कनाडा ने ख़ुद को बचाने के लिए ऐसा क्या कहा कि मेक्सिको ने सुनाई खरी-खोटी

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, जेसिका मर्फी और नादिन यूसुफ़
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, टोरंटो
अपने पिछले कार्यकाल की तरह ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार भी कुछ देशों पर टैरिफ लगाने का इरादा रखते हैं.
हाल में उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर भी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा है कि अगर दोनों देशों ने अमेरिका से लगी अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं किया तो सत्ता संभालते ही उन पर 25 फ़ीसदी का टैरिफ लगा देंगे.
ट्रंप के इतना कहने के तुरंत बाद ही कनाडाई अधिकारियों ने अपना रुख़ बदला और कहा कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर तस्करी और अवैध घुसपैठ बहुत ज़्यादा है. दक्षिण में अमेरिका की सीमा मेक्सिको से लगती है.

मेक्सिको को बुरा लगा

इमेज स्रोत, Getty Images
यानी कनाडा ने मेक्सिको पर निशाना साधा था.
इन अधिकारियों का कहना था कि मेक्सिको उत्तरी अमेरिका में चीनी निवेश के लिए 'पिछले दरवाज़े' के तौर पर काम कर रहा है.
कनाडा के अधिकारियों के इन बयानों ने मेक्सिको को नाराज़ कर दिया है.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबॉम ने इस मामले में इस सप्ताह समाचार एजेंसी एपी से बात करते हुए कहा, ''मेक्सिको से सम्मान के साथ पेश आना होगा. ख़ास कर कारोबारी साझेदारों के लिए ऐसा करना ज़रूरी है.''
उन्होंने कहा कि कनाडा अपने यहाँ ख़ुद फेन्टनिल (नशीली दवा) के इस्तेमाल जैसी सामाजिक समस्या से जूझ रहा है.
कनाडा मेक्सिको जैसी सांस्कृतिक समृद्धि की सिर्फ़ कल्पना ही कर सकता है.
मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबॉम का ये बयान अमेरिका में कनाडा की राजदूत क्रिस्टन हिलमैन के उस बयान के बाद आया जो उन्होंने फ्लोरिडा के मार-अ-लागो में ट्रंप के साथ डिनर के दौरान दिया था.
कनाडा के प्रधानंमत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के सामने दलील दी थी कि 'उत्तरी सीमा मेक्सिको से काफ़ी अलग है.'
कनाडा की सीमा उत्तर में अमेरिका से लगती है.
कनाडा के सबसे ज़्यादा आबादी वाले प्रांत ओंटारियो के नेता डग फोर्ड ने पिछले सप्ताह कहा था कि सीमा सुरक्षा के मामले में कनाडा और मेक्सिको को एक ही तरह से देखना अमेरिका की ओर से की गई अब तक की सबसे अपमानित करने वाली बात है.
जबकि कनाडा अमेरिका की दोस्ती और दोनों सीमाओं में अंतर की बात सबको पता है.
कनाडाई अधिकारियों चीन के ख़िलाफ़ कनाडा और अमेरिका को एक साथ खड़े दिखाने की कोशिश की है.
उनका कहना है कि चीन अमेरिकी बाज़ारों को अपने सस्ते सामानों से पाटने के लिए 'मेक्सिको' को पिछले दरवाज़े की तरह इस्तेमाल करता है. ये अमेरिका और कनाडा, दोनों के लिए चिंता की बात है.
अक्टूबर में कनाडा ने चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर 100 फ़ीसदी का टैरिफ लगा दिया था.
इससे पहले अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने ऐसा ही क़दम उठाया था.
कनाडा अब चीन के स्टील और एल्यूमीनियम पर भी 25 फ़ीसदी की ड्यूटी लगाने की तैयारी कर रहा है.
मेक्सिको ने चीनी सामानों पर इतना ज़्यादा टैरिफ नहीं लगाया है.
इस समय मेक्सिको,अमेरिका और कनाडा नॉर्थ अमेरिकन ट्रेड एग्रीमेंट के तहत आपसी क़ारोबार करते हैं.
ट्रंप के पहले कार्यकाल में कारोबार की शर्तें दोबारा तय की गई थीं. 2026 में इन शर्तों पर दोबारा बातचीत होगी.
मेक्सिको को विलेन बनाने की कोशिश?

