जोकोविच ने जीता यूएस ओपन

नोवाक जोकोविच

इमेज स्रोत, Getty

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रोज़र फ़ेडरर को हराकर यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स का ख़िताब जीत लिया है.

चार सेटों तक चल मुक़ाबले में जोकोविच ने स्विटज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से हराया.

इस तरह जोकोविच ने इस सत्र का अंत चार में से तीन ग्रैड स्लैम जीतकर की. ये उनका दूसरा यूएस ओपन ख़िताब है.

विंबल्डन के फ़ाइनल में भी जोकोविच ने फ़ेडरर को हराया था.

कैलेंडर ग्रैंड स्लैम

इस साल जून में फ्रेंच ओपन के पुरुष फ़ाइनल में जोकोविच आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेन वावरिंका से हार गए थे.

अगर वो यह मुक़ाबला जीत गए होते तो वो इस जीत के साथ पुरुष वर्ग में 1969 के बाद से कैलेंडर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाते.

रोजर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, PA

न्यूयार्क के जिस स्टेडियम में यह मैच हुआ, वहाँ बड़ी संख्या में फ़ेडरर के समर्थक मौज़दू थे. बारिश की वज़ह के खेल करीब तीन घंटे तक रुका रहा.

मैच जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, यह 2011 के बाद मेरे जीवन का सबसे अच्छा सत्र बन गया है.

उन्होंने कहा, '' लेकिन इस सत्र में मैंने पहले के सत्रों से अधिक आनंद लिया. क्योंकि मैं एक पति और पिता हूं, यह इसे और सुखद बनाता है.''

पांच बार के विजेता रोज़र फ़ेडरर 2009 के बाद से पहली बार यूएस ओपन के फ़ाइनल में खेल रहे थे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> <bold>यहां क्लि</bold>क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)