कोरिया ओपन में अजय ने जीता रजत

इमेज स्रोत, AFP
भारत के अजय जयराम बीडब्लूएफ़ कोरिया ओपन के फ़ाइनल में जीत हासिल नहीं कर सके. उन्हें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी चीन के चेन लॉन्ग ने 14-21, 12-21 से हरा दिया.
जयराम ने दोनों सेटों में कुछ देर के लिए वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. लॉन्ग के तेज़ स्मैश का अजय के पास कोई जवाब नहीं था.
पहले सेट में अजय केवल 9-11 से पीछे थे लेकिन इसके बाद लॉन्ग ने उन्हें एक बड़े अंतर से पछाड़ते हुए पहला सेट जीत लिया.
दूसरे सेट में भी कुछ ऐसा ही हुआ और अजय को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
प्रतियोगिता में इससे पहले उन्होंने विश्व के नंबर सात खिलाड़ी चीनी ताइपे के चेन चाऊ और विश्व में छटे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एलेक्सन को हराकर काफ़ी प्रशंसा बटोरी थी.
आख़िरी बार अजय ने 2012 में चीनी मास्टर्स के रूप में किसी सुपर सिरीज़ में आख़िरी चार में जगह बनाई थी.
लेकिन उसके बाद चोट के चलते वो लंदन ओलंपिक्स का टिकट परुपल्ली कश्यप के हाथों गंवा बैठे. इसके बाद वो लगभग तीन साल तक खेल से दूर रहे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












