#IndVsPak: नसीम शाह : भारत-पाकिस्तान मैच के बाद इस खिलाड़ी की हो रही है चर्चा

नसीम शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नसीम शाह

कहा जाता है कि 'इतिहास हमेशा विजेता के दृष्टिकोण से लिखा जाता है.' लेकिन 28 अगस्त को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच का ज़िक्र हारी हुई टीम के एक खिलाड़ी के ज़िक्र के बिना शायद ही पूरा हो सके.

वो खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के 19 साल के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह. नसीम ने अपने पहले ही ओवर में जहां भारतीय प्रशंसकों के ख़ेमे में चिंता की लकीरें पैदा कर दीं, वहीं अपने आख़िरी ओवर में दुनिया के हर खेल-प्रेमी को दाद देने पर मजबूर कर दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उस पर भी कमाल की बात ये कि भारत के ख़िलाफ़ सुपर-प्रेशर वाला ये मैच नसीम शाह का पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था. हालाँकि वो इससे पहले देश के लिए वन-डे और टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

के एल राहुल का विकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, के एल राहुल का विकेट

पहले ही ओवर में दिखाया जलवा

रविवार को भारतीय टीम जब पाकिस्तान के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने नसीम शाह के हाथों में गेंद थमाई.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नसीम की पहली गेंद का सामना कप्तान रोहित शर्मा ने किया जिन्होंने एक रन लिया और फिर नसीम के दूसरी गेंद पर सामने थे केएल राहुल.

और अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर नसीम ने राहुल की गिल्लियाँ बिखेर दीं जब बल्ले का भीतरी किनारा लेती हुई गेंद स्टंप्स पर जा लगी.

राहुल के बाद विराट कोहली मैदान पर आए. नसीम की पहली ही बॉल ने उन्हें थोड़ा संभलने पर मजबूर कर दिया. विराट भी चकित नज़र आए और उन्होंने मुस्कुराते हुए कुछ कहा भी.

मगर नसीम की अगली गेंद ख़तरनाक रही जब कोहली आउट होते-होते बचे. नसीम की गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया, गेंद हवा में पीछे गई, मगर थर्ड स्लिप पर खड़े फ़ख़्र ज़माँ उसे लपक नहीं पाए.

इस जीवनदान के बाद अगली गेंद पर कोहली एक रन लेकर दूसरी छोर पर गए. मगर इस ओवर की आख़िरी गेंद पर फिर एक बार थोड़ी सनसनी फैली जब विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान उछल पड़े और लगा जैसे रोहित शर्मा के बल्ले ने भी गेंद को छुआ और वो लपके गए, मगर ना तो अंपायर ने कोई प्रतिक्रिया दिखाई, ना ही कप्तान बाबर आज़म और बोलर नसीम ने रिव्यू का फ़ैसला किया.

इस पहले ओवर के बाद से नसीम जितनी भी बार गेंद थामकर मैदान के एक छोर से दौड़ते हुए आए, भारतीय प्रशंसकों की धड़कनें ज़रूर बढ़ीं.

हालाँकि, राहुल के बाद नसीम की झोली में अगला विकेट सूर्यकुमार यादव का आया. नसीम के दूसरे स्पेल की दूसरी गेंद की गति ने सूर्यकुमार को छकाया और उनके बेल्स बिखर गए. ये पारी का 15वाँ और नसीम का तीसरा ओवर था.

नसीम ने कुल चार ओवर में 27 रन देकर दो अहम विकेट लिए. मगर उनका चौथा ओवर भी यादगार रहा.

अपने आख़िरी ओवर की दूसरी गेंद के बाद नसीम के पैर की माँसपेशियाँ खिंच गईं और वो थोड़ा लंगड़ाते हुए दिखे. एक मौक़ा ऐसा भी आया जब वो दर्द से चीख पड़े और मैदान पर बैठ गए.

मगर उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा, फ़िजियोथेरेपिस्ट की मदद ली और ओवर पूरा किया.

हालाँकि, उनके आख़िरी ओवर की पाँचवीं गेंद पर रबींद्र जडेजा ने छक्का जड़ा जो भारत के लिए बहुत कीमती साबित हुआ.

नसीम शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नसीम शाह और जडेजा

विराट कोहली से मिलती-जुलती है कहानी

अपने पहले ही ओवर में केएल राहुल का विकेट लेने के बाद नसीम विराट कोहली को भी निबटा देने के क़रीब पहुँच गए थे.

