सानिया-हिंगिस ने जीता यूएस ओपन

मार्टिना हिंगिस, सानिया मिर्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने यूएस ओपन का महिला युगल वर्ग का ख़िताब जीत लिया है.

सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कज़ाख़िस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हराया.

इससे पहले सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन का महिला युगल खिताब जीता था.

सानिया मिर्ज़ा को हाल ही में भारत का खेलों के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है.

सानिया टेनिस महिला युगल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>