विजेंदर का मुक्का इस बार किसपर?

विजेन्दर सिंह भारतीय मुक्केबाज़

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

भारत के स्टार मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह शनिवार को मैनचेस्टर में अपना तीसरा प्रोफेशनल मुक़ाबला बुल्गारिया के सामिट हुसीनोव के ख़िलाफ खेलेंगे. यह मुक़ाबला छह राउंड का होगा.

विजेंदर ने अपना पहला मुक़ाबला सोनी विटिंग से तीसरे राउंड में जीता था. दूसरे मुक़ाबले में उन्होने बेहद दमदार पंच लगाते हुए डीन गिलेन को पहले ही राउंड में नॉकआउट किया था.

विजेंदर के लिए यह साल का आख़िरी मुक़ाबला हैं. वैसे इस मुक़ाबले से पहले ही माहौल गर्म हो चुका हैं. दोनों मुक्केबाज़ एक-दूसरे के ख़िलाफ जीत के दावे कर रहे हैं.

विजेन्दर सिंह सोनी विटिंग

इमेज स्रोत, PA

बुल्गारिया के सामिट हुसीनोव ने कहा, ''मैं विजेंदर सिंह जैसे मुक्केबाज़ को कड़ा सबक़ सिखाउंगा.''

दूसरी तरफ विजेंदर सिंह ने भी करारा जवाब देते हुए कहा, ''उन्होंने हुसीनोव के रिकॉर्ड देखे हैं. मैं इसका जवाब रिंग में ही दूंगा, थोड़ा इंतज़ार कीजिए.''

विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक और इसके अलावा बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने प्रोफेशनल मुक्केबाज़ी में उतरने से पहले कड़ा अभ्यास किया.

विजेन्दर सिंह

इमेज स्रोत, Getty

विजेंदर सिंह की शुरुआती कामयाबी ने उनके चाहने वालों में भी एक नया उत्साह पैदा किया है. उनका मुक़ाबला देखने के लिए भारतीय दर्शक देर रात तक इंतज़ार करते हैं.

वहीं बुल्गारिया के सामिट हुसीनोव के खाते में भले ही केवल सात जीत हो लेकिन 17 प्रोफेशनल मुक़ाबलों का अनुभव उनकी ताक़त साबित हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>