थाईलैंड में एक ठगी ऐसी भी

थाईलैंड में एक मंदिर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फ़ोटो

थाईलैंड में लोगों को ठग कर उनकी शादियों में शामिल होने और इसके लिए पैसे लेने के आरोप में एक बौद्ध भिक्षु समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा है कि ठगों का यह गैंग राजपरिवार के नकली अधिकारी बनकर शादियों में शामिल होता था.

बैंकॉक के आसपास के इलाकों में तीन पुरुष और 2 महिलाएं ठगी का यह काम बीते कई सालों से चला रही थी और इससे उन्हें 5 लाख डॉलर की कमाई भी हुई.

थाईलैंड के युवराज माहा वाजीरालोंग्कोर्न

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, थाईलैंड के युवराज माहा वाजीरालोंग्कोर्न

पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने राजकीय परिवार से संबंधित नकली कागज़ भी तैयार किया था. एक दंपती की शिकायत के बाद ठगी के इस धंधे के राज़ खुले.

थाईलैंड में राज परिवार की बहुत सम्मान दिया जाता है और राजपरिवार के सदस्य के रूप में ख़ुद को पेश करने के लिए लंबी क़ैद की सज़ा हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)