कोरिया ओपन: अजय जयराम फ़ाइनल में

अजय जयराम

इमेज स्रोत, AFP

कोरिया ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के फ़ाइनल में भारत के अजय जयराम ने एन्ट्री ले ली है.

शनिवार को सियोल में हुए मैच में 32वीं वरीयता वाले अजय ने सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के शाऊ टीन चेन को मात दी.

अजय ने 21-19, 21-15 के स्कोर से ये मैच जीता.

शाऊ टीन चेन

इमेज स्रोत, AFP

600,000 अमरीकी डॉलर के इस सुपर सीरीज़ के सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के लिए उन्होंने जापान के शो सासाकी को तीन गेम के में हराया था.

फ़ाइनल में उनका मुक़ाबला चीन के ही लौंग चेन से होगा.

भारत की पीवी सिंधू इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>