टी20 विश्व कप: शमी-कोहली के कमाल से ऑस्ट्रेलिया हैरान

वीडियो कैप्शन, टी20 विश्व कप: शमी-कोहली के कमाल से ऑस्ट्रेलिया हैरान

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 186 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (50) और केएल राहुल (57) ने अर्धशतक बनाकर टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां दिखाई.

यूँ तो ये अभ्यास मैच था, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ी जीत के लिए मैदान में पूरी ताक़त झोंकते नज़र आए. विराट कोहली भले ही बल्ले से ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हों, लेकिन मैदान पर उनकी फुर्ती को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कई बार तालियां बजाकर सराहा. मैच का सबसे ज़्यादा रोमांचक लम्हा बना आख़िरी ओवर. कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए मोहम्मद शमी को गेंद थमाई.

वीडियोः नवीन नेगी और देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)