ललिता 3000 मीटर स्टीपल चेज़ के फाइनल में

ललिता बाबर

इमेज स्रोत, AFP

भारत की एथलीट ललिता बाबर ने 3000 मीटर स्टीपल चेज़ के फाइनल में जगह बना ली है.

ललिता ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह पक्की की.

उन्होंने अपने साथ दौड़ रहीं और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाली एथलीट सुधा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा.

सुधा फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. वो नवें नंबर पर रहीं.

ललिता ने 9 मिनट 19.76 सैकेंड में तीन हज़ार मीटर की स्टीपल चेज़ पूरी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)