ज़िम्बॉब्वे बनाम बांग्लादेश: खिलाड़ी मैच ख़त्म समझ हाथ मिलाने लगे पर हुआ कुछ और

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के ग्रुप 2 के मैच में बांग्लादेश ने ज़िम्बॉब्वे को तीन रन से हरा दिया. रोमांच से भरपूर इस मैच के आख़िरी ओवर में ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए 16 रन की ज़रूरत थी, पर इसमें केवल 12 रन ही बन सके.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुक़सान पर 150 रन बनाए थे और इस तरह ज़िम्बॉब्वे को 151 रन का लक्ष्य मिला था. ज़िम्बॉब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय 11.2 ओवर में 69 रन पर अपने 5 विकेट खो दिए थे.
उसके बाद सीन विलियम्स और रेयान बर्ल के बीच 7.2 ओवर में 63 रन की साझेदारी के बाद ज़िम्बॉब्वे मैच में वापसी करता दिख रहा था.
लेकिन 18.4 ओवर में कप्तान शाकिब अल हसन के सीधे थ्रो पर 64 रन बनाकर विलियम्स के रन आउट हो जाने से यह मैच किसी भी दिशा में मुड़ने की दशा में आ खड़ा हुआ.
विलियम्स जब आउट हुए तब ज़िम्बॉब्वे को अंतिम 8 गेंदों में 19 रन चाहिए थे, लेकिन 4 गेंद बाद उसका एक और विकेट गिर गया. इस तरह आख़िरी 4 गेंदों में ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, और उसके केवल 3 विकेट सुरक्षित थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
उसी वक़्त रिचर्ड न्गारवा के लगातार दो गेंदों पर लगाए छक्के और चौके से लगा कि मैच ज़िम्बॉब्वे की मुट्ठी में आ जाएगा, कि तभी 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वे स्टम्प आउट हो गए.
20वें ओवर की अंतिम गेंद पर ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए पाँच रन चाहिए थे. लेकिन इस अंतिम गेंद पर मुसद्दिक़ हुसैन ने ब्लेसिंग मुज़ाराबानी को स्टंप आउट कर दिया.
दोनों टीमों को लगा कि मैच पूरा हुआ और बांग्लादेश की जीत हुई. लिहाज़ा खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने शुरू किए और मैदान से बाहर जाने लगे.
लेकिन तभी रिव्यू से ये पता चला कि विकेट कीपर नूरुल हसन ने बॉल विकेट के आगे से पकड़ी थी. यह नो बॉल थी.
टीमों को मैदान पर वापस बुलाया गया और ज़िम्बॉब्वे को एक फ्री हिट खेलने का मौक़ा मिला. अब जीत के लिए सिर्फ़ चार रन चाहिए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आईसीसी ने भी ट्ववीट किया, ''अभी मैच ख़त्म नहीं हुआ है. ज़िम्बॉब्वे को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए.''
पिच पर बैट लिए मुज़ाराबानी खड़े थे, जो मैच पलट दे सकने वाली इस गेंद को भुना नहीं पाए और ज़िम्बॉब्वे की टीम जीतने से एक बार फिर चूक गई. बांग्लादेश तीन रनों से जीत गया.
बांग्लादेश के लिए 4 ओवर में केवल 19 रन देकर 3 विकेट लेने वाले तस्कीन अहमद को 'मैन द ऑफ़ मैच' का ख़िताब दिया गया. इस जीत से बांग्लादेश ग्रुप 2 में चौथे नंबर पर पहुँच गया है.
सोशल मीडिया पर छाया है यह ड्रामा
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफ़र ने अंतिम गेंद के इस ऊहापोह पर लिखा, ''मुझे लगता है कि आईसीसी आयोजन के पहले और बाद में हर्ट अटैक के मरीजों की संख्या को लेकर एक स्टडी होनी चाहिए, ख़ासकर भारतीय उपमहाद्वीप में.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पाकिस्तान के पत्रकार अनस मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ''यदि यहां से पाकिस्तान बाक़ी चीज़ें संभालने में कामयाब रहा, तो शाकिब के रन आउट करने और लगातार हुई दो स्टंपिंग को इस टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए शायद सबसे ऐतिहासिक क्षणों में से गिना किया जाएगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं बांग्लाडेनिस ने लिखा, ''कम से कम यह नो बॉल सही है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
मुफ़द्दल वोहरा ने लिखा, ''यह अजीब है... विकेटकीपर के दस्ताने विकेट के पीछे नहीं थे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वहीं क्रिकेट कमेंटेटर अयाज़ मेमन ने अपने ट्वीट में लिखा, ''टूर्नामेंट का एक और बेचैन कर देने वाला अंतिम ओवर! बांग्लादेश ने बाल-बाल यह मैच जीत लिया.''
उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा, ''शीर्ष क्रम के जल्दी आउट हो जाने के बाद ज़िम्बॉब्वे ने ज़बरदस्त वापसी की. वो सेमीफ़ाइनल में भले ही अपनी जगह न बना सके, लेकिन उसने दिखा दिया है कि वह इस विश्वकप की सबसे साहसी टीम है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अबू बकर फ़ारूक़ तरार ने लिखा, ''यह नो बॉल है... ओह माई गॉड.. अपने ट्वीट्स डिलीट कर दीजिए.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों का कमाल
ज़िम्बॉब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने 64 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाक़िब उल हसन ने उन्हें बेहद शानदार तरीक़े से रनआउट किया.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाज़ी करने उतरे सौम्या सरकार दूसरे ओवर में ही बिना खाता खोले आउट हो गए.
कुछ मौक़ों पर ख़राब फील्डिंग के बावजूद आधे मैच में बांग्लादेश दो विकेट खोकर 63 रन ही बना पाई थी. लेकिन जैसे ही आधा मैच गुज़रा, बांग्लादेश की टीम के स्कोर ने रफ़्तार पकड़ी.
शांतो ने 45 गेंदों ने अपना अर्धशतक पूरा दिया. इस टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की ओर से ये पहली हाफ सेंचुरी किसी बल्लेबाज़ ने लगाई थी.
2007 से हर टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अल हसन जब 23 रन पर थे, तब वो रन आउट होते-होते बचे. लेकिन पांच गेंद बाद ही अपना कैच थमा बैठे. 54 रनों की साझेदारी टूटी.

इमेज स्रोत, Getty Images
अपनी पारी के अंतिम पांच ओवर में बांग्लादेश ने 47 रन बनाए.
लक्ष्य को हासिल करने उतरी ज़िम्बॉब्वे टीम की ओर से विलियम्स ने सबसे ज़्यादा 64 रन बनाए.
10 ओवर में ज़िम्बॉब्वे की टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 64 रन था. मैच के अंतिम पांच ओवर में ज़िम्बॉब्वे की टीम को 56 रन चाहिए थे. लेकिन जैसे ही विलियम्स रन आउट हुए, ज़िम्बॉब्वे की आख़िरी उम्मीद भी ख़त्म हो गई.
ये उम्मीद नाटकीय अंदाज़ में दोनों टीमों के मैदान पर लौटने के बाद भी पूरी नहीं हुईं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












