आईपीएल: धोनी ने श्रीलंका को चेन्नई के गेंदबाज़ मथीशा पथिराना पर नज़र रखने की सलाह क्यों दी

इमेज स्रोत, ANI
- Author, मोहम्मद शाहिद
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल में शनिवार को हुए दोनों मैचों में कुछ समानताएं रहीं जैसे कि रन चेज़ करने वाली दोनों ही टीमों ने मैच जीता, साथ ही दोनों ही मैच लगभग शुरू से ही एकतरफ़ा रहे.
अगर पहले मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पूरे 6 विकेट से हराया. चेन्नई को मुंबई के ख़िलाफ़ ये जीत पूरे 13 सालों के बाद मिली. चेन्नई ने मुंबई को आख़िरी बार इस स्टेडियम में साल 2010 में हराया था.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. कप्तान धोनी का यह फ़ैसला सही भी साबित हुआ. उनके गेंदबाज़ों ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई की टीम को सिर्फ़ 8 विकेट के नुक़सान पर 139 रन ही बनाने दिए.
मुंबई की ओर से कैमरून ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए. भला हो नेहल वढेरा का जिन्होंने टिककर 64 रनों की पारी खेली.
वढेरा ने 51 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 रन बनाए.
मुंबई के 140 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 17.4 ओवरों में ही पूरा कर लिया. चेन्नई की ओर से डेवन कॉन्वे ने 44 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली.

इमेज स्रोत, ANI
रोहित शर्मा के नाम अनोखा रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम शुरुआत से ही मुंबई के गेंदबाज़ों पर हावी रही. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके बल्लेबाज़ ज़्यादा रन नहीं जोड़ सके वहीं पीयूष चावला के अलावा कोई बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं कर सका.
रोहित शर्मा ख़ुद इस मैच में शून्य पर आउट हुए और वो आईपीएल में सबसे अधिक 16 बार डक आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
चेन्नई की इस जीत पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह जीत राहत तो देगी लेकिन आराम से नहीं बैठ सकते हैं और कई गेम उनके हिसाब से नहीं गए हैं तो जीतकर अच्छा लगता है.
धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला करने को लेकर बताया कि इसको लेकर वो पहले बेहद कॉन्फ़िडेंट नहीं थे और पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे लेकिन सबने मिलकर तय किया कि बारिश हो सकती है इसलिए उन्होंने सबकी बात सुनकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
चेन्नई और मुंबई के मैच में जहां मुंबई के लिए नेहल वढेरा ने शानदार बल्लेबाज़ी की वहीं चेन्नई के मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाज़ी की.

इमेज स्रोत, ANI
श्रीलंका का गेंदबाज़ जिसकी धोनी ने की तारीफ़
श्रीलंका के 20 वर्षीय दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए और वो मैन ऑफ़ द मैच भी रहे. ये उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने अपने प्रदर्शन पर कहा कि लास्ट सीज़न में वो रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और दो गेम खेले थे लेकिन अब उन्हें और मैच मिल रहे हैं जिससे वो बहुत ख़ुश हैं और उनमें आत्मविश्वास आया है. उन्होंने कहा कि यह उनका अंतरराष्ट्रीय टी-20 में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.
मथीशा को लेकर धोनी ने कहा कि न सिर्फ़ उनका ऐक्शन बल्कि उनकी गेंद का पैनापन, रफ़्तार और उसमें उतार-चढ़ाव उनको ख़ास बनाता है.
धोनी ने कहा, "उन पर (मथीशा) नज़र रखने की ज़रूरत है कि वो कितना खेल पा रहे हैं क्योंकि मेरा अपना मानना है कि वो ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें बहुत रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहिए, 50 ओवर के गेम भी उन्हें कम ही खेलना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट खेलने चाहिए."
"वो कुछ बड़ा बदलाव लाएं ऐसा ज़रूरी नहीं है लेकिन उनको अहम मौक़ों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ज़रूरी है कि वो फ़िट रहें और सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें. मुझे लगता है कि वो श्रीलंका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकते हैं. यह नहीं भूलना चाहिए कि वो अभी बहुत युवा हैं. जब बीते साल वो आए थे तो बहुत दुबले पतले थे लेकिन अब उन्होंने बहुत मसल्स बनाए हैं. श्रीलंका के लिए वो बहुत अहम होने वाले हैं और उन पर नज़र रखने की ज़रूरत है."
मथीशा को उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर उन्हें 'जूनियर मलिंगा' भी कहा जाता है. उन्होंने बीते साल अगस्त में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ किया था.
उन्होंने अब तक केवल एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला है जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

