#IndVsPak : हार्दिक पांड्या का 'स्पेशल शो', पाकिस्तान के हाथ से ऐसे छीना मैच

इमेज स्रोत, Getty Images
पिच पर 'कूल कूल स्टाइल' भारतीय फैन्स के लिए कोई अनजाना अंदाज़ नहीं है.
फर्क है तो बस इतना कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार के एशिया कप मुक़ाबले में 'मिस्टर कूल' का ताज पहनने वाले खिलाड़ी थे हार्दिक पांड्या.
रोमांचक मुक़ाबले में दो गेंद बाकी रहते टीम इंडिया के सिर पर 'जीत का सेहरा' सजाने वाले हार्दिक पांड्या इस मैच में हिस्सा ले रहे बाकी 21 खिलाड़ियों से बहुत अलग और कई गुना बेहतर नज़र आए.
बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करने वाले हार्दिक पांड्या ने मुश्किल हालात के बीच जो धैर्य, चतुराई और ख़ुद पर भरोसा दिखाया, उसके जरिए उन्होंने आम फैन्स से लेकर दिग्गजों तक का दिल जीत लिया. इनमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म शामिल हैं. पांड्या ने जिस अंदाज़ में टीम को मंज़िल तक पहुंचाया, बाबर ने उसकी खुलकर तारीफ की.
बल्लेबाज़ों को एक एक रन के लिए तरसाने वाली पिच पर हार्दिक पांड्या ने रन रेट का मीटर ऊपर चढ़ते जाने दिया और टॉप गियर तब लिया जब 18 गेंद में 32 रन बनाने थे.
आखिरी ओवर में जब चार गेंद में छह रन बनाने थे, तब तीसरी गेंद पर एक रन लेने को बेताब दिनेश कार्तिक को आंख के जिस इशारे से उन्होंने रोका, वो फैन्स को भा गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उस वक़्त हार्दिक पांड्या के इस फ़ैसले से हो सकता है कई धड़कने तेज़ हो गई हों लेकिन वो जानते थे कि क्या कर रहे हैं.
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, "मुझे लगा कि गेंदबाज़ मुझसे कहीं ज़्यादा दबाव में है. आखिरी ओवर में मुझे बस एक छक्के की ज़रूरत थी. "
और 20वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके बल्ले से निकले छक्के ने मैच का नतीजा तय कर दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
जीत का था भरोसा
और इस शॉट के बाद दूसरे छोर पर खड़े दिनेश कार्तिक ने पहले सिर झुकाकर हार्दिक पांड्या को सलाम किया और उसके बाद उन्हें गले लगाया.
हार्दिक पांड्या ने रन तो सिर्फ़ 33 बनाए लेकिन ये उस वक़्त उनके बल्ले से निकले जब पाकिस्तान को दुबई में जीत की उम्मीद दिखने लगी थी.
लेकिन बकौल हार्दिक पांड्या उन्हें भरोसा था कि मैच का नतीजा भारत के ही हक़ में रहेगा.
वो कहते हैं, "मुझे पता था कि (मोहम्मद) नवाज़ को गेंद डालनी है. हमें सात रन की ही ज़रूरत थी. अगर हमें 15 रन की भी ज़रूरत होती तो भी मैं मौका बनाता. "
ये बयान एक अलग किस्म के भरोसे को ज़ाहिर करता है. मोहम्मद नवाज़ रविवार के मैच में पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के विकेट हासिल किए.
लेकिन, हार्दिक पांड्या पाकिस्तान पर 'निर्णायक प्रहार' के लिए नवाज़ का ही इंतज़ार कर रहे थे.

इमेज स्रोत, ANI
दिग्गजों ने की तारीफ
शायद यही वो भरोसा था जिसके लिए क्रिकेट के तमाम जानकार हार्दिक पांड्या की तारीफ में जुटे हैं.
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा के मुताबिक रविवार के रोमांचक मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या 'दोनों टीमों के बीच का अंतर' थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
17 गेंदों की पारी में हार्दिक ने चार चौके और एक छक्का लगाया. इनमें से तीन चौके और एक छक्का आखिरी दो ओवर में बल्ले से निकले.
हार्दिक ने कमाल गेंद से भी किया. उन्होंने सिर्फ़ 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
उनके शानदार ऑलराउंड खेल की पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज़ में तारीफ की.
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "शानदार हार्दिक पांड्या. सबकुछ मैं करेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
अपने दौर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उम्दा प्रदर्शन के लिए याद किए जाने वाले पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच वेंकटेश प्रसाद ने भी हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की और उनके प्रदर्शन को 'स्पेशल' बताया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर भी हार्दिक पांड्या की पारी की तारीफ की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या पर निसार दिखे.

इमेज स्रोत, Ani
हार्दिक पांड्या भी जीत के इस पल का मज़ा लेना चाहते हैं लेकिन कहीं न कहीं वो ये भी जानते हैं कि अभी तो सिर्फ़ शुरुआत है, टूर्नामेंट में आगे कई मैच बाकी हैं.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












