दो साल बाद फिर देखिए बैडमिंटन लीग

इमेज स्रोत, PBL
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
दो साल के अंतराल के बाद इंडियन बैडमिंटन लीग अपने बदले हुए नाम प्रीमियर बैडमिंटन लीग के साथ शनिवार से मुंबई में शुरू होने जा रही है.
साल 2013 में बड़े जोश के साथ इंडियन बैडमिंटन लीग की शुरूआत हुई थी.
बड़े-बड़े फ़िल्मी और दूसरे खेलों से जुड़े सितारे भी मुक़ाबले देखने पहुंचे, लेकिन लीग बंद हो गई.
इसके बाद पिछले साल फिर दुनिया भर के खिलाड़ियों की नीलामी हुई और उसके बाद अब छह टीमों के साथ लीग को दूसरा जन्म मिला.

इमेज स्रोत, AFP
इस लीग में इन छह टीमों में दिल्ली एसर्स, हैदराबाद हंटर्स, मुंबई रॉकेट्स, अवध वॉरियर्स, बैग्लुरू टॉपगंस और चेन्नई स्मैशर्स शामिल हैं.
शनिवार को पहले मुक़ाबले में मुंबई में मुंबई रॉकेट्स का सामना अवध वॉरियर्स के साथ होगा.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दुनिया में दूसरी वरीयता रखने वाली साइना नेहवाल अवध वॉरियर्स में शामिल है.
उनके अलावा थाइलैंड के तानोंगसाक सीनसोमबुनसुक और डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडरसन और भारत के सौरव वर्मा भी अवध टीम में है.

इमेज स्रोत, AFP
क्रिस्टीना मुख्य रूप से युगल मुक़ाबलों की खिलाड़ी हैं. वह पिछले साल कैमिला के साथ मिलकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में उपविजेता रही.
अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहा कहा जा सकता है कि साइना नेहवाल भी वहां एकल वर्ग में उपविजेता रही थी.
दिल्ली की टीम में अजय जयराम स्टार खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल डच ओपन जीता था.
उनके अलावा पुरूष युगल के जाने-माने खिलाड़ी अक्षय दिवालकर और महिला युगल की विशेषज्ञ अपर्णा बालन है.
हैदराबाद हंटर्स के पास पिछले साल सैयद मोदी अंतराष्ट्रीय ग्रां पी जीतने वाले पी कश्यप है.

इमेज स्रोत, AP
हालांकि उनकी फिटनेस पिछले साल ठीक नही रही. उनकी टीम में महिला युगल की स्टार खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी है.
चेन्नई स्मैशर्स पीवी सिंधू की अगुवाई में अपना दमख़म दिखाएगी, हांलाकि ख़ुद सिंधू पिछले साल एडी की चोट से परेशान रही.
चेन्नई के पास महिला युगल की एन सिकी रेड्डी और पुरूष युगल के प्रणव चोपडा भी शामिल हैं.
मुंबई रॉकेट्स के पास आर एमवी गुरूसाईदत्त के अलावा मनु अत्री जैसे लगातार खेलने वाले जुझारू खिलाड़ी है.
इनके अलावा पुरूष युगल वर्ग में जाने-माने डेनमार्क के मैथायस बोए है.

इमेज स्रोत, ADESH GUPT
वह साल 2012 में लंदन ओलंपिक में पुरूष युगल में कांस्य पदक जीत चुके है.
अब बची बैंग्लुरू टॉपगंस. इस टीम में पिछले साल इंडियन ओपन और स्विस ओपन जीतने वाले भारत के के श्रीकांत के रूप में तुरूप का इक्का है.
इनके अलावा महिला युगल की जानी पहचानी अश्विनी पोनप्पा और उभरते खिलाड़ी सौरव वर्मा और आन्नद पवार है.
इस लीग का ब्रैंड एम्बेसडर फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार को बनाया गया है.

इमेज स्रोत, PBL
लीग का फाइनल मुक़ाबला 17 जनवरी को दिल्ली में खेला जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












