सिंधु डेनमार्क ओपन के सेमीफ़ाइनल में

पी वी सिंधु

इमेज स्रोत, AFP

भारत की पी वी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टरफ़ाइनल में छठी वरीयता प्राप्त चीन की यिहान वांग को 21-18, 21-19 से हराया.

भारतीय खिलाड़ी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए यह मुक़ाबला 45 मिनट में जीता.

विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सेमीफ़ाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन से सामना होगा.

विश्व और यूरोपियन चैम्पियन मारिन ने क्वार्टरफ़ाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-14, 21-11 से हराया.

सेमीफ़ाइनल

लिन दान

इमेज स्रोत, Reuters

मारिन और सिंधु के बीच अब तक हुए चार मुक़ाबलों से तीन बार भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में चीन की ली जुईरुई का मुक़ाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से होगा.

इस बीच पुरुष एकल में दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के लिन दान को क्वार्टरफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

उन्हें छठी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने 21-8, 21-7 से शिकस्त दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>