विराट कोहली और शाहीन शाह अफ़रीदी की वो ख़ास मुलाक़ात

इमेज स्रोत, PCB
कई बार शेड्यूल बदलने के बाद एशिया कप का मुक़ाबला संयुक्त अरब अमीरात में रविवार से शुरू होने वाला है. दुबई और शारजाह के मैदानों पर मुक़ाबलों की तैयारी पूरी हो चुकी है.
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. 27 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 11 सितंबर तक चलेगा.
भारत में क्रिकेट फ़ैन्स को 28 अगस्त को होनेवाले भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतज़ार है.
दोनों टीमें एक साल बाद आमने-सामने होंगी.
भारत और पाकिस्तान के कूटनीतिक रिश्तों की आंच क्रिकेट के मैदान पर नज़र आती रही है. शायद इसीलिए दोनों देशों के मुकाबले और जीत-हार को दोनों ही देशों के दर्शक एक अलग नज़रिए से देखते रहे हैं.
रोहित शर्मा की कप्तान वाली भारतीय टीम यूएई पहुंच गई है. सभी टीमें टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेट्स पर जम कर अभ्यास कर रही हैं.
शाहीन अफ़रीदी से मुलाक़ात

बेसब्री से इंतज़ार वाले रविवार के मैच से पहले मैदान के बाहर खेल भावना का एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी के पैर में चोट लगी है और वो एशिया कप नहीं खेल पा रहे.
दृश्य कुछ ऐसा था कि वो चोटिल पैरों के साथ मैदान के बाहर बैठे हैं. उनके हाथ में मोबाइल फ़ोन है और वो किसी खिलाड़ी का हाथ उठाकर अभिवादन करते हैं.

इमेज स्रोत, PCB
ये भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. चहल उनके पास पहुंचते हैं तो नी ब्रेसेज़ पहने शाहीन सहारा लेकर उठते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं.
फिर दोनों खिलाड़ी कंधा मिलाकर एक-दूसरे का हालचाल पूछते हैं. काफ़ी गर्मजोशी है दोनों खिलाड़ियों के हावभाव में. चहल उनसे उनकी इंजरी के बारे में पूछते हैं.
शाहीन बताते हैं कि चोट कैसे लगी और उन्हें ठीक होने में कितना वक़्त लग सकता है. फिर वो कहते हैं कि वो वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे.
फिर शाहीन चहल से उनका हालचाल पूछते हैं. दोनों खिलाड़ी एक बार फिर हाथ और कंधा मिलाकर एक-दूसरे से मिलते हैं और चहल विदा हो जाते हैं.
कोहली ने पूछा हाल


इमेज स्रोत, PCB
शाहीन ख़ुद को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं कि तभी थोड़ी दूर पर भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली नज़र आते हैं.
कोहली ने कान में ब्लूटूथ ईयरपीस लगा रखा है. वो आगे बढ़कर शाहीन से हाथ मिलाते हैं और फिर बात करते हुए अपना दायां ईयरपीस निकाल लेते हैं.
दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से काफ़ी मुस्कुरा कर बातें कर रहे हैं कि वीडियो में म्युज़िक तेज़ हो जाता है.
ये वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है कि क्रिकेट मैदान के साइडलाइन पर कुछ हाई-प्रोफ़ाइल मुलाक़ातें.
तेज़ म्युज़िक में ये तो पता नहीं चल पाता कि कोहली और शाहीन के बीच क्या-क्या बातें हुईं, लेकिन हावभाव से ये पता चल जाता है कि कोहली उनकी चोट के बारे में पूछ रहे हैं.
दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश हो रहा है. फिर कोहली 'टेक केयर' कह कर हाथ मिलाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
पंत की बैटिंग की तारीफ़


इमेज स्रोत, PCB
वीडियो में फ़्लैश चमकता है और फिर शाहीन के सामने नज़र आते हैं भारत के उभरते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत. दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं.
फिर शाहीन कहते हैं, "यार मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह बैटिंग शुरू कर दूं. एक हाथ से छक्के लगाऊं. "
इस पर पंत कहते हैं, "फ़ास्ट बॉलर को तो एफ़र्ट लगाना पड़ेगा सर!"
फिर पंत उनसे उनकी रिकवरी के बारे में पूछते हैं. शाहीन बताते हैं कि अभी पांच हफ़्ते का वक्त लगेगा.
फिर वो पंत को मैच के लिए गुडलक बोलते हैं और ये भी कि वो मैच देखने आएंगे. फिर दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाकर आगे बढ़ जाते हैं.
थोड़ी दूर चलने पर शाहीन की मुलाक़ात भारतीय टीम के उप-कप्तान के एल राहुल से होती है. उन्हें भी वो अपनी चोट के बारे में बताते हैं और ये भी कि वर्ल्ड कप में वो खेल पाएंगे.
वीडियो वायरल

