INDvsPAK: अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा क्या हुआ कि फंसा हुआ मैच भारत ने जीत लिया?

इमेज स्रोत, ANI
विराट कोहली के शानदार 82 रन के बूते भारत ने टी20 विश्वकप के अपने पहले मैच में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 4 विकेट से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए इस मुक़ाबले में एक वक़्त ऐसा लग रहा था कि ये भारत के हाथों से फिसल रहा है. लेकिन अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर जो कुछ हुआ उसने इस मैच को लगभग भारत की झोली में डाल दिया.
सोशल मीडिया साइट्स पर भी इस गेंद को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है.
न्यूज़ कॉर्प की डिजिटल एएफएल टीम के प्रमुख और कोच अल पैटन ने अंतिम ओवर की सभी छह गेंदों का ब्यौरा देते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर क्या हुआ था?
आखिरी ओवर मोहम्मद नवाज़ कर रहे थे, इसकी चौथी गेंद की चर्चा की वजह भी है.
इस गेंद पर विराट कोहली ने छक्का जड़ा लेकिन स्क्वायर लेग के अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. वजह बताई गई कि गेंद विराट के कमर से ऊपर थी.
अगर गेंदबाज़ के हाथ से निकली गेंद बल्लेबाज़ के कमर से ऊपर उसके पास पहुंचती है तो ऐसे में अंपायर उसे नो-बॉल करार देते हैं और अगली गेंद फ़्री हिट दी जाती है.
नवाज़ ने फिर से चौथी गेंद डाली जो वाइड हो गई, ऐसे में फ़्री हिट बरकरार रही और इसके बाद वो हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
जब नवाज़ ने नो और वाइड गेंदे डालने के बाद फिर से चौथी गेंद फेंकी तो इस पर विराट बोल्ड हो गए और गेंद स्टंप्स से टकराने के बाद थर्ड मैन की दिशा में चली गई. भारतीय खिलाड़ियों ने इस पर दौड़ कर तीन रन ले लिए.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अंपायर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उनसे बात भी की लेकिन अंपायरों ने निर्णय नहीं बदला.
इसे ही मैच का सबसे निर्णायक मोड़ बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं.
शोएब अख़्तर क्या बोले?
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने इस गेंद पर अंपायरों को नसीहत देते हुए लिखा, "अंपायर भाइयो, आज रात को इस पर सोचिएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "दुर्भाग्य. निश्चित तौर पर यह बहुत कांटे का मैच था. ऐसे रोमांचक मैच ही इन दोनों टीमों के मैच को दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता वाला मुक़ाबला बनाती है."
वहीं पाकिस्तान के एक प्रशंसक ने चौथी गेंद के बारे में ट्वीट किया, "यह गेंद कमर के ठीक ऊपर है पर कोहली क्रीज़ के बाहर हैं. यदि वे क्रीज़ के भीतर होते तो यह सही गेंद होती. चौंकाने वाली बात ये है कि अंपायर ने इसका रिव्यू नहीं किया."
आईसीसी को टैग करते हुए हुए उन्होंने लिखा, "आईसीसी ऐसी ग़लतियाँ कैसे कर सकती है. हमें जीतना चाहिए था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इन्होंने भी बाद में किए एक अन्य ट्वीट में चौथे तेज़ गेंदबाज़ को खिलाने की बात कही.
उन्होंने लिखा, "इस नो बॉल के होने या न होने के बाद भी हमें जीतना चाहिए था. यदि कप्तान बाबर आज़म अपने 2 स्पिनरों को 15वें ओवर से पहले गेंदबाज़ी नहीं करा पाते, तो उन्हें एक बल्लेबाज़ की जगह चौथे पेसर को खिलाना चाहिए. हम आज साफ़ तौर पर चूक गए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पाकिस्तान के एक अन्य प्रशंसक ने इस बहस को अलग रुख़ देते हुए लिखा, "नो बॉल थी या नहीं, यह बेकार की बहस है! हमने कई जगह ग़लतियाँ कीं. हमारे गेंदबाज़ टी20 मैचों के दो ख़तरनाक खिलाड़ियों यानी पंड्या और कोहली के बीच हुई 100 रन की साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे. भारत के चौथे बल्लेबाज़ को आउट करने के बाद हम बहुत सहज हो गए. इसे मानना होगा!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
पाकिस्तान के अब्बास अली ने अपने ट्वीट में लिखा, ''अंतिम ओवर की पहली गेंद पर नवाज़ ने पाकिस्तान को मैच जीता दिया. और दूसरी, तीसरी, चौथी गेंद पर वे यह मैच हार गए. 5वीं गेंद पर वे फिर जीते. अंतिम गेंद पर वे यह बड़ा मैच हार गए! कितना बढ़िया खेल रहा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
ट्विटर पर कई क्रिकेट प्रशंसक इस मैच में पाकिस्तान की ओर से केवल तीन गेंदबाज़ खिलाए जाने पर चिंता ज़ाहिर की है. कुछ लोगों ने तो इसे 'अपराध' तक क़रार दिया है.
पाकिस्तान के एक प्रशंसक ने अंतिम ओवर के बारे में लिखा, ''1 नो बॉल, 2 वाइड... क्रिमिनल... चौथे तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत है...''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7

इमेज स्रोत, Getty Images
मोहम्मद ज़ीशान आसिफ़ ने 20वां ओवर करने वाले स्पिनर मोहम्मद नवाज़ के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए लिखा, ''हमें नवाज़ से सहानुभूति महसूस हो रही है. उन्हें अंतिम ओवर करना था. हमारी टीम में चौथे पेसर की कमी थी, नहीं तो यह मैच इतना क़रीब कभी नहीं जा पाता.''
अंतिम ओवर की चौथी गेंद के बारे में भी उन्होंने लिखा, ''इसके अलावा वो 'नो बॉल' नहीं थी, जिसे पक्षपाती अंपायर ने दिया था.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
वहीं भारत के प्रशंसक इस मैच में मिली शानदार जीत का लुत्फ़ उठाते हुए देखे गए. जॉन नाम के एक प्रशंसक ने मैच में जीत मिलने के बाद मेलबर्न के मैदान का वीडियो शेयर किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सुनील गावस्कर का जश्न मनाते वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने इस पल को 'सोना' बताया है. (इसे आप भी क्लिक कर के ज़रूर देखिए)
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल में 'पाकिस्तान की हार' पर चुटकी लेते हुए लिखा, ''न इश्क़ में न प्यार में, जो मज़ा है .... की.... में.''
उन्होंने प्रशंसकों से दोनों खाली स्थान भरने को कहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज़ आर अश्विन की तारीफ़ करते हुए लिखा, ''जब आप जीत का जश्न मना रहे हैं, तब आप अश्विन के शांत रहकर गेंद को वाइड के रूप में छोड़ने और शॉट न खेलने पर भी सोचिएगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















