सिंधु की ख़िताबी हैट्रिक

इमेज स्रोत, AFP
भारत की पीवी सिंधु ने रविवार को मकाऊ ओपन बैडमिंटन में ख़िताबी हैट्रिक लगा दी.
गत दो बार की चैपिंयन सिंधु ने फ़ाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी को 21-9, 21-23 और 21-14 से हराया.
सिंधु की जापानी खिलाड़ी के ख़िलाफ़ दो मुक़ाबलों में यह पहली जीत है.
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी और पांचवीं सीड सिंधु को यह मैच जीतने के लिए एक घंटे से भी अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा.
भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम बेहद आसानी से जीता लेकिन दूसरा गेम क़रीबी अंतर से हार गईं.
निर्णायक गेम में सिंधु ने 5-2 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और ख़िताब जीतने के बाद ही दम लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








