हारकर भी नंबर एक बनीं साइना नेहवाल

साइना नेहवाल और कैरोलिन मारिन

इमेज स्रोत, Getty

साइना नेहवाल बैडमिंटन वर्ल्ड फ़ेडरेशन (बीडब्लूएफ़) की रैंकिग के महिला सिंगल में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं.

स्पेन की कैरोलाइन मारिन इस सूची में दूसरे नंबर है. इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले गए विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में नेहवाल को मारिन ने हराया था.

<link type="page"><caption> बैडमिंटन वर्ल्ड फ़ेडरेशन</caption><url href="http://www.bwfbadminton.org/page.aspx?id=14955" platform="highweb"/></link> (बीडब्लूएफ़) की ओर से गुरुवार को जारी रैंकिंग के मुताबिक़ साइना कुल 82792 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं.

कैरोलाइन मारिन के 80612 अंक हैं. वहीं 70200 अंकों के साथ ताइपे की ताई त्जी युंग तीसरे स्थान पर हैं.

भारतीय खिलाड़ी

रविवार को खेले गए विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में साइना 21-16, 21-19 हार गई थीं. उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था.

इसके पहले साइना इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में हार चुकी थीं.

पुरुषों के वर्ग में के श्रीकांत 69164 अंकों के साथ चौथे नंबर पर हैं. वहीं पी कश्यप 56541 अंकों के साथ पुरुषों की रैकिंग में आठवें नंबर पर हैं.

महिला डबल्स में ज्वाला गुट्टा और अश्विन पोनप्पा की जोड़ी 46314 अंक के साथ दसवें स्थान पर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>