इमेज स्रोत, ANI
कोहली-लोमरोर की पारी न आई काम
अगर शनिवार को खेले गए दूसरे मैच की बात करें तो वो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच था. दिल्ली ने बैंगलोर को पूरे 7 विकेट से हरा दिया.
बैंगलोर के कप्तान फ़ैफ़ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. विराट कोहली (55 रन), महिपाल लोमरोर (54 रन नाबाद) और फ़ैफ़ डुप्लेसी (45 रन) की पारियों की बदौलत बैंगलोर ने 182 रन का लक्ष्य दिल्ली को दिया.
हालांकि ये लक्ष्य भी दिल्ली के लिए छोटा ही साबित हुआ क्योंकि दिल्ली की टीम ने 16.4 ओवरों में ही यह मैच जीत लिया.
मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर चल रही दिल्ली की टीम के बल्लेबाज़ों ने ग़ज़ब के शॉट खेले.
सलामी बल्लेबाज़ फिलिप सॉल्ट ने 45 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए. हालांकि जब सॉल्ट 17 रन के निजी स्कोर पर थे तब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उनका कैच छोड़ा था और ये बैंगलोर के लिए बहुत भारी साबित हुआ.
दिल्ली के लिए सबसे अहम कप्तान डेविड वॉर्नर (22 रन) और सॉल्ट की साझेदारी रही. दोनों ने 60 रन की पार्टनरशिप की. इसके बाद सॉल्ट ने मिचेल मार्श (26 रन) के साथ भी 59 रनों की साझेदार की, फिर रिली रूसो (नाबाद 35 रन) और सॉल्ट ने 52 रनों की साझेदारी की.
बैंगलोर की ओर से कोई भी गेंदबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ सका और जॉश हैज़लवुड, कर्ण शर्मा और हर्शल पटेल ने एक-एक विकेट लिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
सिराज की हुई झड़प
कप्तान डुप्लेसी ने माना कि उनका टार्गेट स्कोर अच्छा था लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और उनपर थोड़ा दबाव डालने की कोशिश की गई लेकिन स्पिनर्स कुछ ग़लतियां कर बैठे.
वहीं दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि 180 जैसा लक्ष्य संभव था और उन्होंने शुरू से ही सिराज को निशाना बनाया क्योंकि वो अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं और टीम की रीढ़ हैं और यही उनकी टीम के पक्ष में गया.
मोहम्मद सिराज बैंगलोर के क़ामयाब गेंदबाज़ों में से एक हैं और इस सीज़न में उन्होंने शुरुआती मैचों में कमाल की गेंदबाज़ी की है लेकिन कल वो चल नहीं सके. उन्होंने कुल दो ओवर डाले और उसमें 28 रन दिए.
इसके अलावा जब सॉल्ट उनकी गेंदों की धुलाई कर रहे थे तो वो उनसे एक बार भिड़ भी गए.
इस जीत के साथ ही दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगा दी है और वो नौवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांचवे स्थान पर बरक़रार है.
चेन्नई सुपरकिंग्स अब 11 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और अब उसके 13 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है.
आईपीएल में आज के मैचों की बात करें तो आज पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच और दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














