पाकिस्तान रोमांचक मैच में ज़िम्बाब्वे से हार के बाद भी क्या सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा?

पाकिस्तान-ज़िम्बाब्वे मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, उमैर सालीमी
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता, इस्लामाबाद
बीबीसी हिंदी

ज़िम्बाब्वे-130/8, विलियम्स - 31, क्रेग इरविन - 19

पाकिस्तान -129/8, शान मसूद -44, मोहम्मद नवाज़ - 22

स्कोरकार्ड देखने के लिए यहांक्लिक करें

बीबीसी हिंदी

टी 20 वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान को मिली हार से पाकिस्तानी प्रशंसक काफ़ी दुखी हैं. इस हार ने ये बहस छेड़ दी है कि क्या इसके बाद भी पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में वापसी करने की कोई संभावना है.

ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान को आख़िरी गेंद पर तीन रनों की ज़रूरत थी, लेकिन शाहीन अफ़रीदी ये नहीं कर पाए और पाकिस्तान हार गया.

पहले मेलबर्न में भारत के ख़िलाफ़ एक रन के अंतर से हार और अब पर्थ में ज़िम्बाब्वे की एक रन से जीत. इन हारों की वजह से पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच न जीत पाने का रिकॉर्ड बरकरार है.

भारत के दिए हुए घाव अभी भी फ़ैंस के दिलों में ताज़ा थे और अब एक और हार ने पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर की जाने वाली टिप्पणियों के सिलसिले को और तेज़ कर दिया है.

तकनीकी रूप से पाकिस्तान अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन ज़ाहिरी तौर पर ऐसा लगता है कि अब ग्रुप टू में, टॉप की दो टीमों में शामिल होने और सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है.

पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे: बात आख़िरी ओवर तक कैसे पहुंची?

सिंकदर रज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सिकंदर रज़ा ने ज़िम्बाब्वे की जीत में अहम भूमिका निभाई

ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आक्रामक शुरुआत की, लेकिन राऊफ़ ने एक सफलता हासिल की और ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों को बैकफ़ुट पर ला दिया.

मोहम्मद वसीम ने तीन विकेट लिए और शादाब की सधी हुई गेंदबाज़ी और दो विकेट की बदौलत ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 130 रन बना सकी.

टी 20 में 131 रनों का लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल तो नहीं होता. ख़ासकर बाबर आज़म और रिज़वान जैसे बल्लेबाज़ों के सामने ये टारगेट चुनौती भरा तो नहीं ही था.

हालांकि इस मैच में भी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी नाकाम रही और सभी उम्मीदें मिडिल ऑर्डर पर आ कर टिक गईं. ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा.

इफ्तिख़ार का विकेट गिरने के बाद शान मसूद और शादाब ख़ान ने 52 रनों की साझेदारी कर टीम को सहारा दिया. हालांकि सिकंदर रज़ा की गेंद पर एक छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर शादाब बाउंड्री पर कैच आउट हो गए.

इसके बाद हैदर अली भी पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो कर आउट हो गए. हैदर के हालिया प्रदर्शन से ऐसा लगता है कि वह अपना विकेट हथेली में लेकर चलते हैं.

इसके बाद मोहम्मद नवाज़ और मोहम्मद वसीम ने पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड में 34 रन जोड़े.

आख़िरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, जिसमें से आठ रन तो मोहम्मद वसीम ने पहली तीन गेंदों पर ही बना लिए थे. हालांकि, एक डॉट बॉल के बाद नवाज़ का विकेट गिर गया और आख़िरी गेंद पर शाहीन दूसरा रन बनाने की कोशिश में रन आउट हो गए.

पाकिस्तान के लिए ये शर्मनाक हार?

पाकिस्तान की इस हार ने फ़ैंस को निराश किया है और टीम को लेकर यूज़र्स के कमेंट्स सोशल मीडिया पर अभी भी जारी हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर लिखते हैं कि सबसे विनम्र तरीक़े से भी इसे शर्मनाक हार ही कहा जाएगा. अगर सामने ज़िम्बाब्वे है तो सब कुछ अपने आप ही हो जाएगा? नहीं, ख़ुद नहीं होता है, करना पड़ता है.

शोएब अख़्तर आगे कहते हैं, कि "औसत मानसिकता, औसत परिणाम. यह हक़ीक़त है, इसका सामना करो.'

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

विश्लेषक रिहानुल हक़ कहते हैं कि इस हार के लिए कोई शब्द या विश्लेषण नहीं, यह दिल तोड़ने जैसी हार है.