कनाडा और चीन के बीच तनाव बढ़ने के बाद से डग फोर्ड ने बार-बार मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा के बीच अलग-अलग द्विपक्षीय समझौते करने की अपील की.
इस प्रस्ताव का डेनियल स्मिथ ने भी समर्थन किया था. डेनियल स्मिथ कनाडा के तेल भंडार वाले राज्य अर्ल्बेटा के नेता हैं.
डग फोर्ड ने कहा था कि उनके पास इस समस्या को सुलझाने के लिए कई साल थे. लेकिन तीनों ने कुछ भी नहीं किया.
जबकि जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा चाहता है कि मेक्सिको उत्तरी अमेरिका में संयुक्त ट्रेड पार्टनर बना रहे.
लेकिन उन्होंने कहा कि अगर मेक्सिको चीन से चल रहे कारोबार की समस्या नहीं सुलझाता है तो वो 'दूसरे विकल्प की तलाश' कर सकते हैं.
कनाडा में विंडसर यूनिवर्सिटी के क्रॉस-बॉर्डर इंस्टीट्यूट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्ता लियर्डी एंडरसन ने कहा कि डग फोर्ड के बयान का असर अमेरिका पर काफ़ी ज़्यादा निर्भर ओटांरियो के कारोबारी रिश्तों पर पड़ सकता है.
ये प्रांत कनाडा में जुड़े वाहन उद्योग के केंद्र में है. ओटांरियो और अमेरिका के बीच 2023 में 493 अरब डॉलर का क़ारोबार हुआ था.
लियर्डी एंडरसन ने कहा कि एक ही प्रांत से इतनी ज़्यादा रकम का कारोबार एक बड़ा आर्थिक स्रोत है.
उन्होंने कहा कि टैरिफ और सीमा सुरक्षा के मामले पर ट्रंप के विचारों ने पुराने दोस्त मेक्सिको और कनाडा के आपसी रिश्तों में कमियों को खंगालने के लिए मजबूर कर दिया है. अब तक उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया था.
मेक्सिको के शीर्ष व्यापार वार्ताकार गुतिरेज़ रोमानो कनाडा के इस तरह के बयानों को धोखाधड़ी मानते हैं.
उन्होंंने कनाडाई अख़बार ग्लोब एंड मेल से पिछले सप्ताह कहा कि कनाडा सीधे अमेरिका से ट्रेड डील करना चाहता है. ये ठीक नहीं है.
नेशनल ऑटोनमस यूनिवर्सिटी ऑफ मेक्सिको के प्रोफ़ेसर ओलिवर सेन्तिन पेना ने कहा कि डग फोर्ड के बयानों और ट्रूडो की उस पर चुप्पी ने मेक्सिको में कई लोगों को नाराज़ कर दिया है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, ''कनाडा और मेक्सिको के रिश्ते का मौजूदा दौर अच्छा नहीं है.''
उन्होंने कहा कि पिछले 85 सालों के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही है.
उन्होंने कहा कि शीनबॉम के बयान से ये संकेत मिलते हैं कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो मेक्सिको की ओर से मोर्चा लेने से पीछे नहीं हटेंगीं. लेकिन वो ट्रंप और ट्रूडो, दोनों के साथ 'ट्रे़ड वॉर' नहीं चाहेंगी.
प्रोफ़ेसर ओलिवर सेन्तिन पेना ने कहा कि शीनबॉम भड़केंगीं नहीं लेकिन वो ये ज़रूर बताना चाहती हैं कि मेक्सिको का सम्मान होना चाहिए.
जब ट्रंप के चुनाव जीतने की ख़बर आई तो उन्होंने कहा था, ''वो मेक्सिको और अमेरिका में बसे मेक्सिको के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करती रहेंगी.''
अमेरिका से सटी कनाडा और मेक्सिको की सीमा का हाल

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका की उत्तरी और दक्षिणी, दोनों सीमाओं पर अवैध घुसपैठ और नशीली दवाएं ज़ब्त करने के मामले सामने आते रहते हैं.
लेकिन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ मेक्सिको की तुलना में कनाडाई सीमा पर इस तरह की घटनाओं की संख्या कम है.
अमेरिकी बॉर्डर एजेंटों ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच कनाडा से लगी अमेरिकी सीमा पर 19.5 किलो फेन्टनिल ज़ब्त किया था. लेकिन मेक्सिको से लगी अमेरिकी सीमा पर ये मात्रा 9525 किलो थी.
इस दौरान उत्तरी सीमा यानी कनाडा से लगी अमेरिकी सीमा पर दो लाख लोगों को रोका गया जबकि दक्षिणी सीमा यानी मेक्सिको से लगी अमेरिकी सीमा में आने से 20 लाख से अधिक लोगों को रोका गया.
ट्रंप की ओर से अचानक टैरिफ लगाने की धमकी के बाद कनाडा ने अपनी सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं.
इस बीच शीनबॉम ने भी ट्रंप के साथ अपने देश की प्रवासी नीति को साझा किया है. हालांकि उनका मानना है कि 'मानवाधिकारों का सम्मान' किया जाना चाहिए.
उन्होंंने कहा था, ''हम ये दोहराना चाहते हैं कि मेक्सिको सीमा बंद करने का समर्थक नहीं है. बल्कि ये दोनों सरकारों और दोनों ओर के लोगों के बीच एक पुल बनाने का हिमायती है.''
बाइडन प्रशासन में मेक्सिको से आने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.
लेकिन इन गर्मियों में इसमें काफ़ी कमी आई. इसकी एक वजह तो मेक्सिको की ओर से नए चेक पॉइंट बनाना और गश्त बढ़ाना है.
टैरिफ लगाने की धमकी देने के बाद ट्रंप की मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबॉम से फोन पर बात हुई थी.
इस बातचीत में शीनबॉम ने कहा था कि मेक्सिको ने फेन्टिल की रिकॉर्ड मात्रा ज़ब्त की है. इस दौरान 1500 टैबलेट जब्त किए गए. जिनकी अनुमानित कीमत 40 करोड़ डॉलर है.
मेक्सिको, चीन और कनाडा तीन ऐसे देश हैं, जहाँ अमेरिका अपना एक तिहाई वस्तुओं और सेवाओं का आयात और निर्यात करता है.
इन तीनों देशों से कारोबार पर लाखों अमेरीकियों की नौकरियां टिकी हैं.
कनाडा का 75 फीसदी निर्यात अमेरिका को होता है.
जबकि मेक्सिको अमेरिका का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है.
(इस स्टोरी के लिए मैक्सिको में विल ग्रांट ने भी रिपोर्टिंग की)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित















