कौन हैं अमेरिका के नामी ब्रोकर्स को लाखों डॉलर की चपत लगाने वाले उमर ख़ान

उमर ख़ान

इमेज स्रोत, SENSEI INTERNATIONAL

    • Author, रियाज़ सोहैल
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू
    • ........से, कराची से

अमेरिका में पाकिस्तानी मूल के व्यापारी और पूर्व राजदूत के बेटे उमर ख़ान ने दुनिया की सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज वॉल स्ट्रीट के नामी ब्रोकर्स को धोखा देने की बात स्वीकार कर ली है.

उमर ख़ान पर आरोप है कि उन्होंने भोज के आयोजनों में पूंजी निवेश के नाम पर लोगों से 80 लाख डॉलर से अधिक की रक़म ठगी थी.

यह कहानी मई 2015 को अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क से शुरू होती है जब वॉल स्ट्रीट की एक बिज़नेस कंपनी में रिसर्चर के तौर पर काम करने वाले क्रेसिमिर पेनाविक उमर ख़ान की चमक-दमक वाली दावत में शामिल हुए.

ऐसे विशेष तौर पर आयोजित होने वाले भोजों की ख़ास बात दुनिया की दुर्लभ और पुरानी वाइन यानी शराब की व्यवस्था होती थी. उमर ख़ान ने 2013 में न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल बिज़नेस ऐंड वाइन सोसाइटी के नाम से ‘वाइन डाइन’ की शुरुआत की थी.

उमर ख़ान ने अपना मक़सद कारोबारी फ़ोरम को शराब पीने के शौक़ से जोड़ना, नामी वक्ताओं को सुनना, बढ़िया भोज और नायाब शराब का आनंद लेना बताया था.

54 साल के क्रेसिमिर पेनाविक का जन्म क्रोएशिया में हुआ था. वह वहां गणित के शिक्षक थे लेकिन रिटायरमेंट के बाद अमेरिका आ गए. कंप्यूटर प्रोग्राम के एल्गोरिदम में महारत रखने के कारण यहां वे एक वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी में नौकरी पाने में कामयाब हो गए.

बीबीसी उर्दू के पास मौजूद उमर ख़ान के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमे की कॉपी के अनुसार क्रेसिमिर पेनाविक ने बताया कि पहले डिनर के बाद उमर ख़ान उनके दोस्त बन गए और उनका भरोसा जीतने में कामयाब हो गए.

दुर्भाग्य से वे ये नहीं समझ पाए कि वह एक ख़ूबसूरत झांसे में आ गए हैं और एक ख़तरनाक जाल में फंस चुके हैं.

वॉल स्ट्रीट

इमेज स्रोत, Getty Images

कैसे की ठगी?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

शुरुआत में उमर ख़ान हर आयोजन के लिए क्रेसिमिर पेनाविक से 1,500 से 8,500 डॉलर वसूलते थे. कभी-कभी किसी आयोजन की फ़ीस 25 हज़ार डॉलर तक भी पहुंच जाती थी.

इस दौरान उमर ख़ान क्रेसिमिर पेनाविक को यह समझाने में लग गए कि वह उनके साथ अमीरों की वाइन ऐंड डाइन महफ़िलों में पूंजी निवेश करें.

अगले ही महीने यानी जून 2015 में उमर ख़ान ने क्रेसिमिर पेनाविक से संपर्क किया और एक महफ़िल के लिए 60 हज़ार डॉलर पूंजी निवेश का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि इस आयोजन पर एक लाख सत्ताईस हज़ार अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी जो लंदन में होना था.

मुक़दमे की कॉपी से मिली जानकारी के अनुसार पहले यह आयोजन जून 2015 में होने वाला था लेकिन बाद में फ़रवरी 2017 में इसके आयोजन के बारे में बताया गया और क्रेसिमिर पेनाविक से कहा गया कि मुनाफ़े में आधा-आधा हिस्सा होगा.

उमर ख़ान ने पेनाविक से कहा कि यह आयोजन पहले से भी बड़ा होगा इसलिए 75 हज़ार डॉलर और ट्रांसफ़र किए गए. लेकिन असल में तो यह आयोजन कभी हुआ ही नहीं.

एक माह के बाद उमर ख़ान ने पेनाविक से संपर्क किया और एक दूसरे डिनर यानी एक और आयोजन में 75 हज़ार डॉलर के पूंजी निवेश की पेशकश की. इस आयोजन की लागत एक लाख तेईस हज़ार डॉलर बताई गई जो 24 फ़रवरी 2015 को होना था.

लेकिन उमर ख़ान ने बताया कि उन्हें केवल साढ़े 67 हज़ार डॉलर का मुनाफ़ा हुआ. पेनाविक को रक़म वापस तो नहीं मिली उनके अनुसार उन्हें बताया गया कि एक और आयोजन में पूंजी निवेश किया गया है. पेनाविक की याद्दाश्त के मुताबिक़ केवल यही एक आयोजन हुआ.

क्रेसिमिर पेनाविक के अलावा सानफ़ोर्ड सी ब्रिंस्टेन के सीईओ और चेयरमैन रॉबर्ट वान ब्रुग, केटो इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर रॉबर्ट गेलफ़ंड, पीटर स्लागोविट्ज़ (स्पर्स कैपिटल के सीईओ) और मॉर्गन स्टेनले के वाइस प्रेसिडेंट लोरिन शेफ़गर ने भी उमर ख़ान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

इन सभी पीड़ितों का दावा है कि उनसे कुल मिलाकर आठ मिलियन अमेरिकी डॉलर का फ़्रॉड किया गया. इन सब में सबसे अधिक आर्थिक नुक़सान क्रेसिमिर पेनाविक को हुआ जिन्होंने पांच मिलियन डॉलर का पूंजी निवेश किया था.

उमर ख़ान

इमेज स्रोत, CRAIN'S NEW YORK BUSINESS/DAVID NEFF

शराब और कारोबारी बातें

उमर ख़ान का कहना था कि उन्हें ऐसा कोई फ़ोरम नहीं मिल सका जिसमें शराब की सही व्यवस्था हो. उनके अनुसार ऐसी कोई इलीट वाइन सोसाइटी मौजूद नहीं थी जो अपने सदस्यों को कारोबार पर बात करने की प्रेरणा दे.

उनकी यह बात सुनकर ‘फ़ोर्ब्स’ और ‘ब्लूमबर्ग’ मैगज़ीन में उनके इंटरव्यू भी छपे.

सन 2015 के एक इंटरव्यू में उमर ख़ान ने फ़ोर्ब्स मैगज़ीन को बताया कि सिम्पोज़ियम शब्द का असल अर्थ शराब पीने की पार्टी थी जहां आप ज़बर्दस्त बातचीत करें.

उमर ख़ान के ख़िलाफ़ दर्ज मुक़दमे में दावा किया गया है कि ख़ान ने पीड़ितों से अपनी पार्टियों में मुलाक़ातें की थीं जहां मशहूर शेफ़ विशेष खाना पेश करते थे. उमर ख़ान नामी गिरामी अमीर लोगों और पूंजी निवेशकों को अपनी दावतों में बुलाकर उनसे संपर्क और संबंधों का झांसा देकर पूंजी निवेशकों पर प्रभाव डालते थे.

उमर ख़ान की ओर से महफ़िलों में विंटेज वाइन पेश किए जाने का दावा किया जाता था जो हर जगह नहीं मिलती थी. हालांकि बाद में इस दावे पर भी सवाल उठे और इस बारे में मुक़दमे भी हुए.

फ़्रांस के शहर बेवन में एक होटल के मालिक ज्यां क्लोद बर्नार्ड ने मुकदमा दायर किया कि वह एक ऐसे ही एक विशेष डिनर का मुनाफ़ा अदा करने में नाकाम रहे जहां एक शाम में शराब की 36 विंटेज बोतलें दी गईं.

इनमें मांड्यू वीगो 1973 की डोमेन डी ला रोमनी कोंटीं मोंट्राशेप जैसी दुर्लभ वाइन पेश की गई.

सान फ़्रांसिस्को की केंद्रीय अदालत में नापा वैली वाइनरी के मालिक डेविड सेंगल ने मुक़दमा किया. यह 23 विंटेज बोतलों में पूंजी निवेश का मुक़दमा था.

उनका कहना था कि उमर ख़ान उन बोतलों की सच्चाई का मुआयना करने की इजाज़त नहीं देता था. लेकिन बाद में उन्होंने सवा लाख अमेरिकी डॉलर के हर्जाने के साथ समझौता कर लिया था.

उमर ख़ान

इमेज स्रोत, ENTREPRENEURS' ORGANIZATION

कौन हैं उमर ख़ान?

उमर ख़ान की कंपनी सेंसी इंटरनेशनल की वेबसाइट पर उनके परिचय में लिखा हुआ है कि वह मिस्र में पैदा हुए और एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक के बेटे हैं.

उमर खान ने ब्रिटेन की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की.

उमर ख़ान के पिता नजीब साक़िब ख़ान पाकिस्तान की विदेश सेवा में रहे हैं और फ़ॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जनरल पद पर भी रहे.

इसके अलावा साक़िब ख़ान कुवैत, सऊदी अरब और अमेरिका में भी पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं.

साक़िब ख़ान ने बाद में अमेरिका में घर बना लिया था और जनवरी 2012 में उनकी मौत हो गई थी.

साक़िब ख़ान भी अमेरिका के कई क्लबों के मेंबर और विभिन्न फ़ोरमों पर स्पीकर रहे. वह जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्य भी रहे.

आईबीए (इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन), कराची में उनकी ओर से दी गई तीन हज़ार किताबें आज भी मौजूद हैं.

उमर ख़ान न्यूयॉर्क के संपन्न इलाक़े मैनहटन की एक गगनचुंबी इमारत में रहते थे और कंपनी वेबसाइट के अनुसार वह न्यूरो लिंग्विस्ट प्रोग्रामिंग के जानकार हैं, जो भाषा का इस्तेमाल करते हुए दूसरों को प्रभावित करने की ट्रेनिंग देते थे. उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं.

अब क्या होगा?

अमेरिका में मुक़दमा होने के बाद उमर ख़ान श्रीलंका चले गए थे और फ़रवरी 2020 में उन पर चार्जशीट की गई थी जिसके बाद मुक़दमा धीमी रफ़्तार का शिकार हो गया.

अभियोजन पक्ष के अनुसार अमेरिका का न्याय विभाग उमर ख़ान के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. इसके बाद श्रीलंका ने उन्हें इस साल की शुरुआत में वीज़ा की अवधि से अधिक समय तक श्रीलंका में रहने पर देश से निकाल दिया.

इसके बाद उमर ख़ान वापस अमेरिका गए तो उन्हें जेएफ़ कैनेडी एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया.

उमर ख़ान के वकील एंड्रयू डीलॉक ने बीबीसी की ओर से भेजी गई एक ईमेल के जवाब में पुष्टि की है कि उमर ख़ान ने चोरी का जुर्म क़बूल कर लिया है.

इस जुर्म में दो साल क़ैद और जेल के बाद एक साल प्रोबेशन की सज़ा है.

उनके अनुसार उमर ख़ान इस पूरी घटना को पीछे छोड़ने के लिए बहुत बेताब हैं और अपने परिवार के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुज़ार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)