रजत पदक के साथ दीपा ने रचा इतिहास

इमेज स्रोत, DEEPA FB

रियो पैरालिंपिक में भारत की दीपा मलिक ने इतिहास रच दिया है.

रजत पदक जीतने के साथ ही वो भारत को पदक दिलाने वाली देश की पहली महिला बन गई हैं.

दीपा मलिक ने गोला फेंक एफ़-53 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया.

दीपा एक आर्मी अधिकारी की पत्नी हैं और दो बच्चों की मां है.

वो कमर के नीचे से लकवाग्रस्त हैं.

17 साल पहले उनकी जिंदगी में तब ज़बरदस्त मोड़ आया जब रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर के चलते उनका चलना फिरना बंद हो गया.

इलाज के दौरान दीपा को 31 से अधिक बार ऑपरेशन से गुजरना पड़ा और उन्हें कमर से पैरों तक में 183 टांके लगे हैं

दीपा के इस पदक के साथ ही भारत अब एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर चुका है.

मरियप्पन थंगावेलु ने पुरुषों के हाई जंप मुक़ाबले में स्वर्ण पदक और वरुण भाटी को कांस्य पदक हासिल हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)