टी-20 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमी फ़ाइनल की रेस में कहाँ?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, रेयान मसूद
- पदनाम, बीबीसी बांग्ला संवाददाता
दक्षिण अफ़्रीका का एक मैच बारिश में धुलने के बावजूद टीम का टी-20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में पहुँचना लगभग पक्का है.
ग्रुप 2 में छह टीमें हैं: दक्षिण अफ़्रीका, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे और नीदरलैंड्स.
इन छह टीमों में से अभी तक सबसे अच्छा खेल दक्षिण अफ़्रीका का रहा है जो बांग्लादेश और भारत को हराकर अपना दबदबा क़ायम रखे हुए है.
भारत ने भी आख़िरी ओवरों में मैच जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भी दक्षिण अफ़्रीका मज़बूत स्थिति में बना हुआ है.
क्रिकेट प्रज़ेंटर हर्ष भोगले ने एक ट्वीट में लिखा, "दक्षिण अफ़्रीका को देखना अच्छा रहा. अगर उनका टॉप ऑर्डर थोड़ा बेहतर हो जाए और वो ट्रिस्टन स्टब्स को बल्लेबाज़ के तौर पर इस्तेमाल करें, तो इस साल वो ट्रॉफ़ी अपने साथ ले जा सकते हैं."
लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के प्रदर्शन ने ग्रुप में शामिल तीन पड़ोसी देशों की परेशानी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप: सूर्यकुमार-अर्शदीप का कमाल नहीं आया भारत के काम, दक्षिण अफ़्रीका ने हराया

'पाकिस्तान का सफ़र लगभग ख़त्म'
क्रिकेट के आँकड़ों के जानकार मज़हर अरशद ने अपने विश्लेषण में लिखा, "सच्चाई यह है कि पाकिस्तान की सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद लगभग ख़त्म हो चुकी है."
उन्होंने ट्वीट किया, "अब पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स जैसी छोटी टीमों की ही आस है. या तो ये टीमें हार जाएँ या फिर मौसम के भरोसे रहिए."
यहाँ तक कि पाकिस्तान अगर आख़िरी दो मैच जीत भी जाए तो भी उसके सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की राह पक्की नहीं है.
पाकिस्तान के अगले दो मुक़ाबले दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश के साथ हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान आख़िरी बॉल पर भारत से मैच हारा था.
इसके बाद ज़िम्बाब्वे के साथ हुए मुक़ाबले में भी पाकिस्तान आख़िरी बॉल पर तीन रन नहीं बना सका और वो एक रन से हार गया.
हालांकि उसने नीदरलैंड्स को बड़े अंतर से मात दी.
विश्लेषकों का मानना है कि कम अंतर से हार और बड़ी जीत की वजह से पाकिस्तान का नेट रन रेट अच्छी स्थिति में है, लेकिन ये टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल के लिए काफ़ी नहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की स्थिति थोड़ी बेहतर
अंक तालिका के हिसाब से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्रुप 2 में थोड़ी बेहतर स्थिति में है. भारत के अगले दो मैच भी बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे से होने हैं.
फिर भी भारतीय टीम अभी तक विश्लेषकों का भरोसा नहीं जीत सकी है.
भारत का मैच देखने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने कहा, "इस हफ्ते पाकिस्तान की टीम वापस लौट रही है और अगले सप्ताह भारतीय टीम लौट जाएगी."
शोएब अख़्तर ने कहा, "पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के मैचों को छोड़ दें तो भी भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ हुए मैच में भी नहीं चल सके."
टीम में केएल राहुल की मौजूदगी, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का न चलना और मैदान पर कमज़ोर फ़ील्डिंग ने भारतीय टीम की परेशानियाँ बढ़ा दी हैं.
ख़ुद कप्तान रोहित शर्मा ने ये कहा, "मैदान पर हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था. हमारे पास कोई कारण नहीं है इसका. हमें मौक़े मिले और हमने उन्हें गँवाया."
हालाँकि, तीन में से दो मैच जीतने वाली भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल की दौड़ में अब भी बनी हुई है.
भारतीय टीम को अब 2 नवंबर को बांग्लादेश के साथ अगला ग्रुप मैच खेलना है और इसके बाद ज़िम्बाब्वे के साथ 6 नवंबर को मैच होना है.
अगर भारत इनमें से एक मैच हार भी जाता है, तो उस स्थिति में भी वो सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर नहीं होगा, लेकिन इसके लिए उसे दूसरे मैचों पर निर्भर ज़रूर रहना होगा.
ये भी पढ़ें:- कोहली के सवाल पर जब केएल राहुल ख़ुद फंस गए

इमेज स्रोत, Getty Images
तीन में से दो मैच जीतकर बांग्लादेश की उम्मीदें भी बरक़रार
ये पहली बार है जब बांग्लादेश ने टी-20 विश्वकप के सुपर 12 के दो मुक़ाबले जीते हैं.
तीन में से दो मैच जीतकर शाक़िब अल-हसन की टीम अंक तालिका में चार प्वॉइंट के साथ सेमीफ़ाइनल की धुंधली-सी उम्मीद बनाए हुए है.
बांग्लादेश अभी तक दक्षिण अफ़्रीका के साथ हुए मुक़ाबले में बड़े अंतर से हारा था.
नीदरलैंड्स और ज़िम्बाब्वे से जीतने के बाद बांग्लादेश को अब भारत-पाकिस्तान के साथ अपने अगले दो मुक़ाबले खेलने हैं.
लेकिन बांग्लादेश इन दोनों में अगर एक भी मैच हारा तो वो काफ़ी पीछे रह जाएगा.
अगर अंक तालिका में वो सेमीफ़ाइनल तक पहुँचने वाली टीमों की बराबरी कर भी लेगा तो भी उसका नेट रन रेट बड़ी चुनौती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश को दक्षिण अफ़्रीका ने 104 रनों के बड़े अंतर से हराया था. बांग्लादेश अगर अब मैच जीत भी जाए, तो भी उसे दक्षिण अफ़्रीका से मिली हार का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















