दक्षिण अफ़्रीका से हारा भारत, अब पाकिस्तान का क्या होगा

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हैरिस राऊफ़ ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान वापसी करेगा.
रविवार को नीदरलैंड्स के साथ होने वाले मैच से पहले राऊफ़ ने कहा कि पाकिस्तान भले शुरुआती मैच हार चुका है लेकिन उसका अभियान ख़त्म हीं हुआ है.
भारत और जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम ने रविवार को नीदरलैंड्स को छह विकेट से हरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान टीम और उसके फैन्स की नज़र भारत और दक्षिण अफ़्रीका के मुक़ाबले पर थी.
भारत की जीत पाकिस्तान की उम्मीदों को मजबूत कर देती लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया.
रविवार को हुए मुक़ाबलों के पहले हैरिस राऊफ़ ने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप किसी भी टीम को कमतर नहीं आंक सकते. आपको हर टीम को गंभीरता से लेना होगा. हर टीम यहाँ जीतने आई है और आपको सभी टीमों के ख़िलाफ़ 100 प्रतिशत खेलना होगा. ज़िम्बॉब्वे ने हमसे अच्छा खेला और उसे जीत मिली.''
हैरिस राऊफ़ ने इस बात से सहमति जताई कि पाकिस्तान जैसा चाहता था, वैसा आग़ाज़ नहीं कर सका लेकिन दोनों मैचों में आख़िरी गेंद तक जीतने की कोशिश की है.
हैरिस राऊफ़ ने कहा, ''हम भी भी दुखी हैं. लेकिन हम अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं. अब भी हम वापसी कर सकते हैं. हमने अपनी ग़लतियों का विश्लेषण किया है. हम अपने खेल पर ध्यान लगा रहे हैं न कि हमारे बारे में बाहर क्या कहा जा रहा है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान का अब क्या होगा?
ग्रुप-2 के सुपर 12 मुक़ाबले में भारत और ज़िम्बाब्वे से शुरुआती दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की राह मुश्किल हो गई. भारत की दक्षिण अफ़्रीका से हार ने उसका रास्ता और मुश्किल कर दिया है.
ग्रुप दो में पाकिस्तान रविवार को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ हासिल दो अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. भारत को हराने के बाद दक्षिण अफ़्रीका के खाते में पांच अंक हैं और वो पहले नंबर पर है.
भारत चार अंक के साथ दूसरे और रविवार को जिम्बाब्वे को तीन रन से हराने वाली बांग्लादेश टीम चार अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. रन रेट में बांग्लादेश भारत से पीछे है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ज़िम्बाब्वे के खाते में तीन अंक है और वो भी पाकिस्तान से आगे हैं. पाकिस्तान को अगर सेमीफ़ाइनल में जगह बनानी है तो न केवल बाक़ी बचे दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि बाक़ी की टीमों की जीत हार पर भी निर्भर करेगा.
पाकिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीन नवंबर को खेलना है और बांग्लादेश के साथ छह नवंबर को.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की हार पाकिस्तान के लिए झटका क्यों?
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच रविवार को खेला गया मैच पाकिस्तान के लिए अहम था. पाकिस्तान के फैन्स चाहते थे कि भारत दक्षिण अफ़्रीका को हरा दे. ऐसा होता तो पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने का रास्ता बन सकता था.
लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की संभावना ना के बराबर मानी जा रही. भारत हराने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खाते में अब पाँच अंक हैं और भारत के खाते में हैं चार अंक. दक्षिण अफ़्रीका को अभी नीदरलैंड्स के साथ खेलना. अफ़्रीकी टीम की मौजूदा फॉर्म देखते हुए नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है.
दूसरी तरफ़ भारत भले ही दक्षिण अफ़्रीका से हार गया हो लेकिन ये माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश और ज़िम्बॉब्वे को हरा सकती है. भारत का रन रेट +0.844 है. रन रेट में भी सिर्फ़ दक्षिण अफ़्रीका ही भारत से आगे है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरी तरफ़ दक्षिण अफ़्रीका को ज़िम्बाब्वे पर पहले से ही बढ़त है क्योंकि उसका रन रेट +2.772 है. दक्षिण अफ़्रीका को यह बढ़त गुरुवार को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 104 रनों से जीत के कारण मिली है. अगर दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे बाक़ी के दो मैच जीत जाते हैं तो पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.
अगर पाकिस्तान बाक़ी के दो मैच जीत जाता है तो उसके खाते में छह अंक होंगे. तब भी उसे इंतज़ार करना होगा. उसे दूसरी टीमों की हार की उम्मीद लगानी होगी. भारत और दक्षिण अफ़्रीका अगले दो मैच हार जाएं, तभी पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने का रास्ता बन सकता है. बारिश भी पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका दे सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