सबा बानो ने कप्तान बाबर आज़म को सलाह दी है कि वे इस समय किसी बेहतरीन बल्लेबाज़ से हाथ मिलाएं और अपनी ख़राब फॉर्म उन्हें ट्रांसफ़र कर दें. "कोहली की तरह, आप ख़ुद भी ऐसा करें."

अरफ़ा फ़िरोज़ का कहना है कि विराट कोहली की फॉर्म में वापसी के बाद से बाबर आज़म के प्रदर्शन में गिरावट आई है. क्रिकेट की दुनिया ने कभी ऐसा समय नहीं देखा जब बाबर आज़म और विराट कोहली एक साथ बेहतरीन खेल रहे हों.

आतिफ़ नवाज़ कहते हैं कि टी-20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें कोई भी टीम किसी भी दिन हार सकती है. इस विश्व कप में हमने कई आश्चर्यजनक परिणाम देखे हैं.

क्या पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल तक पहुंच सकता है?

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाबर आज़म

इस टी 20 वर्ल्ड कप में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

ग्रुप वन में न्यूज़ीलैंड तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है, लेकिन उसके बाद की स्थिति स्पष्ट नहीं है क्योंकि श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया दो-दो मैच खेलने के बाद दो-दो लिए हुए अंक हैं.

और इसलिए ग्रुप में पहली दो पोज़ीशन (यानी जो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं) की दौड़ काफ़ी हद तक अभी बरक़रार है.

लेकिन ग्रुप टू में पाकिस्तान के लिए जगह कम हो गई है.

भारत अपने दोनों मैच जीतकर इस ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे तीन-तीन अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला था. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच को 104 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था इसलिए उनका रन रेट बेहतर है.

बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच जीता था इसलिए वह दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. लेकिन पाकिस्तान अब तक दोनों मैच हारा है और इस तरह वह पांचवें स्थान पर है.

अगर इस स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो इसे एक वाक्य में कुछ इस तरह कहा जा सकता है -

पाकिस्तान और भारत को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. लेकिन बात इससे कहीं अधिक जटिल है क्योंकि टूर्नामेंट में अभी भी कुछ मैचों के दौरान बारिश का संकट छाया रह सकता है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

बीबीसी हिंदी

विश्लेषक रिहान-उल-हक़ के मुताबिक़ अब सेमीफ़इनल में पहुंचने के लिए यह होना ज़रूरी है:-

  • ज़िम्बाब्वे कम से कम दो मैच हार जाए
  • दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले अपने मैच हार जाए.
  • पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मैच (नीदरलैंड्, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के ख़िलाफ़) जीत जाए.
बीबीसी हिंदी
ज़िम्बाब्वे-पाकिस्तान मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

यानी पाकिस्तान को किसी पड़ोसी एशियाई टीम (भारत या बांग्लादेश) की मदद की ज़रूरत होगी.

लेकिन छह अंक प्राप्त करना भी शायद सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त न हो, क्योंकि यह इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि ग्रुप में और भी उतार चढ़ाव देखने को मिले या मैच बारिश की वजह से प्रभावित हो.

हो सकता है कि फिर से बारिश के कारण किसी मैच में टीमों को एक-एक अंक मिले और हो सकता है कि अंक बराबर रहे और बात रन रेट तक पहुंच जाए.

रिहान लिखते हैं कि 'इस साल ऑस्ट्रेलियाई मौसम की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है. पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच के भी बारिश के कारण रद्द होने की संभावना थी, लेकिन हमने पूरा मैच देखा. दूसरे अवसरों पर बारिश हुई जबकि इसका अनुमान कम ही था.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक़, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कप्तान बाबर आज़म को अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. इनमें रविवार को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़, गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और अगले रविवार (6 नवंबर) को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाले मैच शामिल हैं.

हालांकि अब मामला सिर्फ़ पाकिस्तान के हाथ में नहीं है. अगर भारत, ज़िम्बाब्वे या दक्षिण अफ्रीका में से केवल दो टीमें अपने शेष तीन मैचों में से दो मैच जीतती हैं, तो उनके छह से अधिक अंक हो जायेंगे.

तीनों मैच जीतने के बाद भी पाकिस्तान को अब अधिकतम छह अंक मिल सकते हैं.

आईसीसी के अनुसार नेट रन रेट भी एक कारक हो सकता है. इसलिए बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम एक में बड़े अंतर से जीत पाकिस्तान को बढ़त दिला सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)