आईपीएल: गुजरात टाइटंस ने लिया बदला, राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल के 48वें मैच में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को बेहद आराम से 9 विकेटों से हरा दिया.

राजस्थान रॉयल्स के 119 रनों के लक्ष्य को भेदने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मंज़िल को 13.5 ओवरों में ही छू लिया.

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी ने 71 रनों की पार्टनरशिप की और इस जोड़ी को 9.4 ओवरों में युज़वेंद्र चहल ने तोड़ा.

चहल ने शुभमन गिल को 36 रनों के निजी स्कोर पर स्टंप आउट किया. हालांकि, तब तक गुजरात टाइटंस की टीम अपनी जीत की पटकथा लिख चुकी थी. 10 ओवर तक टीम का स्कोर 2 विकेट के नुक़सान पर 72 रन था.

इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाज़ों को नहीं बख़्शा. उन्होंने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. हार्दिक ने 15 गेंदों में 39 रन बनाए तो वहीं ऋद्धिमान साहा ने 41 रन बनाए.

गुजरात और राजस्थान इस सीज़न में पहले भी आपस में भिड़ चुकी थीं. पहले मैच में राजस्थान ने गुजरात पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी.

संजू सैमसन ने 30 रन बनाए

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, संजू सैमसन ने 30 रन बनाए

118 रनों पर ऑलआउट हुई राजस्थान

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के आगे जीत के लिए सिर्फ़ 119 रनों का लक्ष्य ही रख पाई थी.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और उनकी टीम 17.5 ओवरों में 118 रन पर ऑलआउट हो गई.

राजस्थान में सबसे अधिक 30 रन कप्तान संजू सैमसन ही बना पाए.

गुजरात की ओर से राशिद ख़ान ने कमाल की गेंदबाज़ी की, उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट लिए.

पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस इस समय टॉप पर बनी हुई है जबकि राजस्थान रॉयल्स चौथे पायदान पर है.

यशस्वी जायसवाल 14 रन पर रन आउट हुए

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, यशस्वी जायसवाल 14 रन पर रन आउट हुए

ज़बरदस्त शुरुआत के बाद लगातार गिरते विकेट

राजस्थान की यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने आते ही बढ़िया शॉट खेले. लेकिन दूसरे ओवर में ही बटलर 8 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए.

उनके बाद आए कप्तान संजू सैमसन और जायसवाल की जोड़ी ने क्रीज़ पर जमना शुरू किया. मोहम्मद शमी जैसे आईपीएल के टॉप गेंदबाज़ की गेंदों पर जायसवाल ने अच्छी बाउंड्री लगाई.

सैमसन के शॉट पर जायसवाल ने रन के लिए दौड़ लगा दी लेकिन सैमसन नहीं भागे. जायसवाल 14 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए.

संजू सैमसन भी एक ख़राब शॉट मारकर जोश लिटिल की गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने टीम की ओर से सबसे अधिक 30 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद कोई भी राजस्थान का बल्लेबाज़ क्रीज़ पर पांव नहीं जमा सका.

थोड़े-थोड़े अंतराल पर टीम के विकेट गिरते चले गए. 13.1 ओवरों में टीम का स्कोर 7 विकेट के नुक़सान पर 87 रन था.

ये भी पढ़ें...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)