डेनमार्क ओपन के फ़ाइनल में सिंधु हारीं

इमेज स्रोत, AFP

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में हार गई हैं.

फ़ाइनल में सिंधु ओलंपिक चैंपियन ली जुइरुई से 19-21, 12-21 से हार गईं.

इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए चार मैचों में मुक़ाबला 2-2 से बराबर रहा था.

इस सुपरसिरीज़ में सिंधु का फ़ाइनल तक का सफ़र शानदार रहा है.

सेमीफ़ाइनल में उन्होंने विश्व और यूरोपियन चैम्पियन स्पेन की केरोलीना मारिन को एक घंटे 15 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15, 18-21, 21-17 से हराया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>