रियो: सिंधू प्रीक्वार्टर फ़ाइनल में पहुँची

इमेज स्रोत, AFP Getty
भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
महिला बैडमिंटन की सिंगल्स स्पर्धा में पीवी सिंधू ने कनाडा की मिशेल ली को मात दी.
सिंधू ने ये मुक़ाबला 19-21, 21-15 और 21-17 से अपने नाम किया.
संघर्ष भरे पहले गेम में सिंधू पिछड़ गईं थीं लेकिन उन्होंने बाद के दो गेम में जोरदार वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया.
इसके पहले, भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी यूक्रेन की मारिया यूलिटिना से हारकर बाहर हो गईं.
रियो में रविवार को खेले गए मैच में मारिया ने साइना को लगातार गेम्स में 21-18, 21-19 से हराया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