भारतीय टीम के खिलाड़ियों से शाहीन अफ़रीदी की मैदान के बाहर मुलाक़ात का ये वीडियो वायरल है.
पीसीबी ने इसे गुडविल जेस्चर यानी अच्छी भावना के तौर पर शेयर किया है.
धुर विरोधी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच यहां दिख रही गर्मजोशी बताती है कि ये खिलाड़ी मैदान पर चाहे एक-दूसरे के कितने ही ख़िलाफ़ हों, मगर खेल भावना सबसे ऊपर होती है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
एक-दूसरे के ख़िलाफ़ ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने और कम से कम रन पर आउट करने के लिए चाहे कितने भी आमादा हों, इनके भीतर एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो मैदान पर दिख रहे जोश और जुनून वाले चेहरे से एक अलग चेहरा भी रखता है जो बहुत कोमल है, केयरिंग है और खेल भावना से ऊपर है.
रविवार 28 अगस्त को जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी तो शाहीन अफ़रीदी मैदान के बाहर बैठकर मैच देख रहे होंगे.
अपनी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मशहूर शाहीन भारत के ख़िलाफ़ न खेल पाने पर शायद उदास होंगे.
वैसे भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप में नहीं खेल पा रहे हैं. वो बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिकवर कर रहे हैं.
पिछले मुक़ाबले में शाहीन ने क्या किया था


इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनुस ने हाल में बयान दिया था शाहीन शाह अफ़रीदी के चोट की वजह से बाहर होने की वजह से भारतीय बल्लेबाज़ राहत की सांस ले रहे होंगे.
इस तंज़ की वजह है दोनों टीमों के बीच खेला गया आख़िरी टी20 मैच. ये मुकाबला पिछले साल 24 अक्टूबर को दुबई में ही खेला गया था और इस मैच को भारतीय टीम शायद ही याद रखना चाहेगी.
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी ने इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़कर रख दी थी.
मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को LBW आउट किया था. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने के एल राहुल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा था.
राहुल को जो गेंद फेंकी गई, उन्हें उसकी भनक तक नहीं थी और इसे टी-20 क्रिकेट की शानदार गेंदों में शुमार किया जाता है.
इस मैच में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का विकेट भी लिया था.

इमेज स्रोत, FRANCOIS NEL
इस मैच में शाहीन शाह अफ़रीदी के चार ओवर के स्पेल ने भारतीय टीम को उबरने का मौका नहीं दिया था.
अफ़रीदी ने चार ओवर में 31 रन देकर तीन बेशक़ीमती विकेट लिए थे.
भारत 20 ओवर खेलकर 151 रन बना सका था, जिसे पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (79) और कप्तान बाबर आज़म (68) ने बिना किसी तकलीफ़ के आसानी से हासिल किया.
भारतीय टीम पर मिली दस विकेट की शानदार जीत का श्रेय शाहीन शाह अफ़रीदी को दिया जाता है क्योंकि उस मैच से पहले भारत के तीन बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल की काफ़ी चर्चा थी.
लेकिन कोहली (57) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज़ पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सका था.
इस मैच में शाहीन शाह अफ़रीदी को शानदार गेंदबाज़ी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का ख़िताब दिया गया था.
कोहली के लिए एशिया कप का महत्व


इमेज स्रोत, Getty Images
लंबे अरसे से अपने फ़ॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट काफ़ी अहमियत रखता है.
उन पर अपनी करामाती बल्लेबाज़ी को वापस पाने का भारी दबाव है. नवंबर 2019 के बाद से उन्होंने क्रिकेट के किसी भी फ़ॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है.
कैसे होंगे मुक़ाबले

सभी छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग हैं.
ग्रुप बी में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं.
दोनों ग्रुप की टीमें आपस में मैच खेलेंगी और हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर फ़ोर में जाएंगी और इन्हीं में से दो टॉप टीमें फ़ाइनल में जाएंगी.
फ़ाइनल मुक़ाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















