किल होने वाली थी.

रनचेज़ है हैदराबाद का सिरदर्द

अभिषेक शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इस सीज़न जहां शुरुआती ओवरों में धीमी बैटिंग चेन्नई की कमज़ोरी साबित हो रही है वहीं स्कोर का सफल पीछा करना हैदराबाद के गले की हड्डी बनती जा रही है.

इस मैच में भी सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी रनों का पीछा करते हुए फिसल गई. पहले दो ओवरों में ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लंबे छक्के लगाए लेकिन पारी की 11वीं गेंद पर हेड तुषार देशपांडे की गेंद पर डैरिल मिचेल को कैच थमा बैठे.

इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर नंबर तीन पर बैटिंग करने आए अनमोलप्रीत सिंह पहली ही गेंद पर आउट हो गए और अचानक हैदराबाद की टीम दबाव में आ गई. हैदराबाद की मुश्किलें और भी तब बढ़ गईं जब चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा भी चलते बने. ये तीनों विकेट तुषार देशपांडे के नाम रहे जिन्होंने क्रीज़ का अच्छा इस्तेमाल किया और गति बदलकर बल्लेबाज़ों को छकाया.

इसके बाद रविंद्र जडेजा ने नीतिश रेड्डी को धोनी के हाथों कैच करवाया और इस तरह नौवें ओवर में ही सनराइज़र्स ने 4 विकेट खो दिए.

हैदराबाद की मुश्किलें और भी तब बढ़ गईं जब पथिराना ने एडन मारक्रम को 32 रन पर और हेनरिक क्लासेन को 20 रनों पर आउट किया. हैदराबाद की आधी टीम 85 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट चुकी थी. इसके बाद चेन्नई को मैच अपने कब्ज़े में लेने में कोई दिक्कत नहीं आई.

मारक्रम

इमेज स्रोत, Getty Images

डैरिल मिचेल ने इस मैच में पांच कैच पकड़े और नया रिकॉर्ड बनाया.

गायकवाड़ को 98 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. कमेंट्री कर रहे ब्रेट ली ने उनकी पारी के बारे में कहा, “गायकवाड़ जब फॉर्म में आ जाते हैं तो हर पारी में बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करते हैं. ये किसी महान खिलाड़ी की पहचान है.”

पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ 210 के स्कोर को चेन्नई की टीम डिफेंड नहीं कर पाई थी. लेकिन रविवार को बढ़िया गेंदबाज़ी और ज़बरदस्त फ़ील्डिंग की वजह से उसी के आसपास के स्कोर को उन्होंने बड़ी जीत वाला स्कोर बना दिया.

लेकिन दूसरी तरफ़ हैदराबाद रनों का पीछा करते हुए इस सीज़न तीसरी बार हार गई. पहले बैटिंग करते हुए सनराइज़र्स 270 का स्कोर भी बना डालते हैं लेकिन रनों का पीछा करने में उनकी टीम पिछड़ जाती है.

इस सीज़न जहां पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद का स्ट्राइक रेट 11.74 है और प्रति विकेट औसत 40 रनों का है, वहीं बाद में बैटिंग करते हुए स्ट्राइक रेट 8.85 और हर विकेट पर औसत रन 25 तक गिर जाता है. ज़ाहिर है ये एक बड़ी समस्या है जिसे हैदराबाद को जल्द ही सुलझाना होगा.

इस जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के दस अंक हो गए हैं और रनरेट के लिहाज़ से वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर वापस आ गई है जबकि हैदराबाद 10 अंको के साथ चौथे नंबर पर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)