आईपीएल: आरसीबी कप्तान क्यों बोले- आज रात आराम से नींद आएगी

इमेज स्रोत, ANI
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी को आईपीएल 2024 में एक महीने के इंतज़ार के बाद आख़िरकार दूसरी जीत हासिल हुई.
फ़ैफ़ डू प्लेसी की टीम ने पहला मैच 25 मार्च को जीता था. गुरुवार रात यानी 25 अप्रैल को टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद को उन्हीं के मैदान पर 35 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज की.
मैच जीतने के बाद डू प्लेसी ने कहा, ''पिछले दो मैचों में हमने अच्छे से चुनौती दी थी. हम जीत के क़रीब थे, मगर आत्मविश्वास हासिल करने के लिए आपको मैच जीतने की ज़रूरत होती है. आज रात आराम से नींद आएगी. आप टीम में आत्मविश्वास की बात नहीं कर सकते, टीम में आत्मविश्वास का फ़र्ज़ी दिखावा नहीं कर सकते. केवल एक चीज जो आत्मविश्वास देती है, वह प्रदर्शन है.''
जीत में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई.
पिछले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह हैदराबाद की पहली हार है. वहीं आरसीबी की लगातार छह हार के बाद पहली जीत है.
आरसीबी ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. विराट कोहली और फ़ैफ़ डू प्लेसी ने अच्छी शुरुआत की.
दोनों ने पहले विकेट के लिये 48 रनों की साझेदारी की.


इमेज स्रोत, ANI
कोहली और पाटीदार के अर्धशतक
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन लुटा दिए.
चौथे ओवर में टी नटराजन ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. एडन मार्करम ने मिड ऑफ़ पर डू प्लेसी का आसान कैच लपक लिया. उन्होंने 25 रन बनाए.
उनके बाद आए विल जैक्स ने केवल 6 रन का योगदान दिया.
इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली के बीच सिर्फ़ 34 गेंदों पर 65 रन की शानदार साझेदारी हुई.
पाटीदार ने 11वें ओवर में चार छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. पाटीदार ने 19 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए.
कोहली ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली 51 रन पर आउट हो गए.
उन्होंने जयदेव उनादकट की एक धीमी गेंद को सीधे बैकवर्ड स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर खड़े अब्दुल समद के पास पहुंचा दिया. कोहली 15वें ओवर में आउट हुए जबकि लगा कि वे आख़िर तक टिके रह सकते थे.

इमेज स्रोत, ANI
विराट कोहली ने खेली धीमी पारी
विराट कोहली ने इस मैच में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए. रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी में वह सिर्फ सिंगल-डबल ही लेते रहे.
दरअसल कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर लगा रहा.
हालाँकि इस बीच कोहली इस आईपीएल में 400 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक और इम्पैक्ट खिलाड़ी स्वप्निल सिंह ने अंत में कुछ शॉट खेलकर अपनी टीम को सात विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया. कैमरून ग्रीन ने 20 गेंदों में 37 रनों की पारी की पारी खेली.
हैदराबाद के लिए, जयदेव उनादकट (3/30) ने तीन विकेट लिए, जबकि टी नटराजन (2/39) और मयंक मार्कंडे (1/42) भी विकेटों में शामिल थे.

इमेज स्रोत, ANI
हैदराबाद की शुरुआत बेहद ख़राब
207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुई पारी की शुरुआत में ही सनराइजर्स हैदराबाद लड़खड़ा गई और उसने 4 विकेट पावर प्ले में ही गँवा दिए.
विल जैक्स ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को आउट कर दिया. ख़तरनाक फ़ॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन भी पांच ओवर के अंदर पैवेलियन लौट गए. दोनों ने सात-सात रनों का योगदान दिया.
इम्पैक्ट सब स्वप्निल सिंह ने दोनों के विकेट अपने नाम किए.
नितीश रेड्डी ने थोडा संघर्ष किया लेकिन वह भी 13 रन पर कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए और अब्दुल समद भी 10 रन पर कर्ण शर्मा को कॉट एंड बोल्ड आउट हो गए.
पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. कैमरन ग्रीन ने उनका विकेट लिया. अभिषेक शर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज अहमद ने सबसे ज़्यादा 40 (नाबाद) रन बनाए.
हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन पर सिमट गई.
इस सीजन में सबसे ज़्यादा तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 206 रन को पार नहीं कर पाई.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने 250वें आईपीएल मैच को यादगार बना दिया.
स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन को दो-दो सफलताएं मिलीं. वहीं, विल जैक्स और यश दयाल को एक-एक विकेट मिला
आरसीबी की 9 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद की 8 मैचों में यह तीसरी हार है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टूर्नामेंट की दूसरी जीत भी उन्हें अंक तालिका में ऊपर नहीं उठा सकी, लेकिन इस जीत से उनमें एक आत्मविश्वास ज़रूर आया होगा कि वे लगातार कुछ और मैच जीतकर अपने इस सीज़न को फिर से ज़िंदा कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












