साइना नेहवाल जापान ओपन से बाहर

इमेज स्रोत, AFP
भारत की साइना नेहवाल जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
दूसरी वरीयता प्राप्ता साइना को दूसरे दौर में जापान की मिनात्सु मितानी ने महज़ 40 मिनटों में 21-13, 21-16 से हरा दिया.
मितानी ने बुधवार को भारत की ही पीवी सिंधु को भी पहले दौर में हराया था.
पिछले महीने ही साइना ने जकार्ता में खेले गए विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था और फ़ाइनल तक पहुंची थीं जहां उन्हें स्पेन की कैरोलाइन मारिन ने हराया था.
पुरुष वर्ग में भारत के पी कश्यप तीसरे दौर में पहुंच गए हैं.
उन्होंने दूसरे दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत के ही के श्रीकांत को 21-11, 21-19 से हराया था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )








