टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल सितारों का फ्लॉप शो रहा मुंबई इंडियंस के हारने की ख़ास वजह

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, मनोज चतुर्वेदी
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
मुंबई इंडियंस के एक और फ्लॉप शो ने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाओं को कमज़ोर कर लिया है.
वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस जीत से तीसरे स्थान पर आकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखा है.
हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी कप्तानी की छाप छोड़ने में असफल रहे.
लखनऊ की जीत के हीरो रहे स्टॉयनिस जसप्रीत बुमराह को बहुत भरोसे से नहीं खेल पाते हैं पर उन्हें पावरप्ले में एक ओवर नहीं देना भी हार की वजह बना.
वर्ल्ड कप स्टारों का फ्लॉप शो
टी-20 विश्व कप के लिए कल ही भारतीय टीम की घोषणा की गई थी. इस टीम में शामिल मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, जिसकी वजह से मुंबई ने पावरप्ले में 28 रन पर चार विकेट खोकर मैच पर से अपनी पकड़ ढीली कर दी.
वह इस सीज़न में पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन से तो एक रन से बच गए, क्योंकि सबसे खराब प्रदर्शन पंजाब किंग्स के नाम 27 रन पर तीन विकेट है. पर मुंबई ने उनसे एक विकेट ज़्यादा खोकर अपनी स्थिति काफी कमज़ोर कर ली.
हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों से ही भारतीय टीम में स्थान बनाने का जश्न रनों की बरसात करके मनाने की उम्मीद की जा रही थी. पर दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से बहुत निराश किया.

इमेज स्रोत, ANI
हार्दिक पांड्या नवीन उल हक की पहली ही बाहर की तरफ डाली गेंद को तेज़ी के साथ खेलने गए, जिससे गेंद बल्ले को चूमती हुई केएल राहुल के दस्तानों में समा गई.
हालांकि हार्दिक ने अपनी गेंदबाज़ी से इसकी काफी भरपाई कर ली. उन्होंने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट निकाले. इरफान पठान ने कहा कि मुंबई की पिछली हार पर हार्दिक ने कहा था कि तिलक वर्मा को और होशियारी दिखानी थी. लेकिन उन्हें भी आज इसी तरह होशियारी के साथ खेलना चाहिए था.
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मैच में चलना बेहद ज़रूरी था. पर उनके स्टॉयनिस के गेंद पर आउट होने से एक बार फिर साबित हो गया कि उन्हें स्लोअर गेंद को किस तरह खेला जाए, काम करने की ज़रूरत है.
स्टॉयनिस ने लेग साइड की तरफ निकलता स्लोअर बाउंसर फेंका और उनके दस्तानों से गेंद लगकर राहुल के हाथों में चली गई. इसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल किया जा सकता है.
तिलक वर्मा दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए. उनके रन आउट होने में रवि बिश्नोई की फुर्ती का बड़ा कमाल है. पर उनके आउट होने के बाद मुंबई कभी उभर नहीं सकी.
स्टॉयनिस बन गए हैं मैच विनर

इमेज स्रोत, ANI
स्टॉयनिस का शतक जमाकर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिलाई जीत को अभी क्रिकेट प्रेमी भूले नहीं थे.
अब उन्होंने मैच जिताने वाली पारी खेल दी है. वह जानते थे कि आज तेज़ पारी खेलने की बजाय विकेट पर टिके रहकर स्कोरबोर्ड को बढ़ाए रखने की ज़रूरत है. उन्होंने इस ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया.
केएल राहुल के आउट होने के बाद उनकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई. इस कारण वह बिना जोखिम उठाए बगैर खेले. उनकी यह पारी उनके अनुभव को बताती है.
स्टॉयनिस ने 45 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे. वह आमतौर पर आक्रामक अंदाज़ में खेलने के लिए जाने जाते हैं पर वह स्थिति को समझकर खेले और आउट होने से पहले टीम को जीत की राह पर डालने में सफल रहे.
रोहित बर्थडे पर फिर नहीं चमके

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कल जन्मदिन था, पर वह इस अवसर को पिछले कई सालों से सफल नहीं बना सके हैं. यह सिलसिला इस मैच में भी बरकरार रहा. उन्हें मोहसिन खान ने स्टॉयनिस के हाथों कैच करा दिया.
रोहित शर्मा इससे पहले अपने बर्थडे पर 2009 में 17 रन, 2014 में एक रन, 2022 में चार रन, 2023 में तीन रन और 2024 में चार रन ही बना सके थे. इस बार लग रहा था कि उनके नेतृत्व में कल ही टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी पर वह इस खुशी को भी अच्छे प्रदर्शन में नहीं बदल सके.
रोहित शर्मा बाएं हाथ के पेस गेंदबाजों के खिलाफ आगे डाली गई गेंद पर ड्राइव करते समय गेंद को नीचे रखने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं. वह इस सीज़न में पांच बार इस तरह से आउट हुए हैं.
मयंक यादव फिर हुए चोटिल

इमेज स्रोत, ANI
मयंक यादव ने अपने शुरुआती तीन मैचों में गति से सभी का मन मोह लिया था. पर वह अपने तीसरे मैच में पेट के निचले हिस्से में सूजन आने का शिकार बन गए थे. वह पांच मैचों में अनुपस्थित रहने के बाद इस मैच में लौटे थे पर एक बार फिर चोटिल होने से चिंता को बढ़ा दिया है.
वह 19वें ओवर में अपना चौथा ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी को बोल्ड करने में सफल हो गए. पर इस सफलता का जश्न मनाने के बजाय वापस लौट गए.
मयंक जब गेंदबाज़ी करने आए तो उन्होंने पहली ही गेंद 144.1 कि.मी. की रफ्तार से फेंकी, जो नेहल वधेरा के हेलमेट से टकरा गई.
इरफान पठान ने कहा कि ‘मयंक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं पर उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए और पूरी तरह फिट होकर ही लौटना चाहिए. वह मेरे हिसाब से एक दिन भारतीय टीम में जरूर खेलते दिखेंगे.’
मुंबई की गेंदबाज़ी में पहली बार दिखा दम

इमेज स्रोत, ANI
यह सही है कि मुंबई के गेंदबाज़ अपनी टीम को जिता नहीं सके पर 145 रन का लक्ष्य होने पर भी मैच को आखिरी ओवर तक खींचने में सफल रहे.
आयुष बडोनी के रन आउट होने पर एक बार तो लगा कि मैच फंस गया है.
आयुष ने जिस तरह से बल्ला आगे ले जाकर ड्राइव लगाई, उससे लगा कि वह पॉपिंग क्रीज से आगे निकल गए हैं. लेकिन तीसरे अंपायर को लगा कि ईशान किशन के विकेट गिराने के समय उनका बल्ला ज़मीन से ऊपर उठा हुआ था. पर कमेंटेटरों का कहना था कि बल्ला एक बार क्रीज़ में पहुंच गया तो उसके बाद में उठने के कोई मायने नहीं हैं.
निकलस पूरन और क्रुणाल पांड्या ने इस झटके को दबाव में नहीं बदलने दिया और टीम को आसानी से जीत दिलाकर प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















