श्रीकांत ने टक्कर तो दी, लेकिन हार गए

इमेज स्रोत, Reuters
पाँच बार विश्व चैम्पियन चीन के लिन डान से हारकर भारत के किदाम्बी श्रीकांत रियो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.
लिन डान ने श्रीकांत को 21-6, 11-21. 21-18 से हराया.
मैच काफ़ी रोमांचक रहा और तीन गेम तक गया. लेकिन आख़िरी गेम में काँटे की टक्कर के बावजूद श्रीकांत हार गए.
पुरुषों के बैडमिंटन मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में श्रीकांत और लिन डान आमने-सामने थे.
पहले गेम में लिन डान पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने श्रीकांत को कोई मौक़ा नहीं दिया.

इमेज स्रोत, AFP
श्रीकांत भी पूरी लय-ताल में नज़र नहीं आए. लिन डान ने पहला गेम 21-6 से जीता.
लेकिन दूसरे गेम में श्रीकांत ने लिन डान को शुरू से ही परेशान रखा और अच्छी बढ़त बना ली.
लिन डान ने वापसी की कोशिश की, लेकिन श्रीकांत ने अच्छे अंतर से बढ़त बनाए रखी और आख़िरकार दूसरा गेम 21-11 से जीत लिया.
तीसरा गेम ज़बरदस्त टक्कर वाला रहा. कभी श्रीकांत आगे तो कभी लिन डान. लेकिन आख़िरकार लिन डान ने तीसरा गेम 21-18 से जीत गए और सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