विराट का विकेट तो नसीम शाह को नहीं मिला लेकिन एक वाकया ज़रूर ऐसा है जो दोनों खिलाड़ियों के लिए लगभग एक सा है.

कोहली का खेल के प्रति किस भाव का समर्पण रहा है, इसे उनके जीवन के शुरुआती सालों के एक अनुभव से देखा जा सकता है. 2006 में वे दिल्ली की रणजी टीम का हिस्सा थे.

उनकी टीम कर्नाटक के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेल रही थी. जब दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ तो कोहली और उनके साथी बल्लेबाज़ पुनीत नॉट आउट थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

उस रात 17 साल के कोहली के पिता प्रेम कोहली को ब्रेन स्ट्रोक आया और उनका निधन हो गया.

अचानक पिता के गुज़रने का दुख बहुत बड़ा था. कोहली के घर पर नाते रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया, लेकिन कोहली नॉटआउट पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंच गए. तब दिल्ली के कोच चेतन शर्मा थे और कप्तान मिथुन मिन्हास. दोनों ने कोहली को घर जाकर परिवार के साथ रहने की सलाह दी.

लेकिन, कोहली ने मैच खेलने पर ज़ोर दिया. उस पारी में उहोंने 90 रन बनाए थे. कर्नाटक टीम की कप्तानी कर रहे येरे गौड़ और उनके टीम के साथियों ने भी कोहली के साहस और प्रतिबद्धता की तारीफ़ की थी.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद विराट कोहली अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

कुछ ऐसा ही किस्सा नसीम शाह के जीवन का भी है.

क़रीब तीन साल पहले जब वो महज़ 16 साल कुछ दिन के थे, जब उनकी मां का देहांत हो गया.

जिस समय नसीम ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उसी दौरान उनकी मां का देहांत हो गया. उस समय नसीम अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे, जब इस युवा खिलाड़ी की मां की मौत की ख़बर आई लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया से वापस नहीं लौटे. वह अपनी मां के जनाज़े में शामिल नहीं हो सके.

नसीम शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नसीम शाह

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं नसीम शाह

रविवार के मैच के बाद से सोशल मीडिया पर जहां #INDvsPAK, #HardikPandya ट्रेंड कर रहा है वहीं नसीम शाह ने भी सोशल-ट्रेंड्स में अपनी जगह बनाए रखी है.

पाकिस्तान में तो नसीम शाह ट्रेंड के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर चमक रहे हैं. पीसीबी ने खेल का हाल बताते हुए जो एक लेख प्रकाशित किया है, उसमें नसीम को 'स्टार' बतया है.

भारत के जाने-माने कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी नसीम शाह के लिए ट्वीट किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

हर्षा भोगले ने लिखा है, "नसीम शाह के भीतर कुछ ऐसा है, जो बहुत कम लोगों के भीतर होता है. वास्तविक पेस. जब मैंने उन्हें पहली बार, शायद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनके डेब्यू मैच में देखा था, उस वक़्त वो कच्चे लग रहे थे. लेकिन अब उनमें एक सहज और नेचुरल आउटस्विंगर नज़र आ रहा है. अगर पाकिस्तान उनका ध्यान रखता है तो वह एक शानदार बॉलर बनकर उभरेंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

सिवी केनफ़ीड लिखते हैं, "मैं सिर्फ़ खड़े होकर इस नौजवान के लिए तालियां बजाना चाहता हूं. इस शख़्स ने अपना 150 फ़ीसद दिया और पाकिस्तान को 148 रन के मामूली लक्ष्य देने के बावजूद मैच में बनाए रखा. इस युवक ने बहादुरी का शानदार उदाहरण पेश किया है. क्रैम्प्स से जूझने के बावजूद यह लड़ता रहा."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

अभय नाम के यूज़र लिखते हैं, "नसीम शाह के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है. सीमा के इस पार से यानी भारत की ओर से इन खिलाड़ियों के लिए सम्मान."

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

हालांकि ईएसपीएन क्रिक इंफ़ो ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पाकिस्तान के फ़ैन्स को ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि मैच में चमकने वाले नसीम शाह फिट हो जाने चाहिए और वो एशिया कप के दूसरे मैचों के लिए ठीक रहेंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

नसीम के लिए सुशांत मेहता नाम के यूज़र ने लिखा है, "नतीजे से इतर, नसीन शाह का डेब्यू शानदार रहा."

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

एक यूज़र ने लिखा है, "नसीम शाह..बस इतना ही. बस यही ट्वीट है."

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)