सिंधु और ख़िताब के बीच 'चीन की दीवार'

पी वी सिंधु

इमेज स्रोत, Reuters

भारत की पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

सिंधु ने शनिवार को सेमीफ़ाइनल में विश्व और यूरोपियन चैम्पियन स्पेन की केरोलीना मारिन को एक घंटे 15 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15, 18-21, 21-17 से हराया.

दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु का अब फ़ाइनल में चौथी वरीय चीन की ली जुइरुई से मुक़ाबला होगा.

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए चार मैचों में मुक़ाबला 2-2 से बराबर रहा है.

सेमीफ़ाइनल

केरोलीना मारिन

इमेज स्रोत, Reuters

सिंधु ने सेमीफ़ाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन के ख़िलाफ़ पहले ही गेम में लगातार छह अंक जीत 8-3 की बड़ी बढ़त ले ली थी.

लेकिन दूसरे गेम मारिन ने वापसी की और इसे 21-18 से जीत लिया.

निर्णायक गेम में दोनों खिलाडियों को एक-एक अंक जुटाने के लिए काफ़ी पसीना बहाना पड़ा.

मारिन एक समय 15-11 से आगे थीं लेकिन सिंधु ने 21-17 से जीत दर्ज करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली. उनकी मारिन के ख़िलाफ़ पांच मैचों में यह दूसरी जीत है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>