सोचा न था कि फ़ाइनल में जाऊँगी: साइना

इमेज स्रोत, AP
भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचेंगी.
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रही वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमी फ़ाइनल में साइना ने इंडोनेशिया की लिंडावेनी फ़ानेत्री को 21-17 और 21-17 से मात दी.
मैच के बाद साइना ने कहा, "मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं फ़ाइनल में पहुँच पाऊँगी. ये मैच इस सप्ताह के संघर्षपूर्ण मैचों में से एक था. मैं दर्शकों के ख़िलाफ़ भी खेल रही थी. जब भी उन्हें अंक मिले, वो मेरी ग़लती की वजह से. वो बिना किसी तनाव के खेल रही थी."
साइना ने कहा कि वे दबाव महसूस कर रही थी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई मैचों में वापसी की थी.
फ़ाइनल

इमेज स्रोत, AP
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना का मुक़ाबला फ़ाइनल में ऑल इंग्लैंड चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर वन और मौजूदा चैम्पियन कैरोलिना मारिन से रविवार को होगा.
साइना ने कहा, "मैं फ़ाइनल में अच्छा खेलना चाहती हूँ. लेकिन मारिन के ख़िलाफ़ मुक़ाबला कड़ा होगा."
साइना का वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतना तो तय ही है. ये वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का पाँचवाँ पदक होगा. पीवी सिंधु ने 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीता था. जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने 2011 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में डबल्स मुक़ाबले में कांस्य जीता था.
जबकि प्रकाश पादुकोण ने 1983 में कांस्य जीता था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